Hello दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं General Science के 1000 MCQ Question Answer को । जो कि आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण रहने वाला है।
इस पोस्ट में टोटल 50 Questions को Cover किया है, इसी तरह से हर पोस्ट में 50-50 प्रश्न लाते रहेंगे।
यह सभी क्वेश्चन का Online Test भी लगा सकते हैं वह भी Free में। Test का लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है। आप पहले सभी प्रश्न को ध्यान से पढ़ लो , उसके बाद Test लगाना। ताकि एक भी प्रश्न का उत्तर आपसे गलत न हो।
1. निम्नलिखित में से किस तत्व की कमी से घेघा रोग होता है?
A) नाइट्रोजन
B) केल्शियम
C) फॉस्फोरस
D) आयोडीन
उत्तर (D) आयोडीन
2. पावर ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली का सिद्धांत किस नियम पर आधारित है ?
A) फैराडे का नियम
B) हुक का नियम
C) न्यूटन का नियम
D) आइंस्टीन का सिद्धांत
उत्तर (A) फैराडे का नियम
3. रडार सिस्टम में उपयोग की जाने वाली तरंगे किस प्रकार की तरंगों का उदाहरण है ?
A) सूक्ष्म तरंगें
B) इन्फ्रारेड तरंगे
C) इन्फ्रासोनिक तरंगे
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) सूक्ष्म तरंगें
4. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकंड घूर्णन किससे मापी जाती है?
A) बैरोमीटर
B) एनीमोमीटर
C) हाइग्रोमीटर
D) स्ट्रोबोस्कोप
उत्तर (D) स्ट्रोबोस्कोप
5. निम्न में से कौन प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है ?
A) मच्छर
B) मक्खी
C) चूहा
D) ये सभी
उत्तर (A) मच्छर
6. लोहे पर जंग लगना किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?
A) भौतिक अभिक्रिया
B) रसायनिक अभिक्रिया
C) प्रतिवर्ती अभिक्रिया
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B) रसायनिक अभिक्रिया
7. पृथ्वी के घूर्णन की गति कितनी है ?
A) 28 कि.मी./मिनट
B) 30 कि.मी./मिनट
C) 36 कि.मी./मिनट
D) 50 कि.मी./मिनट
उत्तर (A) 28 कि.मी./मिनट
8. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने विकासवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
A) डार्विन
B) मैक्सवेल
C) न्यूटन
D) जॉनसन
उत्तर (A) डार्विन
9. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
A) सिट्रिक अम्ल
B) एसिटीक अम्ल
C) मेथेनॉइक अम्ल
D) लैक्टिक अम्ल
उत्तर (C) मेथेनॉइक अम्ल
10. जंग लगने पर लोहे के भार में क्या परिवर्तन होता है ?
A) कम हो जाता है
B) बढ़ जाता है
C) समान रहता है
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) बढ़ जाता है
11. किस यंत्र के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है ?
A) फोटोवॉल्टिक सेल
B) डेनियल सेल
C) ड्राई सेल
D) गैल्वेनिक सैल
उत्तर (A) फोटोवॉल्टिक सेल
12. पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान क्या होता है?
A) 0
B) -1
C) 1
D) 9.8
उत्तर A) 0
13. कम तापमान को मापने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है ?
A) हाइग्रोमीटर
B) क्रायोमीटर
C) पायरोमीटर
D) टेकोमीटर
उत्तर (B) क्रायोमीटर
14. मनुष्य के सुनने की क्षमता कितनी होती है ?
A) 20 Hz से 2000 Hz
B) 20 Hz से 20000 Hz
C) 20000 Hz से अधिक
D) 200 Hz से 20000 Hz
उत्तर (B) 20 Hz से 20000 Hz
15. यदि निर्वात में लोहा, कागज और पत्थर के टुकड़े को एक साथ गिराया जाता है तो कौन पृथ्वी की सतह पर सबसे पहले गिरेगा ?
A) लोहा
B) कागज
C) पत्थर
D) तीनों एक साथ
उत्तर(D) तीनों एक साथ
16. निम्नलिखित में से कौन कांच का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ?
A) क्वार्ट्ज
B) माइका
C) सिलिका
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) सिलिका
17. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
A) मैक्सवेल
B) पास्कल
C) जॉन डाल्टन
D) न्यूटन
उत्तर (C) जॉन डाल्टन
18. वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
A) अपकेंद्रीय
B) अभिकेंद्रीय
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) अपकेंद्रीय
19. आघूर्ण बल की SI इकाई क्या है?
A) न्यूटन
B) न्यूटन मीटर
C) मीटर प्रति सेकंड
D) ओम
उत्तर (B) न्यूटन मीटर
20. अल्जाइमर रोग मानव शरीर के किस अंग को मुख्य रूप से प्रभावित करता है ?
A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) यकृत
D) फेफड़ा
उत्तर (A) मस्तिष्क
21. अस्थि मज्जा में रुधिर कणिकाओं के निर्माण को क्या कहा जाता है ?
A) हीमोफीलिया
B) हेमेटोपॉयसिस
C) ल्यूकेमिया
D) पॉलीसिथीमिया
उत्तर (B) हेमेटोपॉयसिस
22. फ्लोरोसेंट लैंप में चोक के उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना
B) विद्युत धारा के प्रभाव को बढ़ाना
C) प्रतिरोध को कम करना
D) प्रतिरोध को बढ़ाना
(A) विद्युत धारा के प्रभाव को कम करना
23. यदि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर है, लेकिन परमाणु भार भिन्न-भिन्न है, तो उस तत्व को क्या कहते हैं ?
A) समभारिक
B) समस्थानिक
C) समन्यूट्रॉनिक
D) इनमें से कोई नहीं
(B) समस्थानिक
24. निम्न में से किन किरणों का उत्सर्जन रेडियोएक्टिवता के दौरान नहीं होता है ?
