Eduteria 7500 Mcq Practice Set-10
1. व्यायाम के दौरान मानव शरीर में पसीना आना निम्नलिखित में से किस एक प्रक्रिया को इंगित करता है?
(A) एन्थेल्पी
(C) कोशिकाशन
(B) होमियोस्टेसिस
(D) परासरण नियमन
(D) परासरण नियमन
2. शीत कोष्ठ भण्डारित फल अधिक समय तक चलते हैं, क्योकि: -
(A) इन पर सूरज की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है।
(B) पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ा दी जाती है।
(C) श्वसन की दर घटा दी जाती है।
(D) इनकी आर्द्रता बढ़ा दी जाती है।
(C) श्वसन की दर घटा दी जाती है।
3. कुछ समुद्रीय जन्तु एवं कीट अँधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते हैं, इस परिघटना को क्या कहते है?
(A) फॉस्फोरसेन्स
(B) बायोलुमिनेसिसेंस
(C) A + B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) बायोलुमिनेसिसेंस
4. पर्यावरण से सम्बन्धित निम्नलिखित सम्मेलनों पर विचार कीजिए-
कन्वेंशन लागू हुआ
1. बेसल कन्वेंशन वर्ष 1992 में
2. रॉटरडैम कन्वेंशन फरवरी 2004 में
3. स्टॉकहोम कन्वेंशन मई 2004 में
उपर्युक्त में से कौनसा/से जोड़ा सही सुमेलित है/है?
(A) केवल 2
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
5. वायु में उपस्थित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पीतल के रंग को खराब करने के लिए उत्तरदायी है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) कैडमियम
(B) थोरियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम
(A) कैडमियम
7. जल के किस अवस्था का तापक्रम सर्वाधिक होगा?
(A) सामान्य जल (द्रव) का
(B) बर्फ का
(C) वाष्प (भाप) का
(D) द्रव जल एवं बर्फ का
(C) वाष्प (भाप) का
8. किस विटामिन का निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
(A) विटामिन - A
(B) विटामिन - D
(C) विटामिन - K
(D) विटामिन - E
(A) विटामिन - A
9. 'एफ्ला' नामक विष निम्न में किससे बनता है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोवा
(C) कवक
10. एक व्यक्ति में तंत्रिका कोशिका की लंबाई कितनी होती है?
(A) 30 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 70 सेमी
(D) 100 सेमी
(D) 100 सेमी
11. निम्न में कौन-सा स्तनधारी वर्ग के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) चूहा
(B) छिपकली
(C) गिलहरी
(D) बिल्ली
(B) छिपकली
12. निम्न में कौन-सी हट्टी हथेली में पायी जाती है?
(A) मेटा कार्पल्स
(B) कार्पल्स
(C) रेडियो उलना
(D) A + C दोनों
(A) मेटा कार्पल्स
13. कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन तथा वसा का पूर्ण पाचन कहाँ होता है?
(A) अमाशय
(B) बड़ी आंत
(C) छोटी आंत
(D) ग्रासनली
(C) छोटी आंत
14. निम्नलिखित में से कौन-सा विस्फोटक नहीं है?
(A) ट्राइनाइट्रो टॉलूईन
(B) डाईनाइट्रो ग्लिसरीन
(C) साइक्लो ट्राइमेथिलीन ट्राई-नाइट्रैमीन
(D) नाइट्रो क्लोरोफार्म
(D) नाइट्रो क्लोरोफार्म
15. निम्न में से कौन-सा कोशिका का निर्जीव भाग है ?
(A) कोशिका भित्ति
(B) जीवद्रव्य
(C) राइबोसोम
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
(A) कोशिका भित्ति
16. भारतीय गणतंत्रों ने निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतीक मौर्य राजवंश से अपनाया है?
(A) कमल
(B) रथ का पहिया
(C) गुलाब
(D) सारनाथ की लाट
(D) सारनाथ की लाट
17. निम्नलिखित शासकों में से किसने उच्चाधिकारियों को भरण- पोषण के लिए भूमि अनुदान दिया?
