रेलवे ग्रुप D स्पेशल प्रश्नोत्तरी | 100+ Railway Related Important MCQ Questions In Hindi
Copied
रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? तो ये पोस्ट आपके लिए है। यहां पर हमने 50+ सबसे महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न को शामिल किया है जो अक्सर RRB की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ये सभी प्रश्न हिंदी भाषा में दिए गए हैं ताकि अभ्यर्थी आसानी से अभ्यास कर सकें।
प्रत्येक प्रश्न के साथ "Show Answer" बटन दिया गया है, जिससे आप उत्तर तुरंत देख सकते हैं। यह क्विज़ RRB Group D के साथ-साथ RRB NTPC, ALP, और अन्य रेलवे परीक्षाओं
🚆 Railway GK Quiz (Show Answer Format)
1. भारतीय रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1845
B) 1853
C) 1871
D) 1901
🟢 उत्तर: B) 1853
2. भारतीय रेलवे का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहाँ स्थित है?
A) गोरखपुर
B) कटक
C) अजमेर
D) सिकंदराबाद
🟢 उत्तर: A) गोरखपुर
3. रेल व्हील फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
A) चेन्नई
B) बंगलुरु
C) भोपाल
D) जमशेदपुर
🟢 उत्तर: B) बंगलुरु
Q4. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? A) 1950 B) 1952 C) 1951 D) 1947
Answer: C) 1951
Q5. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है? A) गोरखपुर B) कटक C) कोरबा D) पटना
Answer: A) गोरखपुर
Q6. भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहां है?
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) कोलकाता
D) चेन्नई
A) नई दिल्ली
Q7. भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी थी? A) पंजाब मेल B) डेक्कन क्वीन C) डेक्कन एक्सप्रेस D) लोकल ट्रेन
Answer: B) डेक्कन क्वीन
Q8. सबसे तेज़ भारतीय ट्रेन कौन सी है? A) शताब्दी एक्सप्रेस B) राजधानी एक्सप्रेस C) वंदे भारत एक्सप्रेस D) गतिमान एक्सप्रेस
C) वंदे भारत एक्सप्रेस
Q9. भारतीय रेलवे की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी? A) 1852 B) 1853 C) 1854 D) 1855
B) 1853
Q10. भारत की पहली ट्रेन ने मुंबई से कहाँ तक यात्रा की थी? A) ठाणे B) पुणे C) नासिक D) कल्याण
Q11. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा था? A) मुंबई CSMT B) ठाणे C) हावड़ा D) चेन्नई सेंट्रल
Q12. भारतीय रेलवे में कुल कितने ज़ोन (Zones) हैं? A) 16 B) 17 C) 18 D) 19
Q13. भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है? A) विवेक एक्सप्रेस B) राजधानी एक्सप्रेस C) हिम्मतनगर एक्सप्रेस D) डिब्रूगढ़ मेल
Q14. भारत की सबसे व्यस्त रेल जंक्शन कौन सी है? A) मुगलसराय B) इलाहाबाद C) दिल्ली D) हावड़ा
Q15. भारतीय रेलवे का प्रतीक चिन्ह क्या है? A) पहिया B) ट्रेन इंजन C) अशोक स्तंभ D) रेल पटरी
Q16. भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई पहली बुलेट ट्रेन किस मार्ग पर प्रस्तावित है? A) दिल्ली-कोलकाता B) मुंबई-अहमदाबाद C) बेंगलुरु-चेन्नई D) हैदराबाद-पुणे