A) अल्फा किरणें
B) गामा किरणें
C) बीटा किरणें
D) कैथोड किरणें
(D) कैथोड किरणें
25. पीयूष ग्रंथि मानव शरीर के किस अंग में स्थित होती है ?
A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) यकृत
D) फेफड़े
(A) मस्तिष्क
26. हमारे वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड(CO2) की मात्रा लगभग कितनी है ?
A) 0.3%
B) 0.03%
C) 3%
D) 30%
(B) 0.03%
27. निम्नलिखित में से कौन सी गैस चूने के पानी को दूधिया कर देती है ?
A) हाइड्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
28. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ?
A) प्रिस्टले
B) कॉर्ल सीले
C) विलियम हार्वे
D) A और B दोनों
(D) A और B दोनों
29. कितनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य होगी ?
A) 50 किलोमीटर
B) 80 किलोमीटर
C) 100 किलोमीटर
D) 120 किलोमीटर
(D) 120 किलोमीटर
30. हमारे पृथ्वी का वायुमंडल कितने भागों में बँटा हुआ है ?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
(C) 5
31. निम्नलिखित में से कौन वायुमंडल की सबसे गर्म परत है ?
A) थर्मोस्फीयर
B) मेसोस्फीयर
C) आयनोस्फीयर
D) स्ट्रेटोस्फीयर
(A) थर्मोस्फीयर
32. वायुमंडल में उपस्थित सबसे हल्की गैस कौन सी है ?
A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) नियॉन
(B) हाइड्रोजन
33. निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे जहरीली गैस है ?
A) मिथाइल आइसोसाइनेट
B) जाई लाल ब्रोमाइड
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) जाई लाल ब्रोमाइड
34. पृथ्वी की पपड़ी पर सबसे प्रचुर मात्रा में मौजूद दुर्लभ गैस कौन सी है ?
A) ऑर्गन
B) नियॉन
C) जिनॉन
D) रेडॉन
(A) ऑर्गन
35. पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) नियॉन
D) आर्गन
(B) ऑक्सीजन
36. हमारी पृथ्वी में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु मौजूद है?
A) लोहा
B) एल्युमिनियम
C) तांबा
D) जिंक
(B) एल्युमिनियम
37. निम्नलिखित में से कौन एक जैविक अम्ल है ?
A) कार्बनिक अम्ल
B) नाइट्रिक अम्ल
C) सल्फ्यूरिक अम्ल
D) ऑक्सैलिक अम्ल
(D) ऑक्सैलिक अम्ल
38. हमारे मुंह के पार्श्व भाग में स्थित टॉन्सिल का मुख्य कार्य क्या है ?
A) लार का निर्माण करना
B) रोगाणुओं का विनाश करना
C) हार्मोन का स्राव करना
D) खमीर का स्राव करना
(B) रोगाणुओं का विनाश करना
39. दो या दो से अधिक धातुओं के मिश्रण को क्या कहा जाता है ?
A) अमलगम
B) क्षारीय धातु
C) उत्कृष्ट धातु
D) मिश्र धातु
(D) मिश्र धातु
40. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके ब्लीचिंग पाउडर का उत्पादन करता है ?
A) बुझा चूना
B) बिना बुझा चूना
C) चुना पत्थर
D) जिप्सम
(B) बिना बुझा चूना
41. निम्नलिखित में से किसकी आयु का पता लगाने के लिए रेडियो कार्बन डेटिंग का उपयोग किया जाता है ?
A) भवनों की
B) जीवाश्म की
C) पत्थर की
D) शिशुओं की
(B) जीवाश्म की
42. यदि लाल रंग और हरे रंग को आपस में मिला दिया जाए तो, कौन सा रंग बनेगा ?
A) पीला
B) लाल
C) सफेद
D) मैंजेटा
(A) पीला
43. पशुओं में किसके कारण खुरपका और मुंहपका रोग होता है ?
A) जीवाणु
B) प्रोटोजोआ
C) विषाणु
D) कीट
(C) विषाणु
44. ट्यूबलाइट में मुख्यतः कौन सी गैस भरी जाती है ?
A) ऑर्गन और मीथेन
B) पारे का वाष्प और ऑर्गन
C) हीलियम और पारे का वाष्प
D) हीलियम और ऑर्गन
(B) पारे का वाष्प और ऑर्गन
45. ठोस की शुद्धता का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
A) क्वथनांक बिन्दु के द्वारा
B) हिमांक बिन्दु के द्वारा
C) गलनांक बिन्दु के द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
(C) गलनांक बिन्दु के द्वारा
46. भौतिक संतुलन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
A) संगीत के सिद्धांत पर
B) ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर
C) संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
D) समानांतर बल के नियम
(D) समानांतर बल के नियम पर
47. निम्नलिखित में से किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
A) सोडियम
B) एल्युमिनियम
C) पोटेशियम
D) प्लेटिनम
(A) सोडियम
48. न्यूलैंड के अनुसार उस समय प्रकृति में कुल कितने तत्व मौजूद थे?
A) 64
B) 65
C) 56
D) 46
(C) 56
49. निम्नलिखित में से किसमें स्थितिज ऊर्जा होगी ?
A) बांध के पानी में
B) उड़ता हुए वायुयान में
C) गिरता हुए नारियल में
D) उपरोक्त सभी में
(A) बांध के पानी में
50. G का मान ज्ञात किया था ?
A) न्यूटन ने
B) डाल्टन ने
C) जे. जे. थॉमसन ने
D) हेनरी कैवेंडिश ने
(D) हेनरी कैवेंडिश ने
अब आप इसका Online Test लगा सकते हैं, Test का लिंक नीचे दिया गया है ।??????