(A) बिम्बिसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) हर्षवर्धन
(D) हर्षवर्धन
18. मौर्यकाल में प्रचलित विनिमय माध्यम कौन-सा था?
(A) गाय
(B) चूर्णि
(C) दिनार
(D) पण
(D) पण
19. अरब यात्री 'अल मसूदी' ने किस शासक के शानकाल में भारत की यात्रा की?
(A) मिहिर भोज प्रथम
(B) कृष्णदेव राय द्वितीय
(C) नागभट्ट प्रथम
(D) महिपाल प्रथम
(D) महिपाल प्रथम
20. पालों और प्रतिहारों के प्रशासन के संदर्भ में, 'उपरिका' शब्द का क्या तात्पर्य है ?
(A) सैन्य प्रमुख
(B) न्यायिक व्यवस्था का प्रमुख
(C) मुख्य राजस्व अधिकारी
(D) भुक्ति या प्रांत का प्रमुख
(D) भुक्ति या प्रांत का प्रमुख
21. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य कन्नौज के लिए हुए त्रिपक्षीय संघर्ष में शामिल थे?
1. चोल 2. पाल
3. राष्ट्रकूट 4. प्रतिहार
5. पांड्य
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1, 2 और 5
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 2, 3 और 5
(C) केवल 2, 3 और 4
22. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालानुक्रम है-
1. कुतुबमीनार का निर्माण
2. फिरोजशाह तुगलक की मृत्यु
3. भारत में पुर्तगालियों का आगमन
4. कृष्णदेव राय का शासनकाल
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 2, 3, 4, 1
(A) 1, 2, 3, 4
23. मध्यकालीन भारत के दौरान, 'फणम' शब्द का उल्लेख किया गया था-
(A) पहनावा
(B) पुजारी
(C) आभूषण
(D) सिक्के
(D) सिक्के
24. लॉर्ड मेयो के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. लॉर्ड मेयो भारत के पाँचवें वायसराय थे।
2. भारत में प्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो के शासनकाल में हुई थी।
3. इनकी मृत्यु 8 फरवरी, 1872 को पोर्ट ब्लेयर में हुई थी और इन्हें डबलिन में दफनाया गया।
4. लॉर्ड मेयो 1869 से 1872 के बीच 'भारत के गवर्नर जनरल थे।
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है। है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
25. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता असहयोग आन्दोलन से सहमत नहीं था और आन्दोलन के कारण कांग्रेस छोड़ दिया?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) विपिन चन्द्रपाल
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
Eduteria 7500 Mcq Questions | Eduteria 7500 Mcq Practice Set-10
26. सत्ता हस्तान्तरण के समय निम्नलिखित राज्यों में से किसमे कांग्रेस दल का पूर्ण विकसित संगठन था?
(A) हैदराबाद
(B) अवध
(C) मैसूर
(D) जूनागढ़
(C) मैसूर
27. पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया गया था?
(A) 1816 ई.
(B) 1818 ई.
(C) 1827 ई.
(D) 1858 ई.
(B) 1818 ई.
28. भारत में भवन वास्तु पर स्पष्ट फ्रेंच प्रभाव कहाँ परिलक्षित होता है?
(A) गोवा
(B) दमन
(C) पुदुचेरी
(D) लक्षद्वीप
(C) पुदुचेरी
29. भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इण्डियन पैनल कोड, सिविल प्रॉसीजर कोड और क्रिमिनल प्रॉसीजर कोड पारित किए गए ?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड कैनिंग
30. वह कौन सा कांग्रेस अध्यक्ष था, जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं की?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) जे० बी० कृपलानी
(D) सी राजगोपालाचारी
(A) अबुल कलाम आजाद
31. हमारे सौर मण्डल से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. सप्तऋषि बिग बियर तारामण्डल का हिस्सा बनाता है।
2. सप्तऋषि उरसा मेजर तारामण्डल का हिस्सा बनाता है।
3. क्षुद्रग्रह बेल्ट मंगल और पृथ्वी की कक्षाओं के मध्य स्थित है।
4. सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह सिरे (Cere) है।
दिए गए उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
32. 'सियाचिन हिमनद' कहाँ स्थित है?
