अगर आप SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग, या राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो करेंट अफेयर्स का मजबूत आधार बनाना बेहद जरूरी है। "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" के इस आठवें भाग में हम आपके लिए लाए हैं अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के उन टॉप 1000 MCQs में से प्रश्न संख्या 501 से 550 तक, जो परीक्षा दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी हैं।
501. किस राज्य सरकार ने 'दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना' शुरू को है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) छतीसगढ़
(C) कर्नाटक
(D) केरल
(B) छतीसगढ़
502. हाल ही में खबरों में रहा 'वैगाई नदी' किस राज्य में है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
503. हाल ही में 'गान नगई उत्सव' किस राज्य में मनाया गया?
(A) ओडिशा
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
(B) मणिपुर
504. गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि रहे, प्रबावो सुवियांतो किस देश के राष्ट्रपति है?
(A) श्रीलंका
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
505. हाल ही में किस शहर के वर्जिन नारियल तेल को जीआई टैग से सम्मानित किया गया है?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान
(C) निकोबार
(D) पुदुचेरी
(C) निकोबार
506. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राजीव कुमार
(B) ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह
(C) अजय कुमार शर्मा
(D) अभिनव कुमार
(B) ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह
507. हाल में 'फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025' का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
(A) आंध्र प्रदेश
508. पुरूष और महला इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन खिताब किसने जीता?
(A) विक्टर एक्सेलसेन और एन से यंग
(B) ली चेउक यित और पोर्नपावी चोचुवाँग
(C) गोह सेज फेई और अरिसा इगारशी
(D) नूर इन्जडिंग और किम हये जंग
(A) विक्टर एक्सेलसेन और एन से यंग
509. भारत और अमेरिका ने भारतीय नौसेना के लिए किस तकनीक के सह-उत्पादन की घोषणा की है?
(A) हाइपरसोनिक मिसाइल
(B) अमेरिकी सोनोबॉय
(C) जलवायु निगरानी प्रणाली
(D) समुद्री ड्रोन
(B) अमेरिकी सोनोबॉय
510. अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का टाइटल किसने जीता?
(A) मलिका एल कराक्सी
(B) अनाहत सिंह
(C) रूकय्या सलेम
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अनाहत सिंह
511 वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान NSO ने कितना लगाया है?
(A) 8.2%
(B) 6.4%
(C) 7.5%
(D) 5.9%
(B) 6.4%
512. ब्रिक्स समूह का दसवां पूर्ण सदस्य कौन-सा देश बना है?
(A) नेपाल
(B) फ्रांस
(C) अर्जेंटीना
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
513. कौन-सा भारतीय राज्य 'प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक, अनुसंधान सम्मेलन' का मेजबान है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
(C) गुजरात
514. खबरों में रहा 'अब्द अल-कुरी द्वीप' किस महासागर में स्थित है?
(A) हिंद महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
(A) हिंद महासागर
515. ट्रोजन 155 मिमी ताड आर्टिलरी गन सिस्टम भारत और किस देश द्वारा विकसित किया गया है?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(D) जापान
(C) फ्रांस
516. किस देश द्वारा अभ्यास 'डेविल स्ट्राइक' आयोजित किया गया है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
(A) भारत
517. किस राज्य सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए SHE COHORT 3.0 पहल लांच किया है?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) गुजरात
(C) पंजाब
518. हाल ही में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की राष्ट्रीय सूची में किस पारंपरिक 'बोस्नियाई गीत' को शामिल किया गया है?
(A) सेवडालिंका
(B) ओटोमन मेलोडी
(C) कालिंका
(D) येराकिना
(A) सेवडालिंका
519. बिजनेस रेड्डी (बी रेड्डी) किस संगठन की प्रमुख रिपोर्ट है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(C) विश्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन
(C) विश्व बैंक
520. कौन-सा राज्य वन पारिस्थितिकी तंत्र को हरित सकल घरेलू उत्पाद से जोड़ने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छतीसगढ़
(D) बिहार
(C) छतीसगढ़
521. किस केन्द्रीय मंत्री ने 'भारत रणभूमि दर्शन ऐप' लॉन्च किया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(D) चिराग पासवान
(A) राजनाथ सिंह
522. भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के निर्यात के लिए किस देश के साथ डील की है?
(A) इंडोनेशिया
(B) बांग्लादेश
(C) यूक्रेन
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
523. हाल ही में चर्चा में रही 'पवना नदी' किस राज्य में बहती है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) करल
(D) महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र
524. 'भार्गवास्त्र' माइक्रो-मिस्राइल सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(A) डीआरडीओ
(B) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
(C) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(D) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
525. साल 2025 का पहला शतक किस खिलाड़ी ने जड़ा है?
(A) यशस्वी जायसवाल
(B) ट्रेविस हंड
(C) हैरी बुक
(D) कुशल परेरा
(D) कुशल परेरा
526. नाग मार्क 2 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?