Q17. भारतीय रेलवे की स्थापना किसने की थी? A) लॉर्ड डलहौजी B) लॉर्ड कर्जन C) लॉर्ड रिपन D) महात्मा गांधी
Q18. किस वर्ष में भारतीय रेलवे का पहला कंप्यूटरीकृत आरक्षण शुरू हुआ? A) 1980 B) 1986 C) 1990 D) 1995
Q19. भारत की पहली मेट्रो ट्रेन किस शहर में शुरू हुई? A) दिल्ली B) कोलकाता C) मुंबई D) चेन्नई
Q20. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक राजस्व किससे प्राप्त होता है? A) पैसेंजर ट्रैफिक B) मालगाड़ी ट्रैफिक C) स्टेशन चार्ज D) प्लेटफॉर्म टिकट
Q21. भारत में रेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ‘चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स’ किस राज्य में है? A) पश्चिम बंगाल B) बिहार C) झारखंड D) उत्तर प्रदेश
Q22. भारतीय रेलवे की सबसे लंबी प्लेटफार्म कहां है? A) गोरखपुर B) कोटा C) हावड़ा D) खड़गपुर
Q23. भारत में पहली महिला लोको पायलट कौन थीं? A) सुरेखा यादव B) कल्पना चावला C) लता श्रीवास्तव D) सुषमा देवी
Q24. भारतीय रेलवे में पहली वातानुकूलित (AC) ट्रेन कौन सी थी? A) राजधानी एक्सप्रेस B) शताब्दी एक्सप्रेस
C) मेल ट्रेन D) जनशताब्दी एक्सप्रेस
Q25. किस रेलवे ज़ोन का मुख्यालय मुंबई में स्थित है? A) दक्षिण रेलवे B) मध्य रेलवे C) उत्तर रेलवे D) पूर्व रेलवे
Q26. भारतीय रेलवे की ‘सुरक्षा योजना’ किससे संबंधित है? A) कर्मचारियों की ट्रेनिंग B) रेल यात्रा बीमा C) ट्रेनों की गति बढ़ाना D) दुर्घटनाओं को रोकना
Q27. भारतीय रेलवे का सबसे लंबा रेल पुल कौन सा है? A) विवेक सेतु B) भूपेन हजारिका सेतु C) पंबन ब्रिज D) नेहरू सेतु
Q28. भारत में रेल दिवस कब मनाया जाता है? A) 15 अगस्त B) 1 जुलाई C) 16 अप्रैल D) 26 जनवरी
Q29. किस स्टेशन को भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है? A) वाराणसी B) सूरत C) जोधपुर D) इंदौर
Q30. भारतीय रेलवे की सबसे तेज़ ट्रेन कौन सी है (2025 तक)? A) तेजस एक्सप्रेस B) वंदे भारत एक्सप्रेस C) राजधानी एक्सप्रेस D) शताब्दी एक्सप्रेस
Q31. रेल बजट को सामान्य बजट में किस वर्ष मिलाया गया? A) 2015 B) 2016 C) 2017 D) 2018
Q32. भारत की पहली निजी ट्रेन कौन सी है? A) तेजस एक्सप्रेस B) वंदे भारत एक्सप्रेस C) जनशताब्दी एक्सप्रेस rn D) हमसफर एक्सप्रेस
Q33. भारतीय रेलवे का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है? A) मुंबई CST B) हावड़ा C) मद्रास रेलवे स्टेशन D) चेन्नई एग्मोर
Q34. भारत में मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत किस शहर से हुई थी? A) मुंबई B) दिल्ली C) कोलकाता D) बेंगलुरु rn
Answer: C) कोलकाता
rn
rnrnrn
rn Q35. कौन सी भारतीय ट्रेन बिना इंजन के चलती है? rn A) वंदे भारत एक्सप्रेस rn B) राजधानी एक्सप्रेस rn C) तेजस एक्सप्रेस rn D) दुरंतो एक्सप्रेस rn rn
Answer: A) वंदे भारत एक्सप्रेस
rn
rnrnrn
rn Q36. भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है? rn A) दिल्ली rn B) वडोदरा rn C) पुणे rn D) पटना rn rn
Answer: B) वडोदरा
rn
rnrnrn
