BSSC Inter Level Previous Year Question Paper | BSSC Previous Year Gk Questions In Hindi

Hello Friends,

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए Most Important MCQ Gk Questions जो कि Previous Year में पूछे जा चुके हैं।


BSSC Previous Year Gk Question Paper



बिहार एस एस सी संयुक्त स्नातक स्तर (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा - 05/03/2023 (पुनर्परीक्षा)

1. 36 वें राष्ट्रीय खेल(2022) कहाँ हुआ था ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

2. फैजाबाद से 1857 के क्रांति के नेता कौन थे ?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) बेगम हजरत महल
(C) नाना साहेब
(D) मौलवी अहमदुल्लाह

(D) मौलवी अहमदुल्लाह

3. घनत्व का SI मात्रक क्या होता है ?
(A) kg/m
(B) kg/m³
(C) g/m³
(D) kg m/s

(B) kg/m³

4. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुआ था ?
(A) 1926
(B) 1936
(C) 1923
(D) 1929

(B) 1936

5. विंग्स ऑफ फायर के लेखक कौन थे ?
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) शशि थरूर
(C) प्रणव मुखर्जी
(D) चेतन भगत

(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

6. Bomb Cyclone (बम चक्रवात) कहाँ आया था ?
(A) बंगलादेश
(B) अमेरिका
(C) इंडोनेशिया
(D) चीन

(B) अमेरिका
दिसंबर 2022 में (Bomb Cyclone)बम चक्रवात अमेरिका में आया था जहां यह चक्रवात काफी तबाही मचाई थी

rn

7. National Agriculture Innovative Project कब आया था ।
(A) जुलाई 2005
(B) जून 2006
(C) जुलाई 2006
(D) जनवरी 2004

(C) जुलाई 2006

8. इथियोपिया की राजधानी कहाँ है ?
(A) अदिस अबाबा
(B) अक्रा
(C) नैरोबी
(D) काहिरा

(A) अदिस अबाबा

9. फिरोज शाह तुगलक की आत्मकथा क्या थी ?
(A) किताब-उल-हिन्द
(B) तबकात-ए-नासिरी
(C) फुतुहत-ए-फिरोजशाही
(D) खजैनुल फतह

(C) फुतुहत-ए-फिरोजशाही

10. सुमित नागल किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) वॉस्केटबॉल
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल

(B) टेनिस
सुमित नागल टेनिस खिलाड़ी से संबंधित एक भारतीय खिलाड़ी है।

11. "वाणी जयराम" को भारत का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार कौन सा मिला?
(A) पद्म श्री
(B) भारत रत्न
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म भूषण

(D) पद्म भूषण

12. हिन्दी भाषा के विकास से संबंधित अनुच्छेद कौन-सा है ?
(A) अनुच्छेद 342
(B) अनुच्छेद 351
(C) अनुच्छेद 343
(D) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 351

13. मौर्यकालीन अभिलेख की लिपि क्या थी ?
(A) देवनागरी
(B) तमिल
(C) ब्राह्मी
(D) शारदा

(C) ब्राह्मी

14. पानी में स्थाई कठोरता सोडियम के किस यौगिक से दूर की जाती है ?
(A) Na₂CO₃
(B) NaHCO₃
(C) NaCI
(D) NaOH

(A) Na₂CO₃
पानी में स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए सोडियम कार्बोनेट का प्रयोग किया जाता है। सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र Na₂CO₃ है।

15. लोदी वंश के संस्थापक कौन थे ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) दौलत खाँ लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

(A) बहलोल लोदी
लोदी वंश के संस्थापक बहलोल लोदी था। वह 1451 में दिल्ली की गद्दी पर बैठा था

16. Flaming left hand Rule में अंगूठा किसे दर्शाता है ?
(A) आवेश के प्रवाह की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) विद्युत धारा की दिशा
(D) बल की दिशा

(D) बल की दिशा

17. बुद्ध चरित्र के लेखक कौन हैं ?
(A) नागार्जुन
(B) अश्वघोष
(C) अलारकलाम
(D) पाणिनी

(B) अश्वघोष

18. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) देहरादून

(C) लखनऊ
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में स्थित है ।

19. 'कीव' किसकी राजधानी है ?
(A) रूस
(B) नॉर्वे
(C) हंगरी
(D) यूक्रेन

(D) यूक्रेन

20. अंतर्राष्ट्रीय मार्स आइस-मैपिंग मिशन(I- MIM) किसका हैं?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) CSS
(D) BNSC

(A) NASA

21. बंगाली भाषा की लिपि क्या होती है ?
(A) नागरी
(B) नस्तालीक
(C) गुरूमुखी
(D) कुटिल

