Eduteria 7500 Mcq Questions | Eduteria 7500 Mcq Practice Set-15

Eduteria Practice Set-15


1. लॉर्ड मैकाले की अध्यक्षता में प्रथम विधि आयोग की स्थापना किसके अंतर्गत की गई ?
(A) भारत सरकार अधिनियम-1935
(B) चार्टर अधिनियम-1833
(C) विधि आयोग अधिनियम-1867
(D) भारत सरकार अधिनियम-1919

(B) चार्टर अधिनियम-1833

2. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
1. लोक लेखा समिति-                    22 सदस्य
2. प्राक्कलन समिति-                     30 सदस्य
3. सार्वजनिक उपक्रम समिति-   30 सदस्य

उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) केवल 1 और 2

(C) केवल 3

3. रामनाथ कोविन्द समिति, किससे संबंधित है?
(A) गरीबी रेखा से संबंधित
(B) चुनाव सुधार
(C) केन्द्र-राज्य संबंध
(D) वित्तीय अनुशंसा

(B) चुनाव सुधार

4. 'मैं यह विचार सहन नहीं कर सकता कि जिस व्यक्ति के पास संपत्ति है, वह वोट दे सकता है, लेकिन वह आदमी जिसके पास चरित्र है पर संपत्ति या शिक्षा नहीं वह वोट नहीं दे सकता'। यह कथन है-
(A) भीमराव अम्बेडकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) महात्मा गाँधी

5. न्यायमूर्ति यूसी बनर्जी आयोग का गठन निम्नलिखित में से किसकी जाँच के लिए किया गया था?
(A) वर्ष 2002 की गोधरा घटना की जाँच के लिए
(B) सिख दंगों की जाँच के लिए
(C) चारा घोटाले की जाँच के लिए
(D) बाल गृह घटना की जाँच के लिए

(A) वर्ष 2002 की गोधरा घटना की जाँच के लिए

6. भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा देश के शासन के लिए आधारभूत है?
(A) मूल अधिकार
(B) मूल कर्तव्य
(C) समान अधिकार
(D) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(D) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

7. निम्नलिखित में से कौन-से दो सही सुमेलित है? 
ज्वालामुखी पर्वत          अवस्थिति
1. कोटोपैक्सी                 इक्वाडोर
2. विसुवियस                  फिलीपींस
3. फुजियामा                   जापान
4. किलिमंजारो               अंगोला

कूट:
(A) 1 तथा 2
(B) 3 तथा 4
(C) 1 तथा 3
(D) 2 तथा 4

(C) 1 तथा 3


8. मानचित्र के कितने घटक होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

(A) 3

9. आर्कटिक महासागर तथा बेरिंग जलसंधि से जुड़ा महासागर है:-
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) अरब सागर

(A) प्रशांत महासागर

10. चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात निम्न में से किस प्रकार के पवन का उदाहरण है?
(A) स्थायी पवन
(B) स्थानीय पवन
(C) मौसमी पवन
(D) इनमें से सभी

(C) मौसमी पवन

11. गुप्तकालीन प्रमुख मन्दिर/स्तूप में कौन-सा बेमेल है?
        स्थान                 मन्दिर/स्तूप
(A) सारनाथ                धमेख स्तूप
(B) नालन्दा                बौद्ध विहार
(C) भीतरगाँव            विष्णु मन्दिर
(D) इनमें से सभी

(C) भीतरगाँव               विष्णु मन्दिर

12. निम्न में किस मत के अनुयायियों को "पंचार्थिक" भी कहा जाता था?
(A) पाशुपत
(B) कपालिक
(C) लिंगायत
(D) कालामुख

(A) पाशुपत

13. निम्न में से किस हड़प्पा स्थल से कांसे का दर्पण मिला है?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) चन्हूदड़ो

(A) हड़प्पा

14. सिक्खों की राखी व्यवस्था के अंतर्गत उपज का कितना प्रतिशत हिस्सा संरक्षण के लिए लिया जाता था ?
(A) 15%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 30%

(C) 20%

15. निम्न में किसे पाल वंश का दूसरा संस्थापक माना जाता है?
(A) गोपाल
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) महिपाल

(D) महिपाल

16. विजयनगर साम्राज्य में किस वंश की स्थापना सबसे पहले हुई थी?
(A) सालुव वंश
(B) अरावीडु वंश
(C) संगम वंश
(D) तुलुव वंश

(C) संगम वंश

17. निम्न में से किसकी उपाधि "दुर्रे-दुर्रानी" (युग का मोती) था?
(A) नादिरशाह
(B) जहाँदारशाह
(C) अहमदशाह अब्दाली
(D) मुहम्मद शाह

(C) अहमदशाह अब्दाली

18. किसने कहा था 'कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) सर सैय्यद अहमद खाँ
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लाला लाजपत राय

