General Science 1000 MCQ Question Part -2 | सामान्य विज्ञान 1000 प्रश्न

Hello दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं । General Science के 1000 MCQ Questions Answers  Part -2 को । जो कि आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण रहने वाला है।

पिछले पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी टोटल 50 Questions को Cover किया है, इसी तरह से हर पोस्ट में 50-50 प्रश्न लाते रहेंगे। 

यह सभी क्वेश्चन का Online Test भी लगा सकते हैं वो भी Free में। Test का लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है। आप पहले सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ लो, उसके बाद Test लगाना। ताकि एक भी प्रश्न का उत्तर आपसे गलत न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now 


General Science 1000 MCQ Quiz - सामान्य विज्ञान 1000 प्रश्न Part -2


51. मनुष्य का सामान्य रक्तदाब होता है:- 

A) 90/140 mm Hg

B) 120/160 mm Hg

C) 120/80 mm Hg

D) 80/120 mm Hg


(C) 120/80 mm Hg


52. निम्न में से कौन मूत्र में असामान्य घटक है ?

A) यूरिया

B) कैरोटीन

C) एल्बुमिन

D) सोडियम


(C) एल्बुमिन


53. मनुष्य में कौन सा एक अपशिष्ट पदार्थ है ?

A) यूरिया

B) अमोनिया

C) आयोडीन

D) नाइट्रिक अम्ल


(A) यूरिया


54. मानव शरीर में पेशियों की संख्या कितनी होती है ?

A) 365

B) 656

C) 665

D) 800


(C) 665


55.मनुष्यों में पुनः स्थापित होने वाले दांतो की संख्या कितनी होती है?

A) 12

B) 20

C) 24

D) 32


(B) 20


56. मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहां उपस्थित होती है ?

A) जबड़े में

B) जाँघ में

C) गले में

D) बांहों में


(A) जबड़े में


57. मानव शरीर में कुल कितने कशेरुकी खंड होते हैं ?

A) 23

B) 26

C) 30

D) 33


(D) 33


58. हमारी अस्थियां तथा दांत सामान्यतः किससे बने होते हैं ?

A) ट्राइकैल्शियम फॉस्फेट

B) क्लोरोपेप्टाइड

C) हाइड्रोलिथ

D) इनमें से कोई नहीं


(A) ट्राइकैलशियम फॉस्फेट


59. निम्न में से कौन सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है ?

A) थायराइड ग्रंथि

B) अधिवृक्क ग्रंथि

C) पीयूष ग्रंथि

D) अग्नाशय


(B) अधिवृक्क ग्रंथि


60. पीयूष ग्रंथि मानव शरीर में कहां उपस्थित होती है ?

A) हृदय के नीचे

B) फेफड़े में

C) मस्तिष्क के नीचे

D) अवटु ग्रंथि में


(C) मस्तिष्क के नीचे


61. स्तनधारियों में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

A) थायराइड ग्रंथि

B) यकृत

C) मस्तिष्क

D) किडनी


(B) यकृत


62. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित स्रावी ग्रंथि कौन सी है ?

A) थायमस

B) यकृत

C) अग्नाशय

D) प्लीहा


(C) अग्नाशय


63. निम्न में से कौन सा पुरूष सेक्स हार्मोन है ?

A) प्रोजेस्ट्रोन

B) एस्ट्रोजन

C) टेस्टोस्टेरोन

D) इंसुलिन


(C) टेस्टोस्टेरोन


64. निम्नलिखित में से कौन सा रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है ?

A) चेंघा

B) गंडमाला

C) मधुमेह

D) ग्रेव रोग


(A) घेघा


65. कौन सा रंजक मानव शरीर को रंगत प्रदान करता है ?

A) ओडोपसीन

B) आइसोप्रीन

C) एंथोसायनिन

D) मेलानीन


(D) मेलानीन


66. आंखों के रंग के लिए उत्तरदायी रंजक कहां उपस्थित होता है?

