Current Affairs In Hindi | वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 (Part-8)

वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 | 1000 MCQ प्रश्न – पार्ट 8 (प्रश्न 351 से 400 तक)


अगर आप SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग, या राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो करेंट अफेयर्स का मजबूत आधार बनाना बेहद जरूरी है। "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" के इस आठवें भाग में हम आपके लिए लाए हैं अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के उन टॉप 1000 MCQs में से प्रश्न संख्या 351 से 400 तक, जो परीक्षा दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी हैं।

✔ सभी प्रश्न Memory-based और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर आधारित हैं।
✔ हर प्रश्न का सटीक उत्तर तुरंत नीचे दिया गया है।
✔ ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now


351. भारत के नए रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA) कौन बने है?
(A) अवनीश वर्मा
(B) आदित्य संखावत
(C) वेणुगोपाल स्वामी
(D) मयंक शर्मा

(D) मयंक शर्मा

352.  बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा?
(A) रतन टाटा
(B) एपीजे अब्दुल कलाम
(C) डॉ. मनमोहन सिंह 