(A) अक्साई चिन के पूर्व में
(B) लेह के पूर्व में
(C) गिलगिट के उत्तर में
(D) नुब्रा घाटी के उत्तर में
(D) नुब्रा घाटी के उत्तर में
33. पुराणों में किस नदी को मेकल पर्वत (मैकाल पर्वत) की कन्या 'मेकलसुता' कहा गया है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) गोदावरी
(D) बेतवा
(A) नर्मदा
34. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किन देशों से होकर गुजरती है?
(A) मालदीव, गैबॉन, ब्राजील
(B) सोमालिया, स्पेन, इण्डोनेशिया
(C) टोगो, कांगो, मालदीव
(D) मैक्सिको, भारत, केन्या
(A) मालदीव, गैबॉन, ब्राजील
35. भारत के संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत् संघ का यह कर्त्तव्य है कि वह-
(A) बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करना
(B) संघ की कार्यकारी शक्तियों को किसी भी राज्य में विस्तारित करने की अनुमति दें।
(C) घोषित करें कि किसी राज्य की विधायिका की शक्तियाँ संसद के अधिकार के तहत् या उसके अधीन प्रयोग की जा सकती हैं।
(D) संसद को अनुसूचित जातियों या अनुसूचित जनजातियों की सूची में किसी जाति. मूलवंश या जनजाति को शामिल करने या बाहर करने की अनुमति दें।
(A) बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करना
36. राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति क्या नहीं करता है ?
(A) राज्यसभा का सभापतित्व
(B) राज्यसभा का सत्रावसान
(C) लोकसभा व राष्ट्रपति के समक्ष राज्यसभा का प्रवक्ता
(D) राज्यसभा के सदस्यों के विशेषाधिकारों का संरक्षण
(C) लोकसभा व राष्ट्रपति के समक्ष राज्यसभा का प्रवक्ता
37. किसी संवैधानिक सरकार के दो आधारभूत मूल्य क्या होते हैं ?
(A) स्थिरता और स्वतंत्रता
(B) स्वतंत्रता और समानता
(C) समानता और बन्धुत्व
(D) स्थिरता और न्याय
(A) स्थिरता और स्वतंत्रता
38. निम्नलिखित में से किस गुण से यह निर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है ?
(A) संविधान लिखित और अनम्य है
(B) न्यायपालिका स्वतंत्र हैं।
(C) अवशिष्ट शक्तियों का केंन्द्र में निहित होना
(D) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण
(D) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण
39. राष्ट्रपति किसकी अनुशंसा पर लोकसभा भंग कर सकता है ?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) संसद
(C) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(D) प्रधानमंत्री
(C) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
40. लोकसभा के सचिवालय का नियंत्रण प्रत्यक्षः रहता है ?
(A) केन्द्रीय गृह मन्त्रालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) संसदीय मामलों के मंत्रालय
(C) लोकसभा अध्यक्ष
41. NISAR मिशन 'इसरो तथा किसके मध्य की संयुक्त परियोजना है?
(A) DRDO
(B) JAXA
(C) NASA
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) NASA
42. "The Golden Years" पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) आशीष कुंद्रा
(B) शांतनु गुप्ता
(C) जयदीप मुखर्जी
(D) रस्किन बाँड
(D) रस्किन बाँड
43. उस्ताद आमिर खान किस घराने से संबंधित है?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) लखनऊ
(D) भोपाल
(B) इंदौर
44. व्यवस्था विश्लेषण सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?