(B) सर सैय्यद अहमद खाँ

19. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) राजा राममोहन राय
(D) बाल गंगाधर तिलक

(C) राजा राममोहन राय

20. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल           - 1784 ई०
(B) एशियाटिक सोसायटी ऑफ बॉम्बे             - 1804 ई०
(C) रॉयल एशियाटिक सोसायटी ऑफ ब्रिटेन- 1823 ई०
(D) लैंड होल्डर्स सोसायटी ऑफ बंगाल          - 1844 ई०

(D) लैंड होल्डर्स सोसायटी ऑफ बंगाल      - 1844 ई०

21. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक पूरी तरह से कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) मौलाना अबुल कलाम अजाद

(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल

22. भारतीय समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा हेतु सर्वाधिक प्रयास किसने किया था?
(A) सावित्री बाई फूले
(B) पंडित रमा बाई
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) सरोजनी नायडू

(B) पंडित रमा बाई

23. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थीः-
(A) असहयोग
(B) राजावामबध्य आन्दोलन
(C) अनुकूल प्रविघटन
(D) अविधेयक

(B) राजावामबध्य आन्दोलन

24. "पूरब का साम्राज्य हमारे पैरों पर है यह कथन किस आंग्ल-मैसूर युद्ध से संबंधित है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

(D) चतुर्थ

25. ब्रिटिश काल के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 
1. 1935 के गवर्मेंट इण्डिया एक्ट में प्रांतीय स्वायत्तता का प्रावधान किया गया था।
2. 1937 के चुनाव में संयुक्त प्रांत में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के मुस्लिम लीग के प्रस्ताव को कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त सभी

(A) केवल 1


26. किसी शुष्क सेल में विद्युत का उत्पादन कैसे होता है?
(A) रासायनिक ऊर्जा से
(B) यांत्रिक ऊर्जा से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) ऊष्मीय ऊर्जा से

(A) रासायनिक ऊर्जा से

27. स्थिर या गतिज अवस्था में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की एक वस्तु की प्रकृति को क्या कहा जाता है?
(A) जड़त्व
(B) संवेग
(C) बल
(D) वेग

(A) जड़त्व

28. किसी द्रव्य के वाष्पन की दर किस पर निर्भर नहीं होती है?
(A) तापमान पर
(B) आर्दता पर
(C) द्रव्यमान पर
(D) पृष्ठीय क्षेत्रफल पर

(C) द्रव्यमान पर

29. पादपों द्वारा किस प्रक्रम में ग्लूकोज का निर्माण होता है?
(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) निम्नीकरण
(D) खनिज अवशोषण

(B) प्रकाश संश्लेषण

30. मानवों में, वृक्काणुओं का कार्य निम्न में से क्या है?
(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) परिवहन
(D) श्वसन

(B) उत्सर्जन

31. महिलाओं में मादा हार्मोन एस्ट्रोजेन किसके द्वारा स्रावित होता है?
(A) डिंबवाहिनी
(B) गर्भाशय
(C) गर्भाशय ग्रीवा
(D) अंडाशय

(D) अंडाशय

32. यौन प्रजनन में, अभिभावक का योगदान कितना होता है?
(A) उनके गुणसूत्रों का आधा
(B) उनके गुणसूत्रों का तीन-चौथाई
(C) उनके गुणसूत्र का एक-चौथाई
(D) सभी गुणसूत्र

(A) उनके गुणसूत्रों का आधा

33. ल्यूकोडर्मा बीमारी का संबंध किससे है?
(A) त्वचा
(B) गला
(C) यकृत
(D) आँख

(A) त्वचा

34. सूखा रोग निम्न में किसे प्रभावित करता है-
(A) मांसपेशीय तंत्र
(B) कंकाल तंत्र
(C) तंत्रिका तंत्र
(D) A और B दोनों

(B) कंकाल तंत्र

35. ऐसे कवक, जो अपने भोजन के लिए विशेषकर कीड़ों पर निर्भर रहते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है?
(A) एंटोमोपैथोजेनिक
(B) मृतजीवी
(C) पैरासाइटॉइड
(D) कीट

(A) एंटोमोपैथोजेनिक

36. निम्न में कौन बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक उत्तक का कार्य करता है?
(A) बीजांड
(B) अंडाशय
(C) युग्मनज
(D) भ्रूणपोष

(D) भ्रूणपोष

37. प्रायः कार्बनिक यौगिक में उपस्थित बन्धों की प्रकृति होती है :-
(A) आयनिक
(B) सहसंयोजक
(C) वाण्डर वाल्स
(D) उपसहसंयोजक

(B) सहसंयोजक

38. प्राकृतिक रबड़ निम्नलिखित में से किसका बहुलक है?
(A) ब्यूटाडाइन
(B) एथिलीन
(C) आइसोप्रीन
(D) स्टाइरीन

