BSSC Inter Level Previous Year Question Paper | BSSC Previous Year Gk

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper | BSSC Previous Year Gk 


आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए Most Important MCQ Gk Questions जो कि Previous Year में पूछे जा चुके हैं।


BSSC Previous Year Gk Question Paper



बिहार एस. एस. सी. संयुक्त स्नातक स्तर (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा - 24/12/2022 (प्रथम पाली)

1. समान वायुदाब वाले स्थलों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहा जाता है?
A. समवर्षा रेखा 
B. समलवण रेखा 
C. समताप रेखा 
D. समदाब रेखा

D. समदाब रेखा

2. उसे मॉडल का नाम बताइए जिस पर भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना आधारित है?
A. महाल नोबिस मॉडल 
B. कालडोर मॉडल 
C. सोली मॉडल 
D. हैरॉड-डोमर मॉडल

A. महाल नोबिस मॉडल

3.. स्तनधारियों में लिंग क्रोमेटिन या बार बॉडी होते हैं, उसका उदाहरण है-
(A) यूक्रोमेटिंन
(B) वैकल्पिक हेटेरोक्रोमेटिन
(C) आयोजन हेटेरोक्रोमेटिन
(D) सेन्ट्रोमेरिक हेटेरोक्रोमेटिन

B) वैकल्पिक हेटेरोक्रोमेटिन

4. कोरिओलिस बल तथा दाब प्रवणता बलों में संतुलन से उत्पन्न समदाब रेखाओं के समानांतर पवने हैं-
(A) भूविक्षेपी पवन
(B) स्थानीय पवन
(C) मानसून पवन
(D) भूमंडलीय पवन

(A) भूविक्षेपी पवन

5. बंगाल में पागलपंथी आन्दोलन का संस्थापक नेता कौन था ?
(A) वीर सिंह
(B) तीरत
(C) कान्हू
(D) करमशाह

(D) करमशाह

6. भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्थलीय सीमा को कितने देश स्पर्श कर रहे हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4

(C) 7

7. चीन की राष्ट्रीय भाषा क्या है ?
(A) ज्योखा
(B) लाखा
(C) तिब्बती
(D) मंडारिन

D) मंडारिन

8. निम्नलिखित में से बिहार का कौन-सा जिला फलों का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) नालंदा
(B) रोहतास
(C) भागलपुर
(D) मुजफ्फरपुर

D) मुजफ्फरपुर

9. उत्तरी गोलार्द्ध में प्रतिचक्रवात में पवन संचरण की दिशा होती है ।
(A) घड़ी की सूई के विपरीत
(B) समदाब रेखाओं के समानांतर
(C) कोई संचरण नहीं
(D) घड़ी की सूई के अनुदिश

(D) घड़ी की सूई के अनुदिश

10. इन्टरनेशनल बुकर प्राइज-2022 किसके द्वारा जीता गया ?
(A) ब्रांडन टेलर
(B) गीतांजलि श्री
(C) डगलस स्टूअर्ट
(D) जॉर्ज साउन्डर्स

(B) गीतांजलि श्री

11.वुड्स डिस्पैच किससे संबंधित है?
A. शिक्षा सुधार 
B. पुलिस सुधार 
C. प्रशासनिक सुधार 
D. सामाजिक सुधार

A. शिक्षा सुधार

12. 2024 का ओलंपिक कहां आयोजित होगा?
A. बीजिंग 
B. लंदन 
C. पेरिस 
D. टोक्यो

C. पेरिस

13. किस तत्व तक अष्टक का नियम लागू पाया गया ?
(A) कैल्सियम
(B) कोबाल्ट
(C) पोटैशियम
(D) ऑक्सीजन

(A) कैल्सियम

14. प्रथम संशोधन अधिनियम, 1951 में-
(A) आठवीं अनुसूची में कुछ अधिनियमों को बढ़ोतरी की गई ।
(B) नौवीं अनुसूची को जोड़ा गया ।
(C) संघीय सूची में नवीन विषयों को शामिल किया गया 
(D) लोकसभा में प्रतिनिधित्व के अनुपात को पुनःनिर्धारित किया गया ।

(B) नौवीं अनुसूची को जोड़ा गया ।

15. जल के पोषक समृद्धि द्वारा झील का प्राकृतिक काल-प्रभावन (एजिंग) दर्शाने की क्रिया को कहते हैं-
(A) सुपोषण
(B) अपघटन
(C) अपचयन
(D) जेव आवर्धन