(A) नागरी

22. आवर्त सारणी में बायें से दायें जाने पर विद्युत धनात्मकता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) घटता है ।
(B) बढ़ता है ।
(C) अपरिवर्तित रहता है ।
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है ।

(A) घटता है ।

23. निचली बर्मा को भारत में किसके काल में विलय किया गया था ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड हाडिंग

(C) लॉर्ड डलहौजी
निचली बर्मा को भारत में 1852 में लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में विलय कर लिया गया था।

24. BaCl₂ + NaSO₄→ BaSO₄ + 2NaCl में कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन अभिक्रिया
rB) संयोजन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया

25. गाँधी जी किस आंदोलन से नहीं जुड़े थे ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) चंपारण आंदोलन
(D) खिलाफत आंदोलन

(A) स्वदेशी आंदोलन
स्वदेशी आंदोलन 1905 में लॉर्ड कर्जन के बंगाल प्रांत के विभाजन के विरोध में शुरू हुआ था, जो 1911 तक चला था।

26. मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया ।
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) कनाडा

(B) रूस

27. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(A) एन. वी. रमण
(B) उदय यू ललित
(C) डी. वाई. चंद्रचूड़
(D) शरद अरविंद बोबडे

(C) डी. वाई. चंद्रचूड़

28. राष्ट्रपति के महाभियोग के आरोप पत्र पर कितने लोगों का हस्ताक्षर होता है ?
(A) एक-तिहाई सदस्य
B) दो-तिहाई सदस्य
(C) एक-चौथाई सदस्य
(D) दो-चौथाई सदस्य

(C) एक-चौथाई सदस्य

29. राज्य सभा में सभापति और उपसभापति के अनुपस्थित होने पर सदन की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) स्पीकर
(B) डिप्टी स्पीकर
(C) संसदीय कार्य मंत्री
(D) उपसभापति पैनल का सदस्य

(D) उपसभापति पैनल का सदस्य

30. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी ?
(A) कृषि
(B) तीव्र औद्योगिकरण
(C) गरीबी उन्मूलन
(D) आर्थिक उदारीकरण

(A) कृषि
प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951- 56) कृषि पर आधारित थी।

31. अधिकांश प्राचीन बौद्ध ग्रंथ की भाषा क्या थी?
(A) संस्कृत

(B) मागधी
(C) पाली
(D) प्राकृत

(C) पाली

32. 'शाति की मूर्ति' कहाँ स्थापित की गई है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) तेलंगाना
(D) आंध्र प्रदेश

(B) राजस्थान

33. राजतंत्र के बाद नेपाल में किस तरह की शासन अपनाई गई थी ?
(A) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(B) अध्यक्षात्मक शासन
(C) समाजवादी शासन
(D) लोकतांत्रिक गणराज्य

(D) लोकतांत्रिक गणराज्य

34. समूह 13 का तत्व किस तरह का आक्साइड बनाएगा ?
(A) MO₂
(B) M₂O
(C) MO
(D) M₂O₃

(D) M₂O₃
समूह 13 के तत्वों के संयोजकता 3 है। अतः समूह 13 के तत्व M₂O₃ ऑक्साइड का निर्माण करेंगे

35. लेगोंग नृत्य कहाँ से संबंधित है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) इराक
(C) ब्राजील
(D) मिस्र

(A) इंडोनेशिया

36. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति मौलिक अधिकारों के हनन पर न्यायालय जाने से रोक सकता है ?
(A) अनुच्छेद 359
(B) अनुच्छेद 358
(C) अनुच्छेद 352
(D) अनुच्छेद 365

(A) अनुच्छेद 359

37. 73 वां संविधान संशोधन कब हुआ था ?
(A) 1993
(B) 1991
(C) 1990
(D) 1992

(D) 1992

38. तारें टीमटिमाते हैं-
(A) प्रकाश के परावर्तन द्वारा
(B) प्रकाश के अपवर्तन के द्वारा
(C) प्रकाश के वर्णविक्षेपन द्वारा
(D) प्रकाश के प्रकीर्णण द्वारा

(A) प्रकाश के परावर्तन द्वारा

39. दीपोर झील कहाँ स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मणिपुर

(C) असम

40. एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) आयरन
(C) कैल्सियम
(B) आयोडिन
(D) पोटैशियम

(A) आयरन

41. निम्न में से किस राष्ट्रीय उद्यान का युग्म गलत है?
(A) कान्हा - मंडला
(B) इंद्रावती - दातेवाड़ा
(C) बांधवगढ़ - उमरिया
(D) कूनो - छिंदवाड़ा

(D) कूनो - छिंदवाड़ा     [कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर (मध्यप्रदेश) में स्थित है।]

