Current Affairs In Hindi | वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 (Part-4)

वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 (Part-4) | अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए Current Affairs In Hindi एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर जब बात SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग, राज्य PSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की हो। इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" का चौथा भाग, जिसमें शामिल हैं अगस्त 2024 से 1 जुलाई 2025 तक के टॉप 1000 MCQs में से प्रश्न 151 से 200 तक।

👉 इन प्रश्नों को इस तरह तैयार किया गया है कि वे परीक्षोपयोगी हों और पिछली परीक्षाओं के ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं।

👉 सभी सवाल अपडेटेड और Memory-based हैं, जो रियल एग्ज़ाम्स में पूछे जा चुके हैं या पूछे जा सकते हैं।

👉 प्रत्येक प्रश्न के साथ सटीक उत्तर भी दिया गया है ताकि आप रिवीजन करते समय भ्रमित न हों।

💡 यह पार्ट-2 है, जिसमें आपको Q.151 से लेकर Q.200 तक के करेंट अफेयर्स मिलेंगे। आगे के भागों में बाकी प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now


151. संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


(A) राजीव गौबा

(B) डॉ. अजय कुमार
(C) संजय मित्रा
(D) अनिल बैजल

(B) डॉ. अजय कुमार

152. नागरिकों को साइबर अपराध का अर्पण' नामक पोर्टल किस राज्य रिफंड दिलाने के लिए 'तेरा तुझको में लॉन्च किया गया है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु

(A) गुजरात

153. भारत के 86 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है?
(A) अशोक मेहता
(B) रघु शुक्ला
(C) अभिनव शर्मा
(D) एल.आर. श्रीहरि

(D) एल.आर. श्रीहरि

154. खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 का खिताब किसने जीता है?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

(D) महाराष्ट्र

155. 'सरस्वती पुष्करालु' महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) महाराष्ट्र
(D) हरियाणा

(B) तेलंगाना

156. भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन नादेर' को कहाँ लॉन्च किया गया है?
(A) पंजाब
(B) तेलंगाना
(C) छत्तीसगढ़
(D) जम्मू-कश्मीर

(D) जम्मू-कश्मीर

157. किस देश के 'मेहदी हसन मिराज' को अप्रैल 2025 के लिए ICC द्वारा पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) ओमान

(C) बांग्लादेश

158. किस देश में दुनिया का पहला व्यावसायिक पैमाने का मेथनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया है?
(A) भारत
(B) नॉर्वे
(C) फिनलैंड
(D) डेनमार्क

(D) डेनमार्क

159. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में मेजबान राज्य बिहार को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) 13वां
(B) 15वां
(C) 11 वां
(D) 9वां

(B) 15वां

160. नए सरकारी आदेश के अनुसार प्रादेशिक सेना के कर्मियों को बुलाने का अधिकार किसे दिया गया है?
(A) रक्षा मंत्री 
(B) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(C) चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
(D) भारत के राष्ट्रपति 

(C) चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

161. टिकाऊ कृषि नवाचार के लिए विश्व खाद्य पुरस्कार 2025 किसने जीता है?
(A) राकेश मिश्रा
(B) मिकी मैडिसन
(C) मसाकी कशिवारा
(D) मारियांगेला हंगरिया

(D) मारियांगेला हंगरिया

162. भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर किसे घोषित किया गया है?
(A) रामेश्वरम
(B) इंदौर
(C) कानपुर
(D) शिलोंग

(B) इंदौर

163. हाल ही में किस देश में अंडमान सागर में निर्मित हो रहे चक्रवात को 'शक्ति' नाम दिया है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) भूटान

(A) श्रीलंका

164. हाल ही में जारी वैश्विक क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

(A) पहला

165. 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन किस शहर में किया गया है?
(A) हैदराबाद
(B) चंडीगढ़
(C) गुरुग्राम
(D) पटना

(A) हैदराबाद

166. सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर क्या है?
(A) 2.0
(B) 2.5
(C) 3.0
(D) 3.5