(C) आइसोप्रीन

39. साइक्लोट्रोन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) मेसॉन

(B) प्रोट्रॉन

40. भारत के किस शहर को 'मरूस्थल की राजधानी' कहा जाता है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर

(D) जैसलमेर

41. 'इलेक्शन एटलस ऑफ इण्डिया' किसकी कृति है?
(A) अविनाश पालीवाल
(B) आर के ठकराल
(C) उमा दास गुप्ता
(D) संजय हजारिका

(B) आर के ठकराल

42. 1961 में बेलग्रेड में गुट-निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन में कुल कितने देशों ने भाग लिया था ?
(A) 17
(B) 25
(C) 40
(D) 52

(B) 25

43. 'कॉमरेड' नामक समाचार-पत्र के सम्पादक कौन थे?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) सर सैयद अहमद खाँ
(C) मोहम्मद अली
(D) जुगल किशोर शर्मा

(C) मोहम्मद अली

44. अछूत जातियों के संबंध में 'हरिजन' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ.बी.आर. अम्बेडकर
(C) ठक्कर बापा
(D) जवाहर लाल नेहरू

(A) महात्मा गाँधी

45. 'नेताजी एण्ड गाँधी' पुस्तक किसने लिखी है?
(A) तारिक अली
(B) बी. के. अहलुवालिया
(C) मारग्रेट थैचर
(D) द पाथ टु पावर

(B) बी. के. अहलुवालिया

46. शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलता है?
(A) अकबरनामा
(B) बादशाहनामा
(C) वाकियाते मुश्ताकी
(D) तारीखे दाउदी

(D) तारीखे दाउदी

47. भारत के निम्नलिखित वन्य जीव अभयारण्यों पर विचार कीजिए-
1. शिकारी देवी 
2. भद्रा
3. सिमलीपाल                 
4. पंचमढ़ी
दक्षिण से उत्तर की ओर इनकी स्थिति के अनुसार, उपर्युक्त वन्य जीवन अभयारण्यों का सही क्रम निम्नलिखिति में से कौन-सा है?
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 4, 3, 1
(C) 2, 3, 4, 1
(D) 3, 1, 2, 4

(C) 2, 3, 4, 1

48. मनी लॉन्ड्रिंग बिल का उद्देश्य क्या है?
(A) घरेलू बचतों को बढ़ावा
(B) अप्रत्यक्ष करो के प्रवाह प्रभाव को कम करना
(C) अवैध रूप से प्राप्त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना
(D) विदेशों में बसे भारतीयों को भारत में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना।

(C) अवैध रूप से प्राप्त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना

49. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण थाः-
(A) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
(B) कच्चे माल की अनुपलब्धता
(C) ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर
(D) कारीगरों की अनुपलब्धता

(C) ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर

50. मूल्य वृद्धि के क्या प्रभाव है?
(A) भुगतान शेष पर विपरीत प्रभाव
(B) असमानताओं में बढ़ोतरी
(C) निवेश पर विपरीत प्रभाव
(D) A तथा B दोनों

(C) निवेश पर विपरीत प्रभाव


स्मरणीय तथ्य:-

बौद्ध धर्म

# बौद्ध धर्म के संस्थापक थे - गौतम बुद्ध
# गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व, लुम्बिनी (नेपाल) में हुआ।
# इनकी मृत्यु 483 ईसा पूर्व, कुशीनारा (उत्तरप्रदेश) में हुई।
# इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था।
# इनके पिता का नाम शुद्धोधन तथा माता का नाम माया देवी था।
# बुद्ध को 6 वर्ष की कठिन तपस्या के उपरांत 35 वर्ष की आयु में फल्गु नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई।
# बुद्ध ने अपना पहला एवं सर्वाधिक उपदेश क्रमशः सारनाथ एवं श्रावस्ती में दिया।
# बौद्ध धर्म में आत्मा की परिकल्पना नहीं है जबकि पुनर्जन्म की मान्यता है।
# बौद्ध संघ में सम्मिलित होने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष थी।
# गौतम बुद्ध ने आम्रपाली को सर्वसम्मति से स्त्री रत्न घोषित किया था।
# सर एडविन अर्नाल्ड ने गौतम बुद्ध को एशिया का ज्योतिपुंज कहा था।



सभा
वर्ष
स्थान
अध्यक्ष
 शासनकाल
प्रथम संगीति483 ई. पू.राजगृहमहाकश्यपअजातशत्रु
द्वितीय संगीति383 ई. पू.वैशालीसबाकामीकालाशोक
तृतीय संगीति250 ई. पू.पाटलिपुत्रमोग्गलिपुत्त तिस्सअशोक
चतुर्थ संगीति98 ई.कुण्डलवनवसुमित्रकनिष्क