Eduteria Practice Set-12
1. बोस आइन्सटीन कण्डेन्सेट की गतिज ऊर्जा होती हैं-
(A) अत्याधिक निम्न
(B) निम्न
(C) उच्च गतिज
(D) उच्चतम
(A) अत्याधिक निम्न
2. वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
(A) प्रेरक
(B) संधारित्र
(C) परिणामित
(D) ट्रांजिस्टर
(B) संधारित्र
3. गीली चादर को धूप में फैलाने से शीघ्रता से सुख जाती है, क्योंकि-
(A) वाष्पीकरण की दर बढ़ जाती है।
(B) वाष्पीकरण की दर घट जाती है।
(C) संघनन की दर बढ़ जाती है।
(D) चादर से पानी आसानी से निकल जाता है।
(A) वाष्पीकरण की दर बढ़ जाती है।
4. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस जल में घुलने पर अम्लीय विलयन बनाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन-डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
(B) कार्बन-डाईऑक्साइड
5. कार्बनिक यौगिको की सजातीय श्रेणी में दो क्रमागत सदस्यों के मध्य समूह का अन्तर होता है:-
(A) -CH3
(B) -CH2-
(C) -CH-
(D) -CH
(B) -CH2-
6. जस्ता धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया करके कौन-सी गैस निष्कासित करती है?
(A) ओजोन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
7. ऐथिलीन डाइब्रोमाइड को पेट्रोल में मिलाने पर क्या होता है?
(A) यह ईंधन की ऑक्टेन संख्या को बढ़ाता है।
(B) यह लेड ऑक्साइड के विलोपन में सहायक होता है।
(C) यह पेट्रोल में से सल्फर यौगिक को निकाल देता है।
(D) यह टेट्राएथिल लेड के प्रतिस्थापन का काम करता है।
(B) यह लेड ऑक्साइड के विलोपन में सहायक होता है।
8. निम्न में से कहाँ पित्त द्वारा वसा का पायसीकरण अर्थात् इमल्सीकरण होता है?
(A) वृक्क में
(B) आमाशय में
(C) यकृत में
(D) ग्रहणी में
(C) यकृत में
9. अर्द्धसूत्री विभाजन के फलस्वरूप समजात गुणसूत्रों के मध्य खण्डों का आदान-प्रदान कहलाता है?
(A) परगमन
(B) उत्परिवर्तन
(C) द्वैतजनकता
(D) विभिन्नता
(A) परगमन
10. छोटी आंत से निकलने वाला कौन-सा हार्मोन आंत्रीय रस तथा अग्न्याशयी रस के स्त्राव को नियंत्रित करता है?
(A) गैस्ट्रिन
(B) लाइसोजाइम
(C) सेक्रिटिन
(D) पेप्सिन
(C) सेक्रिटिन
11. अंतराली संयोजी उत्तक जोड़ता है-
(A) आवरण को पेशियों से
(B) अस्थियों को पेशियों से
(C) अस्थियों को अस्थियों से
(D) वसा उत्तक को पेशीय उत्तक से
(A) आवरण को पेशियों से
12. ट्राइक्लोसन (Triclosan) बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव प्रतिरोधी एजेंट है, और यह मानव शरीर के को प्रभावित करता है।
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) हृदय
(C) लिवर
(D) आंत
(A) तंत्रिका तंत्र
13. हृदय चक्र एक चक्रीय प्रक्रम है. जो पाया जाता है-
(A) एक घड़कन में
(B) दो धड़कनों में
(C) आलिन्द में
(D) निलय में
(A) एक घड़कन में
14. जैव आवर्धन से तात्पर्य है ?
(A) शरीर में कैंसर कोशिकाओं का तेजी से बढ़ना
(B) उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
(C) शरीर में सूक्ष्मदर्शी भागों को सूक्ष्मदर्शी से देखना
(D) विशिष्ट क्षेत्र में एक जाति के सदस्यों की संख्या का अचानक बढ़ना।
(B) उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
15. अनावृतबीजियो में पत्रकलिका द्वारा वर्धी प्रजनन किसमें देखा जाता है?
(A) पाइनस
(B) इफेड्रा
(C) साइकस
(D) नीटम
(C) साइकस
16. अशोक को विश्व के महान सम्राटों में श्रेष्ठ इसलिए माना जाता है, क्योंकि :-
(A) वह पूर्णरूप से अहिंसावादी था।
(B) उसने नैतिकता के उच्चतम आदर्शी द्वारा शासन किया था।
(C) उसने कलिंग युद्ध के बाद युद्ध करना छोड़ दिया था।
(D) उसने सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक की बागडोर संभाली थी।
(B) उसने नैतिकता के उच्चतम आदर्शी द्वारा शासन किया था
17. चोल शासक राजराज प्रथम ने तन्जौर के बृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण करवाया था, यह मन्दिर किस देवता को समर्पित है?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) कृष्ण
(D) हनुमान
(A) शिव
18. मित्र में पुरातन ममियों में धमनियाँ किसके उचित परिरक्षण के कारण अक्षुण्ण पाई जाती है?