(A) 2.0

167. फीफा द्वारा किस वर्ष से महिला विश्व कप में टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 किया जाएगा?
(A) 2027
(B) 2031
(C) 2035
(D) 2039

(B) 2031

168. बाल अधिकारों के लिए विश्व कानून कांग्रेस सम्मान पाने वाले पहले भारतीय वकील कौन बन गए है?
(A) सर्वेश कुमार
(B) संजीव खन्ना
(C) भुवन रिभु
(D) प्रदीप रावत

(C) भुवन रिभु

169. पर्यटन में क्रिप्टो भुगतान को एकीकृत करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है?
(A) भारत
(B) ईरान
(C) फ्रांस
(D) भूटान

(D) भूटान

170. World Press Freedom Index 2025 में दुनियाभर के 180 देशों में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 148वां
(B) 151वां
(C) 154वां
(D) 158वां

(B) 151वां

171. किस राज्य के द्वारा 'एक जनपद, एक उत्पाद (ODOP)' में 12 नए उत्पादों को शामिल किया गया है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

172. अलका सिंह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतने वाली किस राज्य की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है?
(A) बिहार 
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

(A) बिहार

173. महाराष्ट्र ने किस राज्य के साथ तानी बंधन मेगा रिचार्ज परियोजन लिए समझौता किया है?
(A) हरियाणा
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

174. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में अतिकवादियों क विरूद्ध कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया है?
(A) ऑपरेशन शक्ति
(B) ऑपरेशन टेरर
(C) ऑपरेशन केलर
(D) ऑपरेशन फाइनल

(C) ऑपरेशन केलर

175. किस देश के अखबार 'ला प्रेस' को यूनेस्को प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है?
(A) जर्मनी
(B) वियतनाम
(C) पोलैंड
(D) निकारागुआ

(D) निकारागुआ

176. भारत के पहले स्वदेशी पनडुब्बी रोधी उथले पानी के जहाज का नाम क्या है?
(A) आईएनएस स्वराज
(B) आईएनएस शिवाजी
(C) आईएनएस पवन
(D) आईएनएस अर्नाला

(D) आईएनएस अर्नाला

177. भारत का पहला 'वेस्ट टू वाइल्डलाइफ पार्क' कहाँ बनेगा?
(A) पटियाला
(B) पटना
(C) सूरत
(D) नोएडा

(D) नोएडा

178. 7 मई, 2025 को आयोजित राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रील का कोडनेम क्या था?
(A) ऑपरेशन रक्षा
(B) ऑपरेशन अभ्यास
(C) ऑपरेशन सुरक्षा
(D) ऑपरेशन अग्नि

(B) ऑपरेशन अभ्यास

179. हाल में विराट कोहली ने क्रिकेट के किस फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया है?
(A) टेस्ट क्रिकेट
(B) एकदिवसीय क्रिकेट
(C) T20 क्रिकेट
(D) घरेलू क्रिकेट

(A) टेस्ट क्रिकेट

180, हाल में किस देश में शतरंज खेलने पर रोक लगा दी गई है?
(A) कुवैत
(B) यमन
(C) अफगानिस्तान
(D) मोरक्को

(C) अफगानिस्तान

181. ब्रह्मोस मिसाइल की उत्पादन इकाई का उ‌द्घाटन किस शहर में हुआ है?
(A) लखनऊ
(B) भुवनेश्वर
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई

(A) लखनऊ

182. Human Development Index 2025 में दुनियाभर के 193 देशों में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 130यां
(B) 133वां
(C) 135वां
(D) 139वां

(A) 130यां

183. किस राज्य में 'राष्ट्रीय औषधि वितरण मिशन' की शुरूआत हुई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

(D) राजस्थान

184. किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता?
(A) दीपक पुनिया
(B) बजरंग पूनिया
(C) रवि दहिया
(D) सुशील कुमार

(C) रवि दहिया

185. किस राज्य सरकार ने 'जल शुद्धि मिशन 2025' की शुरुआत की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

186. किस देश ने 8 मई को 'AI आधारित जनगणना प्रणाली' की घोषणा की?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