42. भारत शासन अधिनियम 1919 में क्या शामिल था ?
(A) संघीय राज्य की व्यवस्था
(B) द्विसदनीय विधान मंडल
(C) प्रांतों में द्वैध शासन
(D) केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली का आरंभ

(C) प्रांतों में द्वैध शासन

43. निम्नलिखित में से कौन पार्थिव ग्रह हैं ?
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) अरूण

(A) मंगल

44. नेहरू रिपोर्ट 1928 की मांगे क्या थी ?
(A) पूर्ण स्वराज्य
(B) डोमिनियन राज्य और प्रांतीय स्वायत्तता
(C) पृथक निर्वाचक मंडल
(D) केंद्र और प्रांत दोनों में द्वैध शासन

(B) डोमिनियन राज्य और प्रांतीय स्वायत्तता

45. उस अक्षर संयोजन का चयन करें, जिसे दी गई अक्षर श्रेणी के रिक्त स्थान में क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी।
rna_ _bcde_ _abbcd_ _aabb_ _ee

(A) abeaeecd
(B) aeecdbea
(C) aeaebecd
(D) abecdeae

(A) abeaeecd

46. आयकर की सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है ?
(A) 5 लाख
(B) 6 लाख
(C) 7 लाख
(D) 3 लाख

(C) 7 लाख

47. इनमे से कौन बहिर्भेदी आग्नेय चट्टान है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) बेसाल्ट
(C) क्वार्ट्जाइट
(D) संगमरमर

(B) बेसाल्ट

48. चाय के निर्यात में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

(B) दूसरा

49. बालिकाओं की शिक्षा और कल्याण से संबंधित योजना कौन-सी है ?
(A) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(B) सौभाग्य योजना
(C) जन धन योजना
(D) स्टैण्ड अप इंडिया

(A) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

50. मानव विकास सूचकांक 2021 - 22 में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) 131वां
(B) 133वां
(C) 121वां
(D) 132वां

(D) 132वां

51. चंदन की लकड़ी भारत के किस राज्य में पाए जाते हैं?
(A) आंध्र प्रदेश और केरल
(B) महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश
(C) बिहार और उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु और कर्नाटक

(D) तमिलनाडु और कर्नाटक

52. RBI ने दृष्टिबाधितों के लिए कौन-सा एप लॉन्च किया है-
(A) मनी (MANI)
(B) भीम (BHIM)
(C) योनो (YONO)
(D) उद्गम (UDGAM)

(A) मनी (MANI)
MANI- Mobile Aided Note Identifier

53. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

(A) उत्तराखंड

54. दूध से दही बनाने में कौन सहायक होता है ?
(A) फंगस
(B) राइसोबियम
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) लैक्टोबैसिलस

55. "सुजीत" जहाज कहाँ से लॉन्च किया गया था ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) कर्नाटक

(C) गोवा
भारतीय तटरक्षक जहाज "सुजीत" को दिसंबर 2020 में गोवा में कमीशन किया गया था।

56. "भोजपुरी का शेक्सपीयर" किसे कहा जाता है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) भिखारी ठाकुर
(D) विद्यापति

(C) भिखारी ठाकुर

57. FDI प्राप्तकर्ताओं में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) 5वां
(B) 6वां
(C) 7वां
(D) 8वां

(C) 7वां

58. हरे पौधे क्या हैं ?
(A) उत्पादक
(B) शाकाहारी
(C) मांसाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) उत्पादक

59. मानव विकास रिपोर्ट 2022 के अनुसार, निम्न में से किसका "प्रति व्यक्ति आय" अधिक होगा ?
(A) मालदीव
(C) बांग्लादेश
(B) भूटान
(D) भारत

(A) मालदीव

60. मानव भूगोल के पिता कौन हैं ?
(A) पोलीडोनियम
(B) विडाल डी लॉ ब्लाच
(C) हिकेटियस
(D) इरेटॉस्थनीज

(B) विडाल डी लॉ ब्लाच

61. अशोक के समय चीन का शासक कौन था ?
(A) तुरयाया
(B) झोऊ
(C) मिंग शेन झांग
(D) शीह हुआँग ती

(D) शीह हुआँग ती

62. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित हैं ?
(A) खाद्यान्न उत्पादन
(B) दूध उत्पादन
(C) कपास उत्पादन
(D) चीनी उत्पादन

(B) दूध उत्पादन

63. भारत में कोविड का लेटेस्ट वेरीएन्ट कौन-सा हैं ?
(A) B.F.6
(B) B.F.7
(C) B.F.8
(D) B.F. 9

