Eduteria Practice Set-14
1. भारत के निम्नलिखित संगठनों/निकायों में से कौन-सा निकाय संवैधानिक निकाय है?
(A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(B) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(C) राष्ट्रीय विधि आयोग
(D) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग
(A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
2. भारत के राष्ट्रपति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 में राष्ट्रपति की योग्यता का वर्णन है।
2. भारत में अब तक किसी भी राष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं लगाया गया है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 1
(B) 1 तथा 2 दोनों
(C) केवल 2
(D) न तो 1 न ही 2
(C) केवल 2
3. भारतीय संविधान में 'राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया' किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) आयरलैंड
(D) यूएसएसआर
(C) आयरलैंड
4. भारत में न्यायपालिका द्वारा 'रिट जारी करने का प्रावधान' किस देश से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
(A) ब्रिटेन
5. संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
(A) अनुच्छेद - 345
(B) अनुच्छेद - 346
(C) अनुच्छेद - 347
(D) अनुच्छेद- 348
(D) अनुच्छेद- 348
6. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारतीय संविधान का संक्षिप्त नाम 'भारत का संविधान' है?
(A) अनुच्छेद - 392
(B) अनुच्छेद - 393
(C) अनुच्छेद - 394
(D) अनुच्छेद - 395
(B) अनुच्छेद - 393
7. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-
1. ब्राह्मणी
2. नागवली
3. सुवर्णरखा
4. वंशधारा
उपर्युक्त में से कौन-सी नदियाँ पूर्वी घाट से निकलती हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 3 और 4
(D) 1 और 3
(B) 2 और 4
8. प्रतिचक्रवात के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसके केन्द्र में वायुदाब उच्चतम होता है।
(B) इसमें हवा की दिशा केन्द्र से परिधि की ओर होती है।
(C) भूमध्य रेखीय भागों में इसका पूर्णतः अभाव रहता है।
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
9. महासागर की भू-पर्पटी में मुख्य रूप से किसकी बहुलता होती है?
(A) सिलिका
(B) मैग्नीशियम
(C) ऐलुमिना
(D) A तथा B दोनों
(D) A तथा B दोनों
10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) पृथ्वी के उपरी परत को भू-पर्पटी कहते है, जिसकी मोटाई। गहराई 35 km तक होती है।
(B) समुद्र तल पर भू-पर्पटी की मोटाई 5 km होती है।
(C) भू-पर्पटी के नीचे मेंटल- 2900 km की गहराई तक फैला है।
(D) इनमे से सभी
(D) इनमे से सभी
11. एहोल शिलालेख से सम्बन्धित निम्न लिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह ब्राह्मी लिपि में लिखा गया था।
2. इसमें पुलकेशिन द्वितीय द्वारा हर्षवर्द्धन की पराजय का उल्लेख है।
3. इसे रविकीर्ति ने लिखा था।
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/ हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3 सभी
(C) केवल 2 और 3
12. गियक और कियारी नामक नवपाषाण स्थल कहाँ स्थित है?
(A) नागालैण्ड
(B) अल्मोड़ा
(C) ओडिशा
(D) लद्दाख
(D) लद्दाख
13. प्राचीन भारत में 'निलोपिटू' शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में किसके संदर्भ में किया जाता था?
(A) दक्षिण भारत के मंदिर निर्माण की एक शैली
(B) राजा की प्रशंसा में लिखि गई प्रशस्ति पत्र
(C) सार्वजनिक अभिलेखों का रख-रखाव
(D) वित्तीय लेनदेन की एक विधि
(C) सार्वजनिक अभिलेखों का रख-रखाव
14. निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही सुमेलित है?
पुस्तक लेखक
1. किताब-उल-रेहला इब्नबतूता
2. तुगलकनामा जियाउद्दीन
3. शाहनामा फिरदौसी
4. तहकीक-ए-हिन्द अबुबकर
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 1 तथा 3
(B) 2 तथा 4
(C) 1 तथा 4
(D) 2 तथा 3
(A) 1 तथा 3
15. निम्न में कौन सिकंदर के साथ भारत नहीं आया था?
(A) निर्याकस
(B) डाइमेकस
(C) आनेसिक्रिट्स
(D) अरिस्टोब्लूस
(B) डाइमेकस
16. किस मौर्य स्तंभ के शीर्ष पर एक विशाल हाथी स्थापित किया गया है?
(A) सारनाथ स्तंभ
(B) लौरिया नंदनगढ़ स्तंभ
(C) संकिशा स्तंभ
(D) रामपुरवा स्तंभ
(C) संकिशा स्तंभ
17. पानीपत के तृतीय युद्ध के पश्चात मराठा पेशवा कौन बना था?