(A) इंडियन ऑडिनेंस फैक्ट्री
(B) बोईएल
(C) डीआरडीओ
(D) इसरो
(C) डीआरडीओ
527. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बनाई गई 'जेड-मोड़ टनल या सोनमर्ग टनल' का उद्घाटन किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) पीयूष गोयल
(A) नरेंद्र मोदी
528. हिमाचल प्रदेश में ट्रांस-गिरि क्षेत्र की हट्टी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव कौन-सा है?
(A) लोहड़ी
(B) बोदा त्यौहार
(C) दशहरा
(D) फसल उत्सव
(B) बोदा त्यौहार
529. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
530. किस संस्थान के अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप ने अपनी पहली हरित प्रणोदन प्रणाली, VYOM 2U का परीक्षण किया?
(A) आईआईटी रुड़की
(B) आईआईटी मद्रास
(C) आईआईटी बॉम्बे
(D) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी बॉम्बे
531. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैकिस्को की खाड़ी के लिए प्रस्तावित नाम क्या है?
(A) अमेरिका की खाड़ी
(B) हयूस्टन की खाड़ो
(C) टेक्सास की खाड़ी
(D) कैलिफोर्निया की खाड़ी
(A) अमेरिका की खाड़ी
532. चर्चित 'शिकारी देवी अभयारण्य' किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
(A) हिमाचल प्रदेश
533. हाल ही में किसे मेलबर्न क्रिकेट क्लब की सदस्यता से सम्मानित किया गया है?
(A) अजय जडेजा
(B) जेम्स एंडरसन
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) राहुल द्रविड़
(C) सचिन तेंदुलकर
534. माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्बर पर अगले दो वर्षों में कितना निवेश करने की घोषणा की है?
(A) $I बिलियन
(B) $2 बिलियन
(C) $3 बिलियन
(D) $3 बिलियन
(C) $3 बिलियन
535. 85वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ?
(A) जयपुर
(B) कानपुर
(C) पटना
(D) हैदराबाद
(C) पटना
536. किसने भारत की पहली एयर टैक्सी 'शून्या' का प्रोटोटाइप लांच किया है?
(A) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स
(B) असर एयरोस्पेस
(C) ब्रह्ममोस एयरोस्पेस
(D) सरला एविएशन
(D) सरला एविएशन
537. हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्री ने कहाँ में 'खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025' का उद्घाटन किया?
(A) श्रीनगर
(B) शिमला
(C) मनाली
(D) लद्दाख
(D) लद्दाख
538. 'द वर्ल्ड आफ्टर गाजा' पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) अरूंधति राय
(B) पंकज मिश्रा
(C) चेतन भगत
(D) विक्रम संठ
(B) पंकज मिश्रा
539. 'ला पेरोस' बहुपक्षीय अभ्यास में कितने देशों ने भाग लिया?
(A) उह
(B) सात
(C) आठ
(D) नौ
(D) नौ
540. एएसआई पुरातत्वविदों को कहाँ बौद्ध स्थल पर 1200 साल पुराना बौद्ध मठ मिला है?
(A) अमरावती
(B) रत्नागिरी
(C) ललितगिरी
(D) उदयगिरी
(B) रत्नागिरी
541. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के नए CEO बने है?
(A) रामनिवास शर्मा
(B) गोपालदास सिंह
(C) भुवनेश कुमार
(D) रामेश्वर कलाला
(C) भुवनेश कुमार
542. भारत के लोकपाल का पहला स्थापना दिवस समारोह किस तारीख को मनाया गया?
(A) 16 जनवरी
(B) 15 जनवरी
(C) 14 जनवरी
(D) 17 जनवरी
(A) 16 जनवरी
543. हाल ही में किस संगठन ने 'महिला स्वास्थ्य अंतर रिपोर्ट' को बंद करने का ब्लूप्रिंट जारी किया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व आर्थिक मंच
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व आर्थिक मंच
544. हाल ही में यूपी के सीएम ने किस नदी की सफाई पर केंद्रित जल शुद्धिकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया?
(A) गंगा
(B) रामगंगा
(C) गोमती
(D) राप्ती
(D) राप्ती
545. हाल ही में जारी Global Firepower Index 2025 में दुनियाभर के 145 देशों में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) आठवां
(C) चौथा
आगे क्या पढ़ें?
यह था "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" का Part-11 (Q.501 से Q.550)। अगर आप इससे पहले के पार्ट्स नहीं देख पाए हैं, तो नीचे दिए गए टॉपिक्स को जरूर पढ़ें:
• Part-1 (Q.1–50)
• Part-2 (Q.51–100)
• Part-3 (Q.101–150)
• Part-4 (Q.151–200)
• Part-5 (Q.201–250)
• Part-6 (Q.251–300)
• Part-7 (Q.301–350)
Part-12 जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा जिसमें प्रश्न 551 से 600 तक होंगे। हमारे साथ जुड़े रहें और अपने Current Affairs Revision को एक नई दिशा दें।
📌 सुझाव: इस पोस्ट को बुकमार्क करें और समय-समय पर रिवीजन करते रहें।