(A) सुपोषण

16. राज्यपाल एवं मंत्रिपरिषद् के बीच संवाद के प्रमुख तंत्र के रूप में मुख्यमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख है-
(A) अनुच्छेद-165 में
(B) अनुच्छेद-166 में
(C) अनुच्छेद-167 में
(D) अनुच्छेद-164 में

(C) अनुच्छेद-167 में

17. भारत के संविधान में दसवीं अनुसूची को कब जोड़ा गया ?
(A) 1985 में 51वें संशोधन के द्वारा
(B) 1985 में 52वें संशोधन के द्वारा
(C) 1975 में 51वें संशोधन के द्वारा
(D) 1975 में 52वें संशोधन के द्वारा

(B) 1985 में 52वें संशोधन के द्वारा

18. रोग श्लीपद (एलीफैंटीएसिस) का कारक है
(A) ऍटअमीबा
(B) एस्कैरिस
(C) प्लाज्मोडियम
(D) कुचेरेरिया

(D) कुचेरेरिया

19. बांग्लादेश सरकार को मान्यता प्रदान करने वाला प्रथम देश था-
(A) पाकिस्तान
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत

(D) भारत

20. हमारे शरीर की दैनिक लय (24 घंटे) के नियमन का एक महत्वपूर्ण कार्य कौन-सा हॉर्मोन करता है और स्रावण किस ग्रंथि से होता है ?
(A) सोमेटोस्टेटिन, हाइपोथेलेमस
(B) प्रोलेक्टिन, पिनियल ग्रंथि
(C) मिलेटोनिन, पिनियल ग्रधिक
(D) वेसोप्रसिन, एड्रीनल ग्रंथि

(C) मिलेटोनिन, पिनियल ग्रधिक

21. प्रकाश के अवयवी वर्णों में विभाजन को कहते हैं- 
(A) अपवर्तन
(B) विचलन
(C) विक्षेपण
(D) परावर्तन

(C) विक्षेपण

22. निम्नलिखित में से किस शब्द को ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा चिल्ड्रेन वर्ड ऑफ द ईयर 2021 घोषित किया गया है ?
(A) वैक्सीन
(B) एन्गजाइटी
(C) परसीयरेन्स
(D) वैक्स

(B) एन्गजाइटी

23. पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकार तथा उत्तरदायित्व का प्रावधान किया गया है-
(A) अनुच्छेद-243 ङ में
(B) अनुच्छेद-243 च में
(C) अनुच्छेद-243 छ में
(D) अनुच्छेद-243 घ में

(C) अनुच्छेद-243 छ में

24. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र देश के परिवहन के सकल मूल्यवर्धन में सर्वाधिक योगदान करता है ?
(C) जल परिवहन
(D) रेलवे
(A) सड़क परिवहन
(B) वायु परिवहन

(C) जल परिवहन

25. म्यांमार का पुराना नाम क्या था?
(A) बर्मा
(B) स्याम
(C) मांगी
(D) आंगोरा

(A) बर्मा

26. अवतल दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के व्यास (D) एवं उसकी फोकस दूरी (f) में सम्बन्ध है-
(A) D=2f
(B) D=4f
(C) D=3f
(D) D=f

(B) D=4f

27.  ...............का सबसे अच्छा उदाहरण मध्य- अटलांटिक कटक है ।
(A) अपसारी सीमा
(B) रूपांतरण सीमा
(C) वलन
(D) अभिसारी सीमा

(A) अपसारी सीमा

28. 'ऋषि सुनक' नए प्रधानमंत्री हैं:- 
A. ऑस्ट्रेलिया के
B. इटली के
C. यूके के
D. कनाडा के

C. यूके के

29. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय है?
(A) ग्रेफाइट
(B) काँच
(C) साधारण नमक
(D) हीरा

(B) काँच

30. पुस्तक 'अनफिनिश्ड : ए मेमोआर' की लेखिका कौन हैं ?
(A) केटरीना कैफ
(B) अनुष्का शर्मा
(C) प्रियंका चोपड़ा जोनस
(D) दीपिका पादुकोन

