अगर आप SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग, या राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो करेंट अफेयर्स का मजबूत आधार बनाना बेहद जरूरी है। "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" के इस दसवें भाग में हम आपके लिए लाए हैं अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के उन टॉप Current Affairs 1000 MCQs में से प्रश्न संख्या 451 से 500 तक, जो परीक्षा दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी हैं।
451. 38वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) सर्विसेज
(D) ओडिशा
(C) सर्विसेज
38वें राष्ट्रीय खेल (28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित) की पदक तालिका में Services Sports Control Board (SSCB) शीर्ष पर रहा। उसने कुल 68 स्वर्ण, 26 रजत, और 27 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया ।
452. समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला पहला राज्य कौन है?
(A) उत्तराखंड
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) कर्नाटक
(A) उत्तराखंड
453. केन्द्रशासित प्रदेश नई दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री कौन बनी है?
(A) रेखा गुप्ता
(B) बांसुरी स्वराज्य
(C) आतिशी मलेंना
(D) सुधा प्रमाकर
(A) रेखा गुप्ता
454. भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने है?
(A) अमजद खान
(B) ज्ञानेश कुमार
(C) मोक्ष भाटिया
(D) मजहर इमाम
(B) ज्ञानेश कुमार
455. BIMSTC युवा शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) गुजरात
(C) चेन्नई
(D) पुणे
(B) गुजरात
456. 12 फरवरी 2025 को किसकी जयंती मनाई गई है?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु रविदास
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) लाला लाजपत राय
(B) गुरु रविदास
457. 2025 पैरा तीरंदाजी एशिया कप विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में कौन-सा देश टॉप पर रहा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) श्रीलंका
(A) भारत
458. 'सुमद्री साझेदारी के नए आयामों की यात्रा' विषय के साथ 8वां हिंद महासागर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) बाली, इंडोनेशिया
(B) करांची, पाकिस्तान
(C) मस्कट, ओमान
(D) बाकू, अजरबैजान
(C) मस्कट, ओमान
459. हाल ही में भारत के किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम
(B) मणिपुर
460. हाफ मैराथन 57 मिनट से कम समय में पूरा करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने है?
(A) जॉन रहम
(B) जैकॉब किप्लिमो
(C) योमिफ केजेल्चा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) जैकॉब किप्लिमो
461. हाल ही में किस देश ने एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
462. 'Curruption Perception Index 2024' में भारत का स्थान क्या है?
(A) 91वां
(B) 92वां
(C) 96वां
(D) 99वां
(C) 96वां
463. भारत की पहली Al University कहाँ बनाने की घोषणा हुई है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) गुजरात
(A) महाराष्ट्र
464. किस क्रिकेट टीम ने ICC U-19 वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
465. तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच' भारत के किस तटीय राज्य में आयोजित किया गया?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
466. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन 2025' राजस्थान में शुरू हुआ?
(A) मिस्र
(B) जापान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
(A) मिस्र
467. हाल ही में ओपेक में कौन सा देश शामिल हुआ है?
(A) ईरान
(B) कतर
(C) ब्राजील
(D) अर्जेंटीना
(C) ब्राजील
468. फिल्म 'Conclav' ने ब्रिटिश अकादमी पुरस्कार में किस श्रेणी में पुरस्कार जीते है?
(A) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
(B) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
(C) सर्वश्रेष्ठ चित्र
(D) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
(C) सर्वश्रेष्ठ चित्र
469. ICAI के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) रंजीत कुमर अग्रवाल
(B) अरुण कुमार जैन
(C) प्रदीप शर्मा
(D) चरणजोत सिंह नंदा
(D) चरणजोत सिंह नंदा
470. 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 20 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 23 फरवरी
(D) 28 फरवरी
(D) 28 फरवरी
471. भारतीय रेलवे ने निर्बाध यात्रा के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
(A) GatiRail
(B) NavRail
(C) SwaRail
(D) FreeRail
(C) SwaRail
472. किस राज्य ने भूमि अधिकार के लिए तीन आरक्षित वनों को गैर अधिसूचित किया है?
(A) गोवा
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
(B) असम
473. भारत के पहले ओपन-एयर आर्ट वॉल संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) अहमदाबाद
(A) नई दिल्ली
474. सेवानिवृति के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में सिडनी क्लासिक 2025 का खिताब किसने जीता?
(A) रमित टंडन
(B) सौरव घोषाल
(C) हरिंदर पाल संधू
(D) सेन्थिल कुमार
(B) सौरव घोषाल
475. 'वित्तीय साक्षरता-महिलाओं की समृद्धि' विषय के साथ आरबीआई का वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 कब मनाया गया?
(A) 10월 14
(C) 10 से 14 फरवरी
(D) 24 से 28 फरवरी
(D) 24 से 28 फरवरी
476. भारतीय सेना के किस सेवानिवृत जहाज को भारत के पहले पानी के नीचे स्थित संग्रहालय में परिवर्तित किया जा रहा है?
(A) आईएनएस जलश्व
(B) आईएनएस गुलदार
(C) आईएनएस विक्रांत
(D) आईएनएस सिंधुरक्षक
(B) आईएनएस गुलदार
477. हाइप्रिक्स एविएशन द्वारा विकसित भारत के पहले निजी तौर पर विकसित सुपरसोनिक रैमजेट इंजन का नाम क्या है?