(B) B.F.7

64. प्राकृत भाषा की उत्पत्ति किससे हुई?
A. अर्धमगधी
B. मगधी
C. डोगरी
D. मराठी

A. अर्धमगधी

65. पश्चिमी घाट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं?
A. मालाबार
B. कोंकण
C. पालघाट
D. थालघाट

B. कोंकण
पश्चिमी घाट के उत्तरी भाग को "कोंकण" तथा दक्षिणी भाग को "मालाबार" तट कहा जाता है

66. मृदा के किस हिस्से में खनिज पदार्थ, पोषक तत्वों और जल के साथ कार्बनिक पदार्थ समाविष्ट होते हैं ?
(A) संस्तर (होरिजन) B
(B) संस्तर (होरिजन) C
(C) संस्तर (होरिजन) A
(D) संस्तर (होरिजन) D

(C) संस्तर (होरिजन) A

67. दाब मापने के लिए एसआई (SI) इकाई क्या है?
(A) एम्पियर
(B) कैंडेला
(C) केल्विन
(D) पास्कल

(D) पास्कल

68. निम्नलिखित में से किसे 'आधुनिक परमाणु सिद्धांत का जनक' माना जाता है ?
(A) जॉन डॉल्टन
(B) ओटो हैन
(C) रॉबर्ट बॉयल
(D) विलार्ड गिब्स

(A) जॉन डॉल्टन

69. चूना पत्थर और डोलोमाइट जैसी घुलनशील चट्टानों के अपक्षय के कारण .......... मैदानों का निर्माण होता है।
(A) कार्स्ट
(B) हिमनदीय
(C) निक्षेपी
(D) मरुस्थलीय

(A) कार्स्ट

70. विटामिन B₁₂ आम तौर पर .......में मौजूद नहीं होता है।
(A) दुग्ध उत्पादों
(B) मत्स्य उत्पादों
(C) कुक्कुट उत्पादों
(D) वनस्पति-आधारित खाद्य पदार्थों

(D) वनस्पति-आधारित खाद्य पदार्थों

71.कंप्यूटर को चालू करने और सिस्टम को पावर देने की प्रक्रिया है?
A. सेविंग
B. एक्सेक्युशन
C. बूटिंग
D. लोडिंग

C. बूटिंग

72. कोरल ड्रा (CorelDraw) का उदाहरण है।
(A) डेटाबेस सॉफ्टवेयर
(B) एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर
(C) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
(D) डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर

(D) डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर

73. निम्न में से कौन-सा धोवन सोडा का उपयोग नहीं है ?
(A) इसका उपयोग पेय जल को कीटाणुओं से मुक्त बनाने के लिए किया जाता है।
(B) इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जाता है ।
(C) इसका उपयोग घरेलू उद्देश्यों के लिए क्लीनिंग एजेंट के रूप में किया जा सकता है।
(D) इसका उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है।

(A) इसका उपयोग पेय जल को कीटाणुओं से मुक्त बनाने के लिए किया जाता है।

74. डाउन्स सिंड्रोम (Down's Syndrome), है, जो बौद्धिक कठिनाइयों और शारीरिक स्वास्थ्य विकास में देरी और दिव्यांगता का कारण बनता है।
A. जीवाणु जनित रोग
B. अनुवांशिक रोग
C. विषाणु जनित रोग
D. कवक जनित रोग

B. अनुवांशिक रोग

75. कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट का सामान्य नाम क्या है?
A. प्लास्टर ऑफ पेरिस
B. बेकिंग सोडा
C. सिरका
D. डिटर्जेंट पाउडर

A. प्लास्टर ऑफ पेरिस

76. पत्तियों में एक हरा वर्णक होता है, जिसे ........कहते हैं। यह सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का संग्रहण करने में पत्तियों की सहायता करता है?
A. कोशिका द्रव्य
B. जैंथोफिल
C. क्लोरोफिल
D. क्लैडोफिल

C. क्लोरोफिल

77. जो प्रतिबिंब पर्दे पर प्राप्त किया जा सके, क्या कहलाता है?
A. वास्तविक प्रतिबिंब
B. वर्णकरणीय प्रतिबिंब
C. आभासी प्रतिबिंब
D. वेक्टर प्रतिबिंब

A. वास्तविक प्रतिबिंब

78. निम्नलिखित में से कौन- सा मोटे अनाज का एक उदाहरण नहीं है?
A. गेहूं
B. ज्वार
C. रागी
D. बाजरा

A. गेहूं

आप भी, ये सभी प्रश्न का Free में Online Test लगाना चाहते हैं, तो इसका Test का लिंक नीचे दिया गया है।   👇👇👇👇

Free Online Test 👉

 Click Here

अगर ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई , तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।         

                 🙏 धन्यवाद 🙏




Leave a Comment