(A) माधवराव प्रथम
(B) माधव नारायण राव
(C) महाद जी सिंधिया
(D) नाना फड़नवीस
(A) माधवराव प्रथम
18. निम्नलिखित में से कौन फारसी का प्रथम कवि था, जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया ?
(A) अमीर खुसरो
(B) अमीर हसन
(C) फैजी
(D) A तथा B दोनों
(A) अमीर खुसरो
19. निम्नलिखित नेताओं में से किसने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?
(A) एम. के. गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) पंडित मदन मोहन मालवीय
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
20. 1857 के विद्रोह के दमन के संदर्भ में कौन-सा क्रम सही है?
(A) मेरठ > दिल्ली > कानपुर > लखनऊ > झाँसी
(B) दिल्ली > मेरठ > झाँसी > लखनऊ > कानपुर
(C) मेरठ > दिल्ली > लखनऊ > कानपुर > झाँसी
(D) दिल्ली > मेरठ > कानपुर > लखनऊ > झाँसी
(A) मेरठ > दिल्ली > कानपुर > लखनऊ > झाँसी
21. भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे निम्न में से किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे?
1. बिहार
2. बंगाल
3. गुजरात
4. संयुक्त प्रांत
अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुनें-
(A) 1 और 2
(B) केवल 1
(C) 2 और 3
(D) 1 और 4
(D) 1 और 4
22. भारत में 'हिन्दू कोड बिल' का विरोध किसने किया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) बल्लभभाई पटेल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
23. खिलाफत आंदोलन की शुरूआत के पीछे निम्नलिखित में से कौन -सा मुख्य कारण था?
(A) अंग्रेजों द्वारा खलीफा पर बहुत सख्त संधि थोपना।
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(C) अंग्रेजों द्वारा मुस्लिमों के लिए पृथक् निर्वाचिका की व्यवस्था को वापस ले लेना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) अंग्रेजों द्वारा खलीफा पर बहुत सख्त संधि थोपना।
24. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
1. हंटर आयोग
2. सैडलर आयोग
3. वुड का घोषणा-पत्र
4. सार्जेंट आयोग
कूट :
(A) 1, 2, 4, 3
(B) 3, 2, 1, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 3, 1, 2, 4
(D) 3, 1, 2, 4
25. निम्नलिखित गवर्नर जनरलों में से किसने 'कांग्रेस को अत्यधिक अल्पसंख्यक (Microscropic Minority) लोगों का प्रतिनिधित्व' करने वाली कहकर उपहास किया था?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड लेंसडाउन
(A) लॉर्ड डफरिन
26. कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत होता है?
(A) एक थर्मोपाइल
(B) सौर सेल
(C) एक डायनेमो
(D) न्यूक्लियर रिएक्टर
(B) सौर सेल
27. सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसमें होती है?
(A) कार्बन चक्र में
(B) जल चक्र में
(C) हाइड्रोजन चक्र में
(D) नाइट्रोजन चक्र में
(B) जल चक्र में
28. त्वरण ऋणात्मक होने पर, किसी पिंड के वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) शून्य
(B) घटेगा
(C) बढ़ेगा
(D) नियत रहेगा।
(B) घटेगा
29. किसी कोशिकाओं के विभिन्न प्रकार के क्रियाओं का मुख्य स्थल क्या है :-
(A) जीवद्रव्य कला
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) कोशिकाद्रव्य
(D) केन्द्रक
(C) कोशिकाद्रव्य
30. रेनिन का स्राव कहाँ से होता है?
(A) लार ग्रन्थियों से
(B) अग्न्याशय से
(C) जठर ग्रन्थियों से
(D) इनमें से सभी
(C) जठर ग्रन्थियों से
31. मनुष्य की श्वासनली में होती है : -
(A) 'C' आकार की उपास्थि
(B) 'O' आकार की उपास्थि
(C) C आकार की अस्थि
(D) उपास्थि नही होती है
(B) 'O' आकार की उपास्थि
32. क्रमिक पोषी स्तर में विषाक्त पदार्थों की सान्द्रता में वृद्धि को कहा जाता है-
(A) जैव संचय
(B) जैव आवर्धन
(C) सुपोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) जैव आवर्धन
33. प्रत्येक जबड़े में अग्रचवर्णकों की संख्या कितनी होती है?
(A) एक जोड़ी
(B) दो जोड़ी
(C) तीन जोड़ी
(D) चार जोड़ी
(D) चार जोड़ी
34. यकृत निम्नलिखित में से किसे संश्लेषित करता है?