A) रेटिना में

B) आंख की पुतली में

C) रोड कोशिका में

D) कॉर्निया में


(B) आंख की पुतली में


67. मानव शरीर में अवग्रह वृहदांत्र किसका भाग है ?

A) बड़ी आंत

B) छोटी आंत

C) अग्नाशय

D) आमाशय


(A) बड़ी आंत


68. इनमें से पौधे की कौन सी संरचना प्रक्षेपण के लिए उत्तरदायी है?

A) तना

B) रंध्र

C) छाल

D) जाइलम


(C) छाल


69. मानव शरीर के संतुलन को नियंत्रित करने के लिए मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा जिम्मेदार है ?

A) सेरेब्रम

B) सेरीबैलम

C) हाइपोथैलेमस

D) थैलेमस


(B) सेरीबैलम


70. शैवाल की कोशिका भित्ति बनी होती है ?

A) काइटिन की

B) सेल्युलोज की

C) सुबेरिन की

D) क्युटिन की


(B) सेल्युलोज की


71. निम्न में से कौन सा महिला जनन अंग का भाग नहीं है ?

A) गर्भाशय

B) फेलोपियन ट्यूब

C) योनि

D) मूत्रमार्ग


(D) मूत्रमार्ग


72. खमीर है -

A) एक ब्रायोफाइटा

B) एक कवक

C) एक शैवाल

D) एक जीवाणु


(B) एक कवक


73. किस यंत्र के द्वारा पेड़ की तनो की वृद्धि की माप की जाती है ?

A) हाइड्रोमीटर

B) सीस्मोमीटर

C) ऑक्सीमीटर

D) स्पीडोमीटर


(C) ऑक्सीमीटर


74. एक जंतु कोशिका के भीतर सबसे प्रचुर मात्रा में कौन सा अकार्बनिक घटक पाया जाता है ?

A) सोडियम और पोटेशियम

B) लोहा

C) आयोडीन

D) जल


(D) जल


75. किस वैज्ञानिक ने DNA का द्विकुंडलीय मॉडल दिया था ?

A) जॉन डाल्टन

B) जॉन इ साल्क

C) वाटसन और क्रिक

D) रदरफोर्ड


(C) वाटसन और क्रिक


76. कोशिका की आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है ?

A) लाइसोसोम

B) राइबोसोम

C) ग्लाइकोजन

D) गल्जिकाय


(A) लाइसोसोम


77. क्लोरोफिल में कौन सी धातु उपस्थित होती है ?

A) लोहा

B) मैग्नेशियम

C) जस्ता

D) कोबाल्ट


(B) मैग्नेशियम


78. दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

A) लेक्टोज

B) एल्बुमिन

C) केरोटीन

D) केसिन


(D) केसिन


79. इन्सुलिन किसके द्वारा उत्पादित होता है ?

A) पियूष ग्रंथि द्वारा

B) पित्ताशय द्वारा

C) अंत ग्रंथि द्वारा

D) अग्नाशय द्वारा


(D) अग्नाशय द्वारा


80. कौन सा रोग विटामिन A की कमी के कारण होता है ?

A) बालो का झड़ना

B) पेचिस

C) रतौंधी

D) बेरी - बेरी


(C) रतौंधी


81. कौन हमारी आंखों में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

A) दृष्टिपटल

B) पुतली

C) आईरिस

D) रेटिना


(C) आईरिस


82. पेड़-पौधों का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

A) कार्बोहायड्रोलिसिस

B) मेटाबोलिक

C) सिंथेसिस

D) फोटोसिंथेसिस


(D) फोटोसिंथेसिस


83. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिको में टूटने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

A) नाभिकीय संलयन 

B) नाभिकीय विखंडन

C) द्रव्यमान क्षति

D) रेडियोएक्टिव विघटन।                 [RRB TC/CC, 2003]


B) नाभिकीय विखंडन


84. श्वेत रक्त कणिकाओं (WBC) का मुख्य कार्य क्या है ?

