Eduteria 7500 Mcq Practice Set-19
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Eduteria की 7500+ MCQs की विस्तृत सूची आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। यह प्रश्न बैंक जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, और अन्य विषयों को कवर करता है। अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और सफलता के करीब पहुंचें!
1. 'पशुपति मुहर सिंधु घाटी सभ्यता के स्थल से मिली है-
(A) बनावली
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) मोहनजोदड़ो
(D) मोहनजोदड़ो
2. निम्नलिखित में से कौन-से हड़प्पा स्थल भारत में स्थित है?
1. अमरी
2. मिताथल
3. बनावली
4. हड़प्पा
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें-
(A) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 2 और 3
3. गुप्तों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे-
(A) पण
(B) कार्षापण
(C) दीनार
(D) रूपक
(D) रूपक
4. असबाब-ए-बगावत-ए-हिन्द नामक पुस्तक का संबंध किससे है?
(A) बहावी आंदोलन से
(B) खिलाफत आंदोलन से
(C) 1857 के विद्रोह से
(D) भारत छोड़ो आंदोलन से
(C) 1857 के विद्रोह से
5. कलचुरी वंश की स्थापना निम्न में से किसने की थी?
(A) चंद्रदेव
(B) कोक्ल्ल प्रथम
(C) नेडियोन
(D) ब्रजहस्त
(B) कोक्ल्ल प्रथम
6. गोपालकृष्ण गोखले ने वायसराय कर्जन की तुलना किससे की है?
(A) अकबर
(B) शिवाजी
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(D) औरंगजेब
7. गुलामों की देखभाल के लिए किसने एक पृथक विभाग बनाया?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
8. भारत में मुगल सत्ता का सर्वाधिक विस्तार किसके समय में हुआ था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
(D) औरंगजेब
9. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गठित समानांतर सरकारों में से सबसे लंबे समय तक चलने वाली सरकार कौन थी?
(A) बलिया
(B) सतारा
(C) तामलुक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) सतारा
10. इंडिया डिवाइडेड पुस्तक निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जवाहर लाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
11. निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आंदोलन के संबंध में कहा था कि "हिन्दुओं और मुसलमानों में एकता स्थापित करने का ऐसा अवसर आगे सौ वर्षों तक नहीं मिलेगा"?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरोजिनी नायडु
(C) एनी बेसेंट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) महात्मा गाँधी
12. कौन-सा अंग्रेज अधिकारी 1615 ई. में जहाँगीर से मिलकर मुगल साम्राज्य के सभी भागों में व्यापार करने और फैक्ट्री खोलने का अधिकार प्राप्त करने में सफल रहा?
(A) कैप्टन हॉकिन्स
(B) सर जॉन आयंगर
(C) सर टॉमस रो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) सर टॉमस रो
13. सूची-1 का मिलान सूची-II से कीजिए-
सूची-1
(a) भारतीय संविधान की दूसरी अनुसूची
(b) भारतीय संविधान की पाँचवीं अनुसूची
(c) भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची
(d) भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची
सूची-II
1. अनुसूचित क्षेत्रों का प्रशासन
2. वेतन, भत्ते एवं पेंशन
3. दलबदल विरोधी कानून
4. भूमि सुधार कानून
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट: a,b,c,d
(A) 3,1,4,2
(B) 1,2,3,4
(C) 2,1,4,3
(D) 4,3,2,1
(C) 2,1,4,3
14. भारतीय संविधान में प्रदत्त 'स्वतंत्रता का अधिकार' के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
(B) भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
(C) संघ बनाने की स्वतंत्रता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
15. संविधान सभा में प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव में अभिव्यक्ति विचार को भारतीय संविधान के किस भाग में पूर्णतः शामिल किया-
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(C) मूल कर्तव्य
(D) प्रस्तावना
(D) प्रस्तावना
16. करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है-
(A) भारत की आकस्मिकता निधि में
(B) लोक लेखा में
(C) भारत की संचित निधि में
(D) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में
(C) भारत की संचित निधि में
17. निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध जनहित याचिका दायर नहीं की जा सकती?
(A) राज्य सरकार के खिलाफ
(B) केन्द्र सरकार के खिलाफ
(C) निजी पक्षकार के खिलाफ
(D) नगर निगम के खिलाफ
(C) निजी पक्षकार के खिलाफ
18. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारतीय संविधान में कहीं भी अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख नहीं किया गया है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुनःस्थापित किया जा सकता है।
3. अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम 50 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
19. स्वतंत्रता के पूर्व किस प्रांत में 'महार' समुदाय को अछूत माना जाता था?