(A) शर्करा
(B) रुधिर
(C) यूरिया
(D) प्रोटीन
(C) यूरिया
35. पिनियल ग्रन्थि से स्रावित होता है: -
(A) ऑक्सीटोसिन
(B) वैसोप्रेसिन
(C) मेलाटोनिन
(D) थायरॉक्सिन
(C) मेलाटोनिन
36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) दालों में प्रोटीन की प्रचुरता होती है।
(B) दूध विटामिन-A का समृद्ध स्त्रोत है।
(C) अनाज कार्बोहाइड्रेट के अत्यन्त अल्प स्रोत होते हैं।
(D) सब्जियाँ खनिजों का समृद्ध स्रोत होती है।
(C) अनाज कार्बोहाइड्रेट के अत्यन्त अल्प स्रोत होते हैं।
37. ऐसिटिलीन गैस को लाल तप्त ताँबे की नली से प्रवाहित करने पर किस कार्बनिक तत्व का निर्माण होता है?
(A) बेन्जीन
(B) मीथेन
(C) यूरिया
(D) सिलिका
(A) बेन्जीन
38. निम्नलिखित में से कौन से बहुलक का उपयोग कंघियों के निर्माण में, विद्युत स्विचों, बर्तनों के हत्थे व कम्प्यूटर युक्तियाँ बनाने में किया जाता है?
(A) बैकेलाइट
(B) ग्लाइप्टल
(C) पॉलिस्टइरीन
(D) PVC
(A) बैकेलाइट
39. आयोडीन और पोटैशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को अलग किया जा सकता है:-
(A) अवसादन द्वारा
(B) फिल्टरेशन द्वारा
(C) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(D) आसवन द्वारा
(C) ऊर्ध्वपातन द्वारा
40. जीवन संघर्ष एवं योग्यतम की उत्तरजीविता का संबंध है?
(A) लैमार्कवाद
(B) ओपेरिनवाद से
(C) मेण्डलवाद से
(D) डार्विनवाद से
(D) डार्विनवाद से
41. भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान कौन थे?
(A) बिशन सिंह बेदी
(B) लाला अमरनाथ
(C) अजीत वाडेकर
(D) सीके नायडू
(C) अजीत वाडेकर
42. भारत की प्रथम जनजातीय भाषा कौन-सी है, जिसने अपना विकीपीडिया संस्करण प्राप्त किया है?
(A) बोडो
(B) डोगरी
(C) संथाली
(D) असमिया
(C) संथाली
43. कौन-सा शहर मंदिरों की अधिकता के कारण 'द कैथेड्रल सिटी ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) कोलकत्ता
(C) भुवनेश्वर
(D) चेन्नई
(C) भुवनेश्वर
44. 'आजादी के दीवाने' संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) असम
(A) दिल्ली
45. जारवा जनजाति का निवास स्थल कहाँ है?
(A) अण्डमान निकोबार
(B) थाइलैण्ड से
(C) दादर एवं नगर हवेली
(D) जावा-सुमात्रा से
(A) अण्डमान निकोबार
46. ताम्र-पत्र लेख दर्शाते हैं सम्पर्क था - कि प्राचीनकाल में बिहार के राजाओं
(A) बर्मा से
(B) लक्षद्वीप
(C) कम्बोडिया
(D) पोर्ट ब्लेयर
(D) पोर्ट ब्लेयर
47. निम्नलिखित सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए-
सूची-1 सूची-II
(a) विलुप्तप्राय प्रजाति 1.मरुस्थलीय भेड़ और हॉर्नबिल
(b) असुरक्षित प्रजाति 2. नीली भेड़
(c) दुर्लभ प्रजाति 3. लॉयन टेल मैकेक
(d) विलुप्त प्रजाति 4. गुलाबी सिर वाली बतख
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
a,b,c,d
(A) 3,1,4,2
(B) 3,2,1,4
(C) 2,1,4,3
(D) 4,3,1,2
(B) 3,2,1,4
48. किसी वस्तु की पूर्ति प्रत्यक्ष रूप से किस पर निर्भर नहीं करती है?
(A) उत्पादन लागत पर
(B) वस्तु की कीमत पर
(C) उत्पादन की प्रौद्योगिकी पर
(D) वस्तु की माँग पर
(C) उत्पादन की प्रौद्योगिकी पर
49. जब सकल निवेश शून्य हो जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय को शून्य होने से रोकता है?
(A) गुणक
(B) बैंक दर
(C) आयात
(D) उपभोग
(D) उपभोग
50. अर्थशास्त्र कला एवं विज्ञान के रूप में एक-दूसरे का पूरक है। यह कथन किसका है ?
(A) रॉबिन्स
(B) पीगू
(C) कोसा
(D) फ्रैडमैन
(C) कोसा