A) कार्बन डाइऑक्साइड परिवहन करना

B) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना

C) ऑक्सीजन का परिवहन

D) इनमें से कोई नहीं


(B) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना


85. किसकी उपस्थिति के कारण रक्त का रंग लाल होता है ?

A) प्लाज्मा

B) हीमोग्लोबिन

C) RBC

D) WBC


(D) हीमोग्लोबिन


86. मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है ?

A) 2

B) 3

C) 4

D) 5


(C) 4


87. निम्नलिखित में से कौन सा रोग वायु के द्वारा फैलता है?

A) प्लेग

B) हैजा

C) टाइफाइड

D) एड्स


(A) प्लेग


88. किस तत्व की उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग हल्का सा पीला होता है ?

A) राइबोफ्लेविन

B) एल्बुमिन

C) कैरोटीन

D) उपरोक्त सभी


(C) कैरोटीन


89. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है ?

A) विटामिन B1

B) विटामिन B2

C) विटामिन B7

D) विटामिन B12


(D) विटामिन B12


90. किस तत्व की कमी के कारण आलू में ब्लैक हट रोग होता है ?

A) तांबा

B) जस्ता

C) ऑक्सीजन

D) पोटेशियम


(C) ऑक्सीजन


91. कौन भूमिगत जल को प्रदूषित करता है ?

A) जीवाणु

B) शैवाल

C) विषाणु

D) ऑर्सेनिक


(D) ऑर्सेनिक


92. निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है?

A) हीमोग्लोबिन

B) वर्णकीलवक

C) क्लोरोफिल

D) वातरंध्र


(B) वर्णकीलवक


93. पादप वृद्धि हार्मोन जिबरेलिन को किससे निकाला जाता है ?

A) कवक

B) विषाणु

C) शैवाल

D) उपरोक्त सभी


(A) कवक


94. इंसुलिन क्या है -

A) एंजाइम

B) हार्मोन

C) विटामिन

D) इनमें से कोई नहीं


(B) हार्मोन


95. सेक्स हार्मोन किसके द्वारा स्रावित होता है ?

A) पीयूष ग्रंथि द्वारा

B) थायराइड ग्रंथि द्वारा

C) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा

D) पैरा थायराइड ग्रंथि द्वारा


(C) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा


96. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सूर्य के प्रकाश का कौन सा रंग सबसे अधिक उपयुक्त होता है ?

A) लाल

B) नीला

C) हरा

D) बैंगनी


(A) लाल


97. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिका का निर्माण होता है ?

A) यकृत

B) अग्नाशय

C) तिल्ली

D) दीर्ध अस्थि


(D) दीर्ध अस्थि


98. मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ?

A) यकृत

B) हृदय

C) फेफड़े

D) किडनी


(B) हृदय


99. निम्न में से किसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है ?

A) मांस और अंडे

B) दूध और पत्तेदार सब्ज़ी

C) सोयाबीन और मूंगफली

D) इनमे से कोई नहीं


(C) सोयाबीन और मूंगफली


100. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है ?


A. जांघ की हड्डी

B. घुटने की हड्डी

C. कंधे की हड्डी

D. रीढ़ की हड्डी


A. जांघ की हड्डी rn


अगर आपने इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ाई किया है,  तो इसका एक बार Test लगाइए। और देखिए कि 50 में से कितना सही करते हैं।

General Science 1000 MCQ Quiz Part -1

General Science 1000 MCQ Quiz Part-2


General Science 1000 MCQ Test Part-3


General Science 1000 MCQ Test Part-4


General Science 1000 MCQ Test Part-5


General Science 1000 MCQ Test Part-6

General Science 1000 MCQ Test Part-7


General Science 1000 MCQ Test Part-8


General Science 1000 MCQ Test Part-9


General Science 1000 MCQ Test Part-10