301. किन्हें हिन्दी के लिए 'रामनाथ गोयनका पुरस्कार 2025' दिया गया है?
(A) मृदुलिका झा
(B) जिशा एलिजाबेथ
(C) सत्यसुंदर बारिक
(D) मैत्री पोरेचा
(A) मृदुलिका झा
302. BioSaarthi पहल भारत में किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
303. 'ऐबल पुरस्कार 2025' से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) मसाकी काशीवारा
(B) माइकल टेलाग्रांड
(C) लुईस कैफरेली
(D) डेनिश सुलीवन
(A) मसाकी काशीवारा
304. भारत और किर्गिस्तान के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'खंजर-XII' का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) टोकमक, किर्गिस्तान
(B) बाली, इंडोनेशिया
(C) दोदोमा, तंजानिया
(D) राजस्थान, भारत
(A) टोकमक, किर्गिस्तान
305. भारत और नेपाल साहित्य महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) मथुरा
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) जयपुर
(A) मथुरा
306. हाल ही में किस मंत्रालय ने 'बालपन की कविता' पहल शुरू की है?
(A) महिला विकास मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) संस्कृति मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
307. 'वरिष्ठ नागरिक आयोग' स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन बना?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
(B) केरल
308. स्वतंत्रता सेनानी 'पी श्रीरामुलु' की 58 फीट ऊँची प्रतिमा कहाँ स्थापित की जायेगी?
(A) अमरावती
(B) चेन्नई
(C) अगरतल्ला
(D) ग्वालियर
(A) अमरावती
309. नेतुम्बो नंदी नदैतवाह किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?
(A) यूगांडा
(B) पेरू
(C) अर्जेंटीना
(D) नामीबिया
(D) नामीबिया
310. किस मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम' लांच किया है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) आयुष मंत्रालय
(D) आयुष मंत्रालय
311. हाल ही में किस राज्य का 113वां स्थापना दिवस मनाया गया है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
(A) बिहार
312. 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025' के विजेता 'भारतीय टीम' को BCCI ने कितने करोड़ रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है?
(A) 20 करोड़
(B) 37 करोड़
(C) 45 करोड़
(D) 58 करोड़
(D) 58 करोड़
313. One Time Settelement Scheme-2025 किस राज्य द्वारा लांच की गया?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
(A) हरियाणा
314. खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में पावर लिफ्टर जसप्रीत कौर ने कौन-सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) स्वर्ण पदक
315. '59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार' के लिए किसे चुना गया है?
के
(A) उदय प्रकाश
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) ममता कालिया
(D) अशोक वाजपेयी
(B) विनोद कुमार शुक्ल
316. 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) गुजरात
(A) तेलंगाना
317. कौन-सा देश फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली गैर-मेजबान टीम बनी है?
(A) पाकिस्तान
(B) बेलारूस
(C) भारत
(D) जापान
(D) जापान
318. किस देश ने 'मोजी' नाम का दुनिया का पहला 'क्वांटम कम्युनिकेशन सैटेलाइट' लांच किया है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) कनाडा
(B) चीन
319. किस राज्य सरकार ने 'राजीव युवा विकास योजना' शुरू की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) बिहार
(D) केरल
(B) तेलंगाना
320. किस राज्य ने अपना पहला 'जंगल सफारी देन' लांच किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
(A) मध्य प्रदेश
321. म्यूजिक एकेडमी द्वारा 'संगीत कलानिधि पुरस्कार' के लिए हाल ही में किसे चुना गया है?
(A) टी एम कृष्णा
(B) संजय सुब्रमण्यम
(C) आर के श्री रामकुमार
(D) लल्गुड़ी जयाराम
(C) आर के श्री रामकुमार
322. इंग्लैंड में आयोजित 'कबड्डी विश्व कप 2025' के पुरूष एवं महिला वर्ग का विजेता कौन बना?
(A) इंगलैंड
(B) ईरान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
(C) भारत
323. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2025 किसे दिया जायेगा?
(A) राम सुतार
(B) एस एम मुनी
(C) नरेन्द्र बरगुंडा
(D) अक्षय देशमुख
(A) राम सुतार
324. 22 मार्च 2025 को मनाए गए 'विश्व जल दिवस' की विषय क्या है?
(A) ग्लेशियर संरक्षण
(B) शांति के लिए जल का उपयोग
(C) जल ही जीवन है
(D) स्वस्थ्य जल, स्वस्थ्य कल
(A) ग्लेशियर संरक्षण
325. संकेत भाषा (Sign Language) में विधानसभा का प्रसारण करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
(A) पंजाब
326. Water Development Report 2025 किसके द्वारा प्रस्तुत की गई है
(A) विश्व बैंक
(B) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) यूनेस्को
(D) यूनेस्को
327. भारत का पहला 'फ्रोजेन चिड़ियाघर' कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तेलंगाना
(C) पश्चिम बंगाल
328. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब किसने जीता?
(A) भारत
(B) न्यूजीलैंड
(C) दक्षिण अफ्रिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
(A) भारत
329. हाल ही में डेनमार्क के राजा द्वारा 'Knight Cross of the Order of Dannebrog' सम्मान किसे प्रदान किया गया है?