(A) डेविड ईस्टन
(B) ग्रेब्रियल आमंड
(C) राबर्ट डाल
(D) कैटलिन
(A) डेविड ईस्टन
45. तापू लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(A) गोवा
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा
(B) अरुणाचल प्रदेश
46. फल्गु नदी पर बने देश के सबसे लंबे रबर डैम (गयाजी) की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 441 मीटर
(B) 551 मीटर
(C) 562 मीटर
(D) 469 मीटर
(A) 441 मीटर
47. निम्नलिखित में कौन-सा कारण ब्रिटिश शासन द्वारा भारतीय हस्तशिल्प उद्योगों के विनाश का परिणाम नहीं था ?
(A) निर्जलीकरण तथा शहर एवं नगरों का विनाश
(B) बेरोजगारी की संख्या में वृद्धि हुई
(C) कृषि पर दबाव बढ़ा
(D) आत्मनिर्भर ग्रामीण आर्थिक व्यवस्थाएँ
(D) आत्मनिर्भर ग्रामीण आर्थिक व्यवस्थाएँ
48. संघीय बजट में राजकोषीय घाटे का अर्थ है:-
(A) बजट घाटे और आन्तरिक तथा बाह्म ऋणदान में निवल वृद्धि का योग
(B) चालू व्यय और चालू राजस्व का योग
(C) मौद्रीकृत घाटे और बजट घाटे का योग
(D) भारतीय रिजर्व बैंक से संघ सरकार द्वारा किये गए ऋणदान में हुई निवल वृद्धि
(A) बजट घाटे और आन्तरिक तथा बाह्म ऋणदान में निवल वृद्धि का योग
49. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-निम्नीकरणीय (बायोडिग्रेडेबल) प्रदूषक नहीं है?
(A) कागज
(B) भोजन एवं पादप अपशिष्ट
(C) कीटनाशक
(D) काष्ठ एवं सेलूलोज
(C) कीटनाशक
50. पारिस्थितिकी तन्त्र में ऊर्जा का प्रवाह निम्न से उच्च पोषण स्तर पर जाने से कम होता है, इसे निम्नलिखित द्वारा समझा जा सकता है-
(A) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के प्रथम नियम द्वारा
(B) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के द्वितीय नियम द्वारा
(C) न्यूटन के द्वितीय नियम द्वारा
(D) न्यूटन के तृतीय नियम द्वारा
(B) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के द्वितीय नियम द्वारा
स्मरणीय तथ्य:-
ऋग्वेदयह सबसे प्राचीन वेद है। इस वेद के ऋचाओं को पढ़ने वाले को होतृ कहा जाता है। इस वेद के तीसरे मंडल में गायत्री मंत्र का उल्लेख है। इस वेद के नौवे मंडल में सोम देवता का उल्लेख है। इस वेद के दसवें मंडल में चार वर्ण (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र) का उल्लेख है। इस वेद में इंद्र के लिए 250 एवं अग्नि के लिए 200 ऋचाओं की रचना की गई है। गोत्र शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख इस वेद में किया गया है। इस वेद में गाय के लिए अघन्य शब्द का प्रयोग किया गया है।
यजुर्वेदइसके ऋचाओं को पढ़ने वाले को अध्वर्यु कहा जाता है। यज्ञों के नियमों एवं विधि-विधानों का संकलन मिलता है। इस वेद में बलिदान विधि का भी उल्लेख है। यह गद्य एवं पद्य दोनों में है।
सामवेदइसके ऋचाओं को पढ़ने वाले को उद्रातृ कहा जाता है। इस वेद को भारतीय संगीत का जनक कहा जाता है।
अथर्ववेदइसी वेद में सर्वप्रथम औषधी का उल्लेख मिलता है। इसमें सभा एवं समिति को प्रजापति की पुत्रियाँ कहा गया है।
नोट:-सबसे प्राचीन वेद ऋग्वेद एवं सबसे बाद का वेद अथर्ववेद है। यजुर्वेद तथा सामवेद में किसी भी विशिष्ट ऐतिहासिक घटना का वर्णन नहीं मिलता है। वेदों की संख्या- 4 वेदांग की संख्या- 6 पुराणों की संख्या- 18 उपनिषदों की संख्या- 108 |