rn Q37. भारत में सबसे ज्यादा रेलवे जोन वाला राज्य कौन सा है? rn A) उत्तर प्रदेश rn B) महाराष्ट्र rn C) मध्य प्रदेश rn D) पश्चिम बंगाल rn rn
Answer: A) उत्तर प्रदेश
rn
rnrnrn
rn Q38. भारत की पहली बुलेट ट्रेन किस दो शहरों के बीच प्रस्तावित है? rn A) दिल्ली - लखनऊ rn B) मुंबई - अहमदाबाद rn C) पुणे - नागपुर rn D) बेंगलुरु - चेन्नई rn rn
Answer: B) मुंबई - अहमदाबाद
rn
rnrnrn
rn Q39. भारत में पहली बार ट्रेन कब चली थी? rn A) 1837 rn B) 1853 rn C) 1871 rn D) 1901 rn rn
Answer: B) 1853
rn
rnrnrn
rn Q40. किस ट्रेन को "भारत की जीवन रेखा" कहा जाता है? rn A) राजधानी एक्सप्रेस rn B) मालगाड़ी rn C) सबरी एक्सप्रेस rn D) मेल ट्रेन rn rn
Answer: D) मेल ट्रेन
rn
rnrn
rn Q41. भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थीं? rn A) ममता बनर्जी rn B) सुषमा स्वराज rn C) निर्मला सीतारमण rn D) वसुंधरा राजे rn rn
Answer: A) ममता बनर्जी
rn
rnrnrn
rn Q42. रेलवे बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है? rn A) मुंबई rn B) नई दिल्ली rn C) कोलकाता rn D) पटना rn rn
Answer: B) नई दिल्ली
rn
rnrnrn
rn Q43. भारतीय रेलवे का स्लोगन क्या है? rn A) जीवन का साथी rn B) भारत की जीवन रेखा rn C) देश की शान rn D) जनता की रेल rn rn
Answer: B) भारत की जीवन रेखा
rn
rnrnrn
rn Q44. किस राज्य में सबसे लंबी रेलवे लाइन है? rn A) उत्तर प्रदेश rn B) महाराष्ट्र rn C) राजस्थान rn D) आंध्र प्रदेश rn rn
Answer: B) महाराष्ट्र
rn
rnrnrn
rn Q45. भारत की पहली रेलवे लाइन कहाँ शुरू हुई थी? rn A) दिल्ली से आगरा rn B) मुंबई से ठाणे rn C) चेन्नई से कोयंबटूर rn D) कोलकाता से हावड़ा rn rn
Answer: B) मुंबई से ठाणे
rn
rnrnrn
rn Q46. भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है? rn A) नई दिल्ली rn B) हावड़ा rn C) मुम्बई CST rn D) लखनऊ rn rn
Answer: A) नई दिल्ली
rn
rnrnrn
rn Q47. कौन सी ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी तय करती है? rn A) विवेक एक्सप्रेस rn B) हिमसागर एक्सप्रेस rn C) दुरंतो एक्सप्रेस rn D) पूर्वा एक्सप्रेस rn rn
Answer: A) विवेक एक्सप्रेस
rn
rnrnrn
rn Q48. भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है? rn A) राजधानी एक्सप्रेस rn B) वंदे भारत एक्सप्रेस rn C) शताब्दी एक्सप्रेस rn D) दुरंतो एक्सप्रेस rn
Q49. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है? A) गोरखपुर B) हावड़ा C) कोल्लम D) बिलासपुर
Q50. किस रेलवे स्टेशन को "रेलवे का ताजमहल" कहा जाता है? A) हावड़ा B) चारबाग लखनऊ C) मुंबई CST D) सिकंदराबाद
उम्मीद है कि आपको यह रेलवे ग्रुप D स्पेशल MCQ क्विज़ पसंद आया होगा। ऐसे ही और करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, और रेलवे परीक्षा से संबंधित क्विज़ के लिए हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से विज़िट करते रहें।
अगर यह पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपने कितने प्रश्न सही किए।
Leave a Comment