(C) प्रियंका चोपड़ा जोनस

31. कजाखस्तान की राजधानी क्या है?
A. येरेवन 
B. बाकू 
C. अस्ताना 
D. अबूजा 

C. अस्ताना

32. भारत में मिड-डे मील योजना कब प्रारम्भ की गई ?
(A) 15 अगस्त, 1995
(B) 2 अक्टूबर, 1993
(C) 2 अक्टूबर, 1995
(D) 15 अगस्त, 1993

(A) 15 अगस्त, 1995

33. निम्न में से किस कहवा की किस्म का उत्पादन भारत में सबसे अधिक होता है ?
(A) अरेबिका
(B) लिबेरिका
(C) ब्राजीलियन
(D) रोबस्टा

(A) अरेबिका

34. भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है-
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) गिर राष्ट्रीय उद्यान

(B) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

35. पद्म विभूषण विजेता "प्रभा अत्रे" निम्नलिखित में से किससे जुड़ी हैं ?
(A) बाँसुरी
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) वीणा
(D) सरोद

(B) शास्त्रीय संगीत

36. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह द्वितीय
(C) जहाँदारशाह
(D) शाहजहाँ

(A) औरंगजेब

37. यदि किसी फलक की किसी अनुप्रस्थ काट में से समय में प्रवाहित नेट आवेश Q है, तो इस में से प्रवाहित विद्युत धारा है-
(A) I=t/Q
(B) I = Q/t
(C) I-Q³t
(D) I-Qt

(B) I = Q/t

38. यूनेस्को द्वारा घोषित 'अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 12 फरवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 8 फरवरी
(D) 21 फरवरी

(D) 21 फरवरी

39. अमीत सहाई को के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए माइकल एण्ड शीला हेल्ड पुरस्कार 2022 प्राप्त हुआ ।
(A) अर्थशास्त्र
(B) कम्प्यूटर विज्ञान
(C) अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
(D) इतिहास

(B) कम्प्यूटर विज्ञान

40. 'दोहा' राजधानी है-
(A) सीरिया की
(C) ओमान की
(B) तुर्की की
(D) कतर की

(D) कतर की

41. 'सहायक-एन जी' (SAHAYAK-NG) सम्बंधित है-
(A) रक्षा प्रौद्योगिकी से
(B) संचार प्रौद्योगिकी से
(C) कोविड प्रबन्धन से
(D) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से

(A) रक्षा प्रौद्योगिकी से

42. निम्नलिखित में से कपास के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत में छोटे रेशे वाली कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है ।
(B) भारत में गुजरात राज्य प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में से एक है।
(C) कपास की खेती के लिये 50-100 सेमी वर्षा आदर्श रहती है ।
(D) इसकी पैदावार उपोष्ण एवं ऊष्णकटिबंधीय जलवायु प्रदेशों में होती है ।

(A) भारत में छोटे रेशे वाली कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है ।

43. निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य राष्ट्र के पर्यटन विकास के लिये आध्यात्मिक केन्द्र सृजित करना है ?
(A) प्रसाद (PRASAD)
(B) उड़ान (Udaan)
(C) उदय (UDAY)
(D) हृदय (HRIDAY)

(A) प्रसाद (PRASAD)

44. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल (NHP) को समय-समय पर प्रकाशित करता है ?
(A) केन्द्रीय स्वास्थ्य खुफिया ब्यूरो
(B) जनसंख्या विज्ञान का अंतर्राष्ट्रीय संस्थान
(C) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का राष्ट्रीय संस्थान

A) केन्द्रीय स्वास्थ्य खुफिया ब्यूरो

45. जनवरी 2022 में किस टाईगर रिजर्व ने T×2 पुरस्कार जीता, जिसके 2010 के बाद से बाघों की संख्या दोगुनी होकर 80 हो गई ?
(A) सत्यमंगलम टाईगर रिजर्व
(B) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
(C) कान्हा टाइगर रिजर्व
(D) बांदीपुर टाइगर रिजर्व

A) सत्यमंगलम टाईगर रिजर्व

46. निम्न में से कौन-सा देश बिम्सटेक का सदस्य नहीं है?
(A) म्यांमार
(B) थाईलैण्ड
(C) नेपाल
(D) मालदीव

D) मालदीव

47. 1932 में 'अखिल भारतीय हरिजन संघ' की स्थापना किसने को ?
(A) श्री नारायण गुरु
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बी. आर. अम्बेडकर