(A) बंगाल
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) संयुक्त प्रांत
(B) बंबई
20. पालकोंडा पर्वत किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्रप्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश
21. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान अत्यधिक ताप या दबाव द्वारा रूपों में परिवर्तन दर्शाती है?
(A) प्लूटोनिक चट्टान
(B) कायांतरित चट्टान
(C) तलछटी चट्टान
(D) आग्नेय चट्टान
(B) कायांतरित चट्टान
22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (पर्वत) सूची-II (महाद्वीप)
(a) एण्डीज। 1. यूरोप
(b) अल्ताई। 2. उत्तरी अमेरीका
(c) आल्प्स। 3. एशिया
(d) अल्पेशियन। 4. दक्षिणी अमेरीका
कूट : a,b,c,d,
(A) 1,3,4,2
(B) 4,3,2,1
(C) 4,3,1,2
(D) 3,4,1,2
(C) 4,3,1,2
23. 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार घटते जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम है?
(A) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल
(B) बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल
(C) पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश
(D) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश
(D) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश
24. निम्नलिखित में से कौन-सा मैंगनीज उत्पादक क्षेत्र कर्नाटक में स्थित नहीं है?
(A) बेल्लारी
(B) चिकमंगलूर
(C) शिमोगा
(D) श्रीकाकुलम
(D) श्रीकाकुलम
25. भूमध्यरेखीय क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा/से कचन गलत है। है?
1. इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है।
2 यह हवाई जलधाराओं का क्षेत्र है।
3. इस क्षेत्र में शीतोष्ण चक्रवातीय वर्षा होती है।
4. इस क्षेत्र में सामान्यतः एक ही प्रजाति के वृक्ष पाए जाते हैं।
कूटः
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 3 और 4
(D) केवल 3 और 4
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए MCQs
26. भारत में खाद्य प्रसंस्करण किस क्षेत्र में सर्वाधिक केन्द्रित है?
(A) संगठित क्षेत्र
(B) असंगठित क्षेत्र
(C) लघु क्षेत्रक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) असंगठित क्षेत्र
27. 'साल्मोनेला टाइफी' नामक जीवाणु द्वारा होने वाला रोग है :-
(A) दाद
(B) टीबी
(C) पोलियो
(D) मियादी बुखार
(D) मियादी बुखार
28. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन स्तनधारियों के लिए सत्य नहीं है?
(A) उनके शरीर पर बाल होना
(B) उनमें से कुछ अण्डे देते हैं।
(C) उनके हृदय में तीन कोष्टक होते हैं।
(D) कुछ जलीय होते हैं।
(C) उनके हृदय में तीन कोष्टक होते हैं।
29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विभिन्न फसलों के लिए मृदा में विद्यमान एक सूक्ष्म पोषक तत्व है?
(A) कैल्शियम
(B) मैगनीज
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटैशियम
(B) मैगनीज
30. न्यूट्रोफिल्स और लिम्फोसाइट्स का उद्गम होता है?
(A) वृक्कीय नलिका से
(B) तिल्ली से
(C) अस्थिमज्जा से
(D) लसीका द्रव से
(C) अस्थिमज्जा से
31. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अन्य से अलग है?
(A) गिनीवर्म
(B) हुकवर्म
(C) रिंगवर्म
(D) फ्लैटवर्म
(C) रिंगवर्म
32. सेक्रेटिन एवं कोलीसिस्टोकाइनिन हॉर्मोन्स किसमें स्स्रावित किए जाते हैं ?
(A) ग्रासनली में
(B) पाइलोरिक आमाशय में
(C) ड्यूडेनम में
(D) इलियम में
(C) ड्यूडेनम में
33. शरीर की वृद्धि व नई कोशिकाओं के निर्माण के लिए सबसे आवश्यक पोषक तत्व है ?
(A) वसा
(B) एन्जाइम
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
34. उस पादप का चयन कीजिए जिसमें रन्ध्र दिन के समय बन्द तथा रात में खुला रहते हैं ?
(A) कुमुद
(B) आर्किड
(C) नागफनी
(D) साइकस
(C) नागफनी
35. निम्नलिखित में से किसमें नर तथा मादा युग्मकोद्भिद अन तथा स्वतंत्र जीवी होते हैं?