(A) दक्षिण कोरिया

187. किस भारतीय फिल्म को 'कान फिल्म महोत्सव 2025' में चयनित किया गया है?
(A) द केरल स्टोरी
(B) पठान
(C) माई लैंड
(D) RRR

(C) माई लैंड

188. 8 मई, 2025 को कौन-सा राज्य पहला '100% ई-गवर्नेस राज्य' बना है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना

189. मई 2025 में भारत सरकार ने 2025-26 फसल मौसम के लिए कितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है?
(A) 320 मिलियन टन
(B) 340 मिलियन टन
(C) 354.64 मिलियन टन
(D) 360 मिलियन टन

(C) 354.64 मिलियन टन

190. किस फुटबॉल टीम ने EPL 2024-25 का खिताब जीता है?
(A) आर्सेनल
(B) लिवरपूल
(C) न्यूकैसल
(D) चेल्सी

(B) लिवरपूल

191. DRDO ने 3 मई, 2025 को स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला उड़ान परीक्षण कहाँ किया है?
(A) आगरा, उत्तर प्रदेश
(B) पोखरण, राजस्थान
(C) श्योपुर, मध्य प्रदेश
(D) बेंगलुरू, कर्नाटक

(C) श्योपुर, मध्य प्रदेश

192. 7 मई, 2025 को भारतीय वायु सेना ने किस नाम से पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आंतकी ढाँचे पर हवाई हमला किया?
(A) ऑपरेशन तूफान
(B) ऑपरेशन सिंदूर
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन शक्ति

(B) ऑपरेशन सिंदूर

193. 9 मई, 2025 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को किस बीमारी से मुक्त घोषित किया?
(A) मलेरिया
(B) पोलियो
(C) ट्रैकोमा
(D) डेंगू

(C) ट्रैकोमा

194. कौन-सा देश जीनोम संपादित चावल की किस्में जारी करने वाला पहला देश बन गया है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) यूएसए

(C) भारत

195. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के निर्यात का कुल मूल्य क्या था?
(A) 778.1 बिलियन डॉलर
(B) 820.93 बिलियन डॉलर
(C) 824.9 बिलियन डॉलर
(D) 387.5 बिलियन डॉलर

(C) 824.9 बिलियन डॉलर

196. एशियाई खेल 2026 कहाँ आयोजित किए जाएँगे?
(A) बीजिंग और शंघाई
(B) टोक्यो और ओसाका
(C) ऐची और नागोया
(D) सियोल और बुसान

(C) ऐची और नागोया

197. IPL इतिहास में सबसे कम उम्र का शतक लगाने वाला कौन बना है?
(A) यशस्वी जायसवाल
(B) शुभमन गिल 
(C) देवदत्त पडिक्कल
(D) वैभव सूर्यवंशी

(D) वैभव सूर्यवंशी

198. किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है?
(A) नील रॉबर्टसन
(B) रॉनी ओ'सुलिवन
(C) मार्क सेल्बी
(D) जड ट्रम्प

(B) रॉनी ओ'सुलिवन

199. किस संगठन ने मई, 2025 को 'भारत आर्थिक रिपोर्ट 2025' जारी की?
(A) IMF
(B) RBI
(C) Niti Aayog
(D) World Bank

(B) RBI

200. 1 मई, 2025 को भारत के किन दो राज्यों ने अपना स्थापना दिवस मनाया?
(A) पंजाब और हरियाणा
(B) राजस्थान और उत्तरखंड
(C) महाराष्ट्र और गुजरात
(D) गुजरात और मध्य प्रदेश 

(C) महाराष्ट्र और गुजरात

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now


आशा है कि "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 – पार्ट 4" के ये महत्वपूर्ण प्रश्न आपकी परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएंगे। अगले भागों में हम और भी उपयोगी MCQs लेकर आएंगे, इसलिए जुड़े रहें और नियमित अभ्यास करते रहें।

📌 नोट: यदि आपने अभी तक पार्ट 1, 2 और पार्ट 3 नहीं पढ़े हैं, तो उन्हें अवश्य देखें।

Leave a Comment