(A) खनिजीभूत रुधिर के कारण
(B) तन्तुकीरक जन्तु के कारण
(C) प्रत्यास्थ तन्तु के कारण
(D) ब्राउन फैट के कारण
(C) प्रत्यास्थ तन्तु के कारण
19. नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए-
1. उन्हें आंध्र भोज की उपाधि दी गई।
2. उनके दरबार में 8 प्रसिद्ध तेलुगू कवि थे।
3. उन्होंने नागलपुरम' नामक नगर की स्थापना की।
4. उन्होंने एक महाकाव्य 'अमुक्त माल्यद की रचना की।
उपर्युक्त कथन किसके सन्दर्भ में सही है/है?
(A) राजा भोज
(B) परांतक द्वितीय
(C) कृष्णदेव राय
(D) हर्षवर्धन
(C) कृष्णदेव राय
20. अलउद्दीन खिलजी के समय ग्यासुद्दीन तुगलक कहाँ का राज्यपाल था?
(A) बंगाल
(B) राजस्थान
(C) कश्मीर
(D) पंजाब
(D) पंजाब
21. किस सिख धर्म गुरू ने तरनतारन साहिब की स्थापना की थी?
(A) गुरू नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरू राम दास
(D) गुरू गोविंद सिंह
(B) गुरु अर्जुन देव
22. अवध में हुए "एका" आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) लगान का अदायगी नहीं
(B) अंग्रेजी राज का विरोध करना
(C) लगान का नकद में परिवर्तन
(D) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) लगान का नकद में परिवर्तन
23. निम्न में किस साहित्यक कृति के कुछ अंश "अढ़ाई दिन का झोपड़ा" नामक वास्तुकृति से मिलते है?
(A) कीर्ति कौमुदी
(B) पृथ्वीराज विजय
(C) हरिकेलि नाटक
(D) पृथ्वीराज रासो
(C) हरिकेलि नाटक
24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरोजनी नायडू कांग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला थीं।
2. जब सी. आर दास कांग्रेस अध्यक्ष बने, तब वे जेल में थे।
3. ए. ओ ह्यूम काग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले ब्रिटिश नागरिक थे।
4. 1894 में अल्फ्रेड वेब कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/है?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) 1,2,3 और 4 सभी
(B) केवल 2 और 4
25. "भारत श्रमजीवी" नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था?
(A) शशिपाद बनर्जी
(B) एम० एन० लोखाड
(C) सोराबजी शपूर
(D) जी० एस० भागरकर
(A) शशिपाद बनर्जी
26. फ्रेजर आयोग का संबंध निम्नलिखत में किससे था ?
(A) पुलिस सुधार
(B) भूमि सुधार
(C) बेरोजगारी
(D) शिक्षा
(A) पुलिस सुधार
27. अलीपुर षड्यंत्र केस में अरबिंद घोष का बचाव निम्न में किसने किया था?
(A) चितरंजन दास
(B) चारू चन्द्रराय
(C) मोती लाल नेहरू
(D) भूला भाई देसाई
(A) चितरंजन दास
28. सूची-I को सूची-II के साथ मिलान कीजिए-
सूची-। सूची-II
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 1. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
प्रथम भारतीय महिला
(b) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड 2. सर मौरिस ग्वायर
के समय भारत का वायसराय
(c) 1935 में स्थापित संघीय न्यायालय 3. डब्ल्यू डब्ल्यू, हंटर
के प्रथम मुख्य न्यायाधीश
(d) 1882 में गठित इण्डियन 4. सरोजनी नायडू
एजुकेशन कमीशन का अध्यक्ष
कूट: a,b,c,d
(A) 4,1,3,2
(B) 4,1,2,3
(C) 1,2,3,4
(D) 3,2,1,4
(B) 4,1,2,3
29. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार लिखिए :-
1. नौजवान भारत सभा की स्थापना
2. रानी गिडालू को आजीवन कारावास
3. प्रान्तीय स्वायतता अधिनियम
4. नौसेना विद्रोह
(A) 1,2,3,4
(B) 1,3,2,4
(C) 2,1,4,3
(D) 3,1,2,4
(A) 1,2,3,4
30. अखिल भारतीय किसान महासभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई?