B) महात्मा गाँधी

48. कणों के बीच आकर्षण बलों के बढ़ते क्रम में निम्नलिखित पदार्थों को व्यवस्थित करें ।
(A) शर्करा <दूध< हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन <शर्करा< दूध
(C) शर्करा < हाइड्रोजन < दूध
(D) हाइड्रोजन< दूध< शर्करा

D) हाइड्रोजन< दूध <शर्करा

49. भारत सरकार के किस कार्यक्रम का उद्देश्य चिह्नित क्षेत्रों में समग्र दृष्टिकोण को अपनाते हुए प्रौद्योगिकियों को विकसित करना और एकीकृत करना है ?
(A) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(B) उड़ान
(C) हस्तशिल्प प्रशिक्षण योजना
(D) प्रौद्योगिकी विकास कार्यक्रम

(D) प्रौद्योगिकी विकास कार्यक्रम

50. न्गुल्ट्रम मुद्रा है:- 
(A) कजाखस्तान की 
(B) म्यांमार की
(C) भूटान की 
(D) दक्षिण कोरिया को 

(C) भूटान की

51. भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की मात्रा का कितना प्रतिशत नौ परिवहन के द्वारा होता है ?
(A) 80%
(B) 95%
(C) 65%
(D) 90%

B) 95%

52. भारत का सबसे ऊँचा रेलवे पुल किस नदी पर बना हैं ?
(A) चिनाब
(B) सतलज
(C) झेलम
(D) रावी

(A) चिनाब

53. भारत का सबसे बड़ा रबर बाँध कौन-सी नदी पर बना है ?
(A) सोन
(B) दुर्गावती
(C) गण्डक
(D) फल्गु

(D) फल्गु

54. महारानी एलिजावेध द्वितीय जिनका हाल ही में निधन हुआ, ने कितने वर्षों तक शासन किया ?
(A) 60
(C) 70
(B) 65
(D) 55

(C) 70

55. 'पेटूआघाट' मत्स्य गोदीवाड़ा के रूप में विकसित किया गया है। यह स्थित है-
(A) पश्चिमी बंगाल में
(B) तमिलनाडु में
(C) केरल में
(D) अण्डमान व निकोबार में

A) पश्चिमी बंगाल में

56. बॉक्सर विद्रोह सम्बन्धित था-
(A) श्रीलंका से
(B) चीन से
(C) बांग्लादेश से
(D) पाकिस्तान से

(B) चीन से

57. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) आचार्य नरेन्द्र देव
(D) स्वामी सहजानंद सरस्वती

(C) आचार्य नरेन्द्र देव

58. अपच में उपचार के लिए निम्न में से किस प्रकार की दवाओं का उपयोग किया जाता है ?
(A) दर्दनाशक
(B) अम्लत्वनाशक
(C) रोगाणुरोधक
(D) प्रतिजैविक

(B) अम्लत्वनाशक

59. नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) सूर्य बहादुर थापा
(B) गिरिजा प्रसाद कोईराला
(C) पुष्प कमल दहल
(D) विश्वेश्वर प्रसाद कोईराला

(D) विश्वेश्वर प्रसाद कोईराला

60. पश्चिमी पाकिस्तान के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली पूर्वी पाकिस्तान की सशस्त्र सेना का नाम क्या था ?
(A) मुक्तिवाहिनी
(B) मुक्तिसेना
(C) बंगाल सशस्त्र बल
(D) बंगाल राष्ट्रीय सेना

A) मुक्तिवाहिनी

61. संगम साहित्य में 'व्यापारी वर्ग' को कहा जाता था-
(A) वेनिगर
(B) पुलैयन
(C) वर्मन
(D) वेल्लार

(A) वेनिगर

62. सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में कब जोड़ा गया ?
(A) 1962
(B) 1967
(C) 1969
(D) 1960

B) 1967

63. सैन्धव लिपि की लेखन दिशा कौन-सी है ?
(A) बायें से दाहिने
(B) खड़ी रेखा
(C) क्षैतिज रेखा
(D) दाहिने से बायें

(D) दाहिने से बायें


ये सभी प्रश्नों का Online Test के लिए यहां क्लिक करें👉 Click Here



Related posts:-


बिहार एस एस सी संयुक्त स्नातक स्तर (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा - 05/03/2023 (पुनर्परीक्षा)



Leave a Comment