(A) मैक्स एक्स
(B) अग्नि एक्स
(C) किरा एम।
(D) तेज
(D) तेज
478. कौन-सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष पक्षी गणना में शीर्ष पर रहा है?
(A) उत्तराखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
479. 9वीं एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) इंदौर
(B) पुणे
(C) नागपुर
(D) चेन्नई
(B) पुणे
480. ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) झारखंड
(C) बिहार
481. गुनेरी को किस राज्य का पहला जैव विविधता स्थल घोषित किया गया है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
(B) गुजरात
482. अरब सागर में समुद्री डकैती विरोधी मिशन के लिए किस भारतीय वायुसेना पायलट को सम्मानित किया गया है?
(A) हर्ष कुमार
(B) प्रभुकांत सिंह
(C) अक्षय सक्सेना
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) अक्षय सक्सेना
483. 2025 में पहली बार AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जापान
(A) भारत
484. ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) 2025 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया?
(A) कॉन्क्लेव
(B) ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट
(C) मंकी मैन
(D) द छूटलिस्ट
(A) कॉन्क्लेव
485. Grok-3 चैटबॉट किस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI कहा जा रहा है?
(A) NVIDAI AI
(B) xAI
(C) OpenAI
(D) गूगल AI
(B) xAI
486. किस देश के वैज्ञानिकों ने IVF तकनीक का उपयोग करके पहली बार कंगारू भ्रूण बनाया है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
487. चेन्नई ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(A) इलियास यमेर
(B) काइरियन जैक्वेट
(C) डेनिस नोवाक
(D) ल्यूक सविल
(B) काइरियन जैक्वेट
488. किस राज्य सरकार ने सूखे से निपटने के लिए 'सुजल परियोजना' शुरू की है
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
(B) कर्नाटक
489. बजट 2025-26 के लिए बजट में कुल अनुमानित व्यय कितना है?
(A) 45 लाख करोड़
(B) 50.65 लाख करोड़
(C) 55 लाख करोड़
(D) 60 लाख करोड़
(B) 50.65 लाख करोड़
490. बजट 2025-26 में विकास के कितने इंजनों का जिक्र किया गया है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(D) 4
491. बजट 2025-26 में रक्षा क्षेत्र में कितना आवंटन किया गया है?
(A) 5,00,000 करोड़
(B) 4,91,732 करोड़
(C) 4,80,000 करोड़
(D) 6,81,000 करोड़
(D) 6,81,000 करोड़
492. बजट 2025-26 के अनुसार किस राज्य में 'मखाना बोर्ड' की स्थापना को जाएगी?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
(B) बिहार
493. बजट 2025-26 के अनुसार नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में कितना लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा?
(A) 5 लाख
(B) 7 लाख
(C) 12 लाख
(D) 15 लाख
(C) 12 लाख
494. बजट 2025-26 में शिक्षा क्षेत्र में कितना आवंटन किया गया है?
(A) 1,15,000 करोड़
(B) 1,28,650 करोड़
(C) 1,10,000 करोड़
(D) 1,12,899 करोड़
(B) 1,28,650 करोड़
495. केन्द्रीय बजट 2025-26 किस थीम के साथ पेश किया गया?
(A) सबका विकास
(B) सबका साथ
(C) सबका साथ सबका विकास
(D) विकसित भारत
(A) सबका विकास
496. बजट 2025-26 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(A) 4.0%
(B) 4.4%
(C) 4.8%
(D) 5.0%
(B) 4.4%
497. बजट 2025-26 में किस मंत्रालय को सबसे अधिक आवंटन प्राप्त हुआ है?
(A) रेल मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
498. 'जल जीवन मिशन' को किस वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
(A) 2025
(B) 2026
(C) 2027
(D) 2028
(D) 2028
499, आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार भारत के GDP में कितने प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है?
(A) 6.3% से 6.8%
(B) 5.3% से 5.8%
(C) 3.3% से 4.8%
(D) 6.0% से 6.4%
(A) 6.3% से 6.8%
500. 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(A) नीरज कुमार
(B) विजय कुमार
(C) सौरभ सिंह
(D) विजय शेखर
(A) नीरज कुमार
आगे क्या पढ़ें?
यह था "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" का Part-10 (Q.451 से Q.500)। अगर आप इससे पहले के पार्ट्स नहीं देख पाए हैं, तो नीचे दिए गए टॉपिक्स को जरूर पढ़ें:
• Part-1 (Q.1–50)
• Part-2 (Q.51–100)
• Part-3 (Q.101–150)
• Part-4 (Q.151–200)
• Part-5 (Q.201–250)
• Part-6 (Q.251–300)
• Part-7 (Q.301–350)
• Part-8 (Q.351–400)
• Part-9 (Q.401–450)
• Part-9 (Q.451–500)
Part-11 जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा जिसमें प्रश्न 501 से 550 तक होंगे। हमारे साथ जुड़े रहें और अपने Current Affairs Revision को एक नई दिशा दें।
📌 सुझाव: इस पोस्ट को बुकमार्क करें और समय-समय पर रिवीजन करते रहें।
Leave a Comment