(A) कलकत्ता
(B) मद्रास
(C) लखनऊ
(D) पटना
(C) लखनऊ
31. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
प्रसिद्ध स्थान नदी
1. पंढरपुर चंद्रभागा
2. तिरुचिरापल्ली कावेरी
3. हम्पी मालप्रभा
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(A) केवल 1 और 2
32. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) रोहतांग दर्रा -हिमाचल प्रदेश
(B) देब्सा दर्रा -जम्मू-कश्मीर
(C) माना दर्रा- उत्तराखण्ड
(D) नाथूला दर्रा- सिक्किम
(B) देब्सा दर्रा -जम्मू-कश्मीर
देब्सा दर्रा भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और स्पीति जिलों के बीच हिमालय पर्वतों में 5,360 मीटर (17,590 फीट) ऊंचा पर्वतीय दर्रा है
33. मालना घाटी निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
34. ओजस डेल सलाडो ज्वालामुखी शिखर निम्नलिखित में से किस देश से सम्बन्धित है?
(A) तंजानिया
(B) चिली
(C) मैक्सिको
(D) ईरान
(B) चिली
35. संघीय प्रणाली का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण भारतीय राजनीतिक प्रणाली में नहीं पाया जाता है?
(A) दोहरी नागरिकता
(B) संविधान की सर्वोच्चता
(C) परिसंघ और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का वितरण
(D) संविधान के निर्वाचन में न्यायालयों का प्राधिकार
(A) दोहरी नागरिकता
36. सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु पंचायत को पूरे सहयोग के लिए किसकी जरूरत पड़ती है?
(A) स्थानीय जनता
(B) केन्द्रीय सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) राजनेता
(A) स्थानीय जनता
37. भारत के संविधान का भाग XIV संबंधित है-
(A) संघ और राज्यों के बीच संबंध
(B) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ
(C) अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ
38. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्तव्य कौन-सा है?
(A) न्याय पालिका से कार्यपालिका का पृथककरण
(B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना व महत्व प्रदान करना
(C) बच्चों के लिए मुक्त एवं अनिवार्य शिक्षा
(D) छुआछूत की परम्परा को समाप्त करना
(B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना व महत्व प्रदान करना
39. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा परीक्षक के रूप में कार्य करता है?
(A) संघ सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) संघ तथा राज्य सरकार
(D) न संघ सरकार के लिए और न ही राज्य सरकार के लिए
(C) संघ तथा राज्य सरकार
40. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रपति के पदावधि अनुच्छेद 56
(B) राज्यपाल का शपथ अनुच्छेद 159
(C) कृषि तथा पशुपालन में सुधार अनुच्छेद 48
(D) मूल अधिकारों की रक्षा उच्चतम न्यायालय द्वारा -अनुच्छेद 226
(D) मूल अधिकारों की रक्षा उच्चतम न्यायालय द्वारा -अनुच्छेद 226
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 226 उच्च न्यायालयों के संबंध में उन्हें रिट जारी करने का अधिकार देता है।
41. निम्न में कौन-सी एक प्रक्षेपण वाहन तकनीक नहीं है?
(A) GSLV
(B) MSLV
(C) ASLV
(D) PSLV
(B) MSLV
42. मुंडारी नृत्य (Mundari Dance) का संबंध किस भारतीय राज्य से हैं?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) मिजोरम
(D) बिहार
(A) झारखंड
43. निम्न में किस समूह के सभी चारों देश G-20 के सदस्य है?
(A) ब्राजील, ईरान, सऊदी अरब एवं वियतनाम
(B) अर्जेंटीना, मेक्सिकों, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की
(C) ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, न्यूजीलैंड
(D) इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया
(B) अर्जेंटीना, मेक्सिकों, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की
44. "बधाई" लोकगीत उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक गीत है?
(A) पूर्वांचल
(B) ब्रज
(C) बिजनौर
(D) अवध
(A) पूर्वांचल
45. सिल्वर फाइबर क्रांति का संबंध किससे है?
(A) चमड़ा
(B) तिलहन
(C) जूट
(D) कपास
(D) कपास
46. मूंगा रेशम भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) अरुणाचल प्रदेश
(A) असम
47. अर्थ आवर (Earth Hour) प्रोग्राम कब शुरू किया गया था?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2010
(C) 2007
48. विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर) की सुविधा किसमें उपलब्ध हैं ?
(A) आई.एम.एफ
(B) आई. बी. आर. डी.
(C) आई.डी.ए.
(D) ओ. आई. सी. डी
(A) आई.एम.एफ
49. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे अधिक जनसमूह का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) पूर्वी एशिया
(B) दक्षिण एशिया
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) उत्तर-पश्चिम तथा मध्यवर्ती यूरोप
(A) पूर्वी एशिया
50. पर्यावरण निम्नलिखित में से किससे नहीं बनता है?
(A) जीवीय घटकों से
(B) अजैव घटकों से
(C) भू-आकृतिक घटको से
(D) कृत्रिम घटकों से
(D) कृत्रिम घटकों से