(A) विजय शंकर
(B) नटराजन चंद्रशेखरन
(C) राहुल बजाज
(D) कुमार मंगलम बिड़ला
(A) विजय शंकर
330. World Hapiness Report 2025 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 105वां
(B) 95वां
(C) 118वां
(D) 125वां
(C) 118वां
331. ऑस्कर अवाईस 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसने जीता?
(A) द टलिस्ट
(B) अनोरा
(C) कॉन्क्लेव
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अनोरा
332. हाल ही में किस ग्रह की उपग्रहों की संख्या 274 हो गई है?
(A) शनि
(B) यूरेनस
(C) बृहस्पति
(D) वरुण
(A) शनि
333. हाल ही में जारी World Air Quality Report 2024 में भारत को दुनियाभर के 138 देशों में कौन-सा स्थान मिला है?
(A) तीसरा
(B) पांचवां
(C) आठवां
(D) दसवां
(B) पांचवां
334. 17 मार्च 2025 को महाराष्ट्र के किस शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित राज्य का पहला मंदिर का उद्घाटन किया गया?
(A) पुणे
(B) अकोला
(C) भिवंडी
(D) नागपुर
(C) भिवंडी
335. ऑस्कर अवाईस 2025 में 'सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म' का अवार्ड किमने जीता?
(A) द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्टा
(B) डेथ बाप नंबर्स
(C) इंस्ट्रूमेंट्स ऑफ ए बीटन हार्ट
(D) आई एम रेडी, वार्डन
(A) द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्टा
336. हाल ही भारत और फ्रांस के बीच नौसेना अभ्यास 'वरुण' का कौन-सा संस्करण आयोजित किया गया?
(A) 20वां
(B) 21वां
(C) 22वां
(D) 23वां
(D) 23वां
337. हॉकी इंडिया अवार्ड्स 2024 में 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) दीपिका
(B) हरमनप्रीत सिंह
(C) अमित रोहिदास
(D) सविता पुनिया
(D) सविता पुनिया
338. हॉकी इंडिया अवार्ड 2024 में किस पुरुष खिलाड़ी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है?
(A) हरमनप्रीत सिंह
(B) मनप्रीत सिंह
(C) नीलकंठ शर्मा
(D) मोहम्मद राहील
(A) हरमनप्रीत सिंह
339. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?
(A) Delhi Capitals
(B) UP Warriors
(C) Mumbai Indians
(D) Royal Challengers Bangalore
(C) Mumbai Indians
340. हाल ही में किनके द्वारा 'विक्रम 3201 और कल्पना 3201' नामक 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया गया है?
(A) DRDO
(B) BEL
(C) ISRO
(D) HCL
(C) ISRO
341. नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर, निक हैग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव कितने महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद 19 मार्च, 2025 को पृथ्वी पर वापस लौटे है?
(A) 9 महीने
(B) 6 महीने
(C) 8 महीने
(D) 7 महीने
(A) 9 महीने
342. किस देश की महिला क्रिकेटर 'अलाना किंग' ने फरवरी-2025 के लिए ICC Player of the Month का सम्मान जीता है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) नामीबिया
(C) अफगानिस्तान
(D) ऑस्ट्रेलिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
343. हाल ही में कहाँ के 'रूसिकोंडा बीच' से ब्लू फ्लैग प्रमाणन का दर्जा अस्थायी रूप से वापस लिया गया है?
(A) पुदुचेरी
(B) कासारकोड
(C) विशाखापतनम्
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विशाखापतनम्
344. हांगकांग में आयोजित ' 18वें एशियन फिल्म अवार्ड्स 2025' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) Sunflower
(B) All We Imagine As Light
(C) Santosh
(D) Devils in Mirror
(B) All We Imagine As Light
345. किस पुरुष क्रिकेटर ने फरवरी 2025 के लिए ICC Player of the Month का सम्मान जीता है?
(A) शुभमन गिल (भारत)
(B) कुलदीप यादव (भारत)
(C) ट्रेविड हेड (ऑस्ट्रेलिया)
(D) मार्को यान्सेन (द. अफ्रीका)
(A) शुभमन गिल (भारत)
346. शांति और वैश्विक नेतृत्व के लिए 'गोल्ड मर्करी अवार्ड 2025' किसे दिया जायेगा?
(A) अंटोनियो गुटेरस
(B) दलाई लामा
(C) पोप फ्रांसिस
(D) बिल गेट्स
(C) पोप फ्रांसिस
347. "इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी" (IOC) की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
(A) जेमी चार्ल्स
(B) एनोम जॉहस
(C) क्रिस्टी कॉवेंट्री
(D) पोलिना मैक्सवेल
(C) क्रिस्टी कॉवेंट्री
348. 20वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कौन शीर्ष पर रहा?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) कर्नाटक
(C) हरियाणा
349. लंदन (यूके) स्थित सेंट्रल बैंकिंग ने 13 मार्च 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक को कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर
(C) सर्वश्रेष्ठ मौद्रिक नीति पुरस्कार
(D) सेंट्र बैंक ऑफ इ डिकेड
(A) डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार
350. हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा किसे 'फिट इंडिया आइकन' बनाया गया है?
(A) आयुष्मान खुराना
(B) विक्की कौशल
(C) विराट कोहली
(D) मिलिन्द सोमन
(A) आयुष्मान खुराना
Leave a Comment