(A) सरसों
(B) अरण्डी
(C) पाइनस
(D) स्फैगनम
(D) स्फैगनम
36. निम्न में कौन-सा युग्म ऊष्मा का अच्छा चालक है?
(A) रजत तथा सीसा
(B) रजत तथा ताम्र
(C) ताम्र तथा पारा
(D) सीसा तथा पारा
(B) रजत तथा ताम्र
37. आभासी एवं सीधी छवि के लिये दर्पण का आवर्धन होना चाहिए
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) ऋणात्मक
(D) धनात्मक
(D) धनात्मक
38. "धात्विक ऑक्साइड" की प्रकृति कैसी होती है-
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) A + B दोनों
(A) क्षारीय
39. निम्न में किसका अपर्वतनांक सबसे अधिक है?
(A) CO2
(B) काँच
(C) जल
(D) बेंजीन
(A) CO2
40. परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम किससे नियंत्रित होता है?
(A) हुंड के नियम द्वारा
(B) ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा
(C) पाउली के अपवर्जन सिद्धांत द्वारा
(D) हाइजेनबर्ग सिद्धांत द्वारा
(B) ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा
41. एस्पिरिन किसका साधारण नाम है?
(A) सैलिसिलिक एसिड का
(B) सैलिसिलेंट का
(C) मेथिल सैलिसिलेट का
(D) ऐसिटिक सैलिसिलिक एसिड का
(D) ऐसिटिक सैलिसिलिक एसिड का
42. भारत के पहले सुपर कम्प्यूटर को किस वर्ष निर्मित किया गया था?
(A) 1990-91
(B) 1992-93
(C) 1993-94
(D) 1995-96
(A) 1990-91
43. ऋणात्मक होलों (रिक्तियों) के कारण किस प्रकार के अर्धचालकों में इलेक्ट्रॉनों का संवहन होता है?
(A) P प्रकार के अर्धचालकों में
(B) n प्रकार के अर्धचालकों में
(C) IC में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) n प्रकार के अर्धचालकों में
44. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) कार्ल बेन्ज
(B) माइकल फैराडे
(C) राइट बंधु
(D) सर फ्रैंक व्हिट्टल
(D) सर फ्रैंक व्हिट्टल
45. वैश्विक जलवायु स्थिति रिपोर्ट प्रत्येक वर्ष किस संगठन द्वारा जारी की जाती है?
(A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
(B) जलवायु परिवर्तन पर अन्तर सरकारी पैनल (IPCC)
(C) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCC)
(D) विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)
(D) विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)
46. भारत में किस वर्ष राष्ट्रीय बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1962
(C) 1954
47. अर्थव्यवस्था का मौद्रिक आधार क्या है?
(A) जनता और बैंको द्वारा भण्डार के रूप में धारिता मुद्रा की राशि
(B) जनता द्वारा धारिता मुद्रा राशि और माँग निक्षेप
(C) जनता द्वारा धारिता मुद्रा राशि और समय निक्षेप
(D) मुद्रा निक्षेप अनुपात
(A) जनता और बैंको द्वारा भण्डार के रूप में धारिता मुद्रा की राशि
48. खाद्य संरक्षण आयोग निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित एक वैधानिक निकाय है?
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
(B) खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2011
(C) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006
(D) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2011
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
49. किस समिति की सिफारिश पर 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई?
(A) दीपक मोहंती समिति
(B) गोरेवाला समिति
(C) दामोदरन समिति
(D) नरसिम्हन समिति
(B) गोरेवाला समिति
50. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (उत्सव) सूची-II (राज्य/केन्द्रशासित क्षेत्र)
(a) हॉर्नबिल पर्व। 1. आन्ध्र प्रदेश
(b) संगाई पर्व। 2. मणिपुर
(c) राजहंस पर्व। 3. लद्दाख
(d) हेमिस पर्व। 4. नगालैण्ड
कूट: a,b,c,d,
(A) 1,3,4,2
(B) 4,3,2,1
(C) 4,2,1,3
(D) 3,4,1,2
(C) 4,2,1,3
MCQs for competitive exams
Eduteria के 7500+ MCQs की यह सूची आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में एक मजबूत सहायक हो सकती है। नियमित अभ्यास करें, अपने ज्ञान को बढ़ाएं, और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सफलता पाएं। अगर यह लेख उपयोगी लगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें