वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 (Part-5) | अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए Current Affairs In Hindi एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर जब बात SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग, राज्य PSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की हो। इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" का पहला भाग, जिसमें शामिल हैं अगस्त 2024 से 1 जुलाई 2025 तक के टॉप 1000 MCQs।
👉 इन प्रश्नों को इस तरह तैयार किया गया है कि वे परीक्षोपयोगी हों और पिछली परीक्षाओं के ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं।
👉 सभी सवाल अपडेटेड और Memory-based हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।
👉 प्रत्येक प्रश्न के साथ सटीक उत्तर भी दिया गया है ताकि आप रिवीजन करते समय भ्रमित न हों।
💡 यह पार्ट-1 है, जिसमें आपको Q.201 से लेकर Q. 250 तक के करेंट अफेयर्स मिलेंगे। आगे के भागों में बाकी प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे।
201. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 किसे दिया जाएगा?
(A) अनुपम खेर
(B) रोहित शर्मा
(C) अक्षय कुमार
(D) कुमार मंगलम बिड़ला
(D) कुमार मंगलम बिड़ला
202. टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया रैंकिंग 2025 में भारत में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) IIT मुम्बई
(B) IISc बेंगलुरू
(C) IIT गुवाहाटी
(D) IIT पुणे
(B) IISc बेंगलुरू
203. 'गुरूदेव कालीचरण ब्रह्म पुरस्कार 2025' से किसे सम्मानित किया गया?
(A) पी शिवकामी
(B) सुदर्शन पटनायक
(C) अच्युत सामंत
(D) राणा दासगुप्ता
(C) अच्युत सामंत
204. ISSF विश्व कप 2025 में भारत 7 पदकों (2-स्वर्ण, 4-रजत, 1-कांस्य) के साथ किस स्थान पर रहा?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) चौथा
(B) तीसरा
205. किस राज्य के युद्ध स्मारक परिसर में 'खोंगजोम दिवस' मनाया गया?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
(A) मणिपुर
206. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'गरिया और बोरशो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किया है?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) मणिपुर
(A) त्रिपुरा
207. दक्षिण भारत की पहली AC EMU ट्रेन कहाँ शुरू की गई है?
(A) बेंगलुरू
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) चेन्नई
208. किस मंत्रालय के अंतर्गत HEALD पहल शुरू की गई है?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
209. 23 अप्रैल, 2025 को पहली बार 'सूर्य किरण' एयरोबैटिक शो का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पुणे
(B) जोधपुर
(C) पटना
(D) कोलकाता
(C) पटना
210. किस राज्य सरकार ने 'पिंक ई-रिक्शा योजना' शुरू की है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) महाराष्ट्र
211. सऊदी अरब में आयोजित 6 वीं एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत कुल 11 पदकों के साथ कौन-से स्थान पर रहा?
(A) पहला
(B) छठा
(C) पांचवां
(D) दूसरा
(B) छठा
212. दूनिया का सबसे ऊँचा ब्रिज 'हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन' को किसने बनाया?
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) अमेरिका
(A) चीन
213. किसे 'गोल्ड हाउस गाला 2025' से सम्मानित किया जायेगा?
(A) ऐश्वर्या राय
(B) दीपिका पादुकोण
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रियंका चोपड़ा
214. किस मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम' की मेजबानी की?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) आयुष मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) आयुष मंत्रालय
215. चर्चा में रहा, 'थांगजिंग पहाड़ियाँ' किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) असम
(D) नागालैंड।
(A) मणिपुर
216. गांव स्तर पर पुरावशेष सर्वेक्षण पूरा करने वाला पहला राज्य कौन है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कर्नाटक
217. हाल ही में किस राज्य ने 'महिला संवाद योजना' शुरू की है?
(A) हरियाणा
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) बिहार
(D) बिहार
218. प्रोजेक्ट चीता के तहत बोत्सवाना से लाए जाने वाले 8 चौतों को किस वन्यजीव अभ्यारणय/राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया जाएगा?
(A) माधव
(B) बोरी
(C) गाँधी सागर
(D) कृणो
C) गाँधी सागर
219. हाल ही में किसे यूनेस्को के 'मेमोरी ऑफ वल्र्ड रजिस्टर' में शामिल किया गया है?
(A) नाट्यशास्त्र
(B) श्रीमद्भागवत गीता
(C) हर्षचरित
(D) A और B दोनों को
(D) A और B दोनों को
220. दुनिया का पहला पूर्णतः नवीनीकरण ऊर्जा से चलने वाला शहर कौन-सा होगा?
(A) अमरावती
(B) इंदौर
(C) पुणे
(D) सूरत
(A) अमरावती
221. भारत का पहला 'क्वांटम कंप्यूटिंग' गांव कहाँ स्थापित होगा?
(A) चेन्नई
(B) बेंगलुरू
(C) अमरावती
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) अमरावती
222. हाल ही में कहाँ की 'शहनाई' को जीआई टैग मिला है?
(A) मथुरा
(B) बनारस
(C) अयोध्या
(D) प्रयागराज
(B) बनारस
223. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की घोषणा किसने की है?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भूटान
(D) भूटान
224. 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन बने है?
(A) हिमा कोहली
(B) एचजे कनिया
(C) पतंजली शास्त्री
(D) दिनेश माहेश्वरी
(D) दिनेश माहेश्वरी
225. किस महिला क्रिकेटर ने मार्च 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान जीता है?
(A) बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
(B) सोफी एकलीस्टोन (इंग्लैंड)
(C) तम्सिन बियामोंट (इंग्लैंड)
(D) जॉर्जिया वोल (ऑस्ट्रेलिया)
(D) जॉर्जिया वोल (ऑस्ट्रेलिया)
226. किस देश द्वारा दुनिया का पहला लांच किया गया है? क्वांटम आधारित प्लेटफॉर्म 'Q-Shield' लॉन्च किया गया है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) अमेरिका
(B) भारत
227. "लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2025" जीतने वाले मोंडो डुप्लैटिस किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) पोल वॉल्टर
(D) टेनिस
(C) पोल वॉल्टर
228. भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूटा ने ISSF विश्व कप निशानेबाजी 2025 में कौन-सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) रजत
229. बिहार की मेजबानी में महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन कहाँ किया जायेगा?
(A) पटना
(B) मोकामा
(C) राजगीर
(D) वैशाली
(C) राजगीर
230. किस देश के राष्ट्रपति ने ईस्टर पर 30 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की है?
(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) जापान
(B) रूस
231. किस फुटबॉल टीम में आई-लीग 2024-25 खिताब जीता है?
(A) इंटर काशी
(B) मोहम्मडन एससी
(C) चर्चित ब्रदर्स एफसी गोश
(D) रियल कश्मीर
(C) चर्चित ब्रदर्स एफसी गोश
232. हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की कौन-सी वर्षगाँठ मनाई गयी है?
(A) 100वीं
(B) 150वीं
(C) 120वीं
(D) 125वीं
(B) 150वीं
233. अप्रैल 2025 में भारत का दौड़ा करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति कौन है?
(A) कमला हैरिस
(B) जेडी चेस
(C) जो बाइडेन
(D) रॉन डेसिटिस
(B) जेडी चेस
234. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 'डस्टलिक' सैन्य अभ्यास का कौन-गा संस्करण पुणे में आयोजित किया गया है?
(A) चौथा
(B) पांचवां
(C) छठा
(D) सातवां
(C) छठा
235. किस टीम ने 'हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप 2025' खिताब जीता है?
(A) पंजाब
(B) रेलवे
(C) सेना
(D) ओडिशा
(A) पंजाब
236. 21 अप्रैल 2025 को बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास 'डेजर्ट फ्लैग-10' कहाँ आयोजित किया गया?
(A) अल धफरा एयर बेस, यूएई
(B) अल उदीद एयर बेस, कतर
(C) इनसिरलिक एयर बेस, तुर्की
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अल धफरा एयर बेस, यूएई
237. 15 अप्रैल 2025 को भारत के किस राज्य ने अपना 77वां स्थापना दिवस मनाया?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
238. 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन है?
(A) सीमा कुशवाहा
(B) अनुराधा गर्ग
(C) कृति सुरेश
(D) मीणा यादव
(B) अनुराधा गर्ग
239. भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त किये गए हैं?
(A) जस्टिस सूर्यकांत
(B) जस्टिस बी.आर. गवई
(C) जस्टिस विक्रम नाथ
(D) जस्टिस एचजे कानिया
(B) जस्टिस बी.आर. गवई
240. यूनेस्को द्वारा हाल ही में कितने स्थलों को 'ग्लोबल जियोपार्क नेटवर्क' में शामिल किया गया है?
(A) 10
(B) 13
(C) 16
(D) 21
(C) 16
241. 14 अप्रैल को किस महापुरूष की जयंती मनाई जाती है?
(A) सुभाष चंद्रबोस
(B) डॉ भीमराव अम्बेडकर
(C) लाला लाजपत राय
(D) चंद्रशेखर आजाद
(B) डॉ भीमराव अम्बेडकर
242. इजरायली हमले में दोनों हाथ गवाने वाले गाजा के फिलिस्तीनी लड़के (महमूद अजौर) की तस्वीर के लिए 2025 का वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर का सम्मान किसे मिला है?
(A) मंसूर अल मंसूर
(B) समर अबू एर्लाफ
(C) मो. सलेम
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) समर अबू एर्लाफ
243. विश्व कप मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरूष खिलाड़ी कौन बने है?
(A) नवीन जोशी
(B) लोकेश राणा
(C) मनीष फोगाट
(D) हितेश गुलिया
(D) हितेश गुलिया
244. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर 2025' किसे चुना गया?
(A) राम मोहन नायडू
(B) इमरान ताहिर
(C) दिनेश चटर्जी
(D) मोहित गांगूली
(A) राम मोहन नायडू
245. किस खेल से संबंधित वंदना कटारिया ने संयास का ऐलान किया है?
(A) हॉकी
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन
(A) हॉकी
246. 2025 के लिए 'WEF वैश्विक युवा नेता' के रूप में किसे चुना गया है?
(A) राहुल गांधी
(B) पीयूष गोयल
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) राम मोहन नायडू
(D) राम मोहन नायडू
247. हाल ही में चर्चा में रहा 'बाबा बौखनाग सुरंग' कहाँ स्थित है?
(A) छतीसगढ़
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड
(D) उत्तराखंड
248. भारत किसके साथ मिलकर NISAR मिशन लांच करेगा?
(A) JAXA
(B) NASA
(C) SpaceX
(D) ROSCOSMOS
(B) NASA
249 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का शुभंकर क्या है?
(A) गुड़िया
(B) गज सिंह
(C) मौली
(D) भीम
(B) गज सिंह
250. मई 2025 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन है?
(A) राकेश शर्मा
(B) शुभांशु शुक्ला
(C) जितेन्द्र सिंह
(D) गगनयान शर्मा
(B) शुभांशु शुक्ला
निष्कर्ष (Conclusion):
वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 (Part-5) में शामिल ये 1000 में से पहले 50 महत्वपूर्ण प्रश्न निश्चित रूप से आपकी आगामी परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत बनाएंगे। करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जो रोज़ाना अपडेट होता है, इसलिए नियमित अभ्यास और रिवीजन आवश्यक है।
📚 अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, RRB, UPSC, Banking, Defence या State PSC की तैयारी कर रहे हैं, तो यह Current Affairs 2025 सीरीज़ आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
📌 अगले पार्ट्स में हम बाकी प्रश्नों (Q.251 से Q.300 तक) को कवर करेंगे। यदि आपने अभी तक Part-1 से Part-4 नहीं पढ़ा है, तो उसे भी ज़रूर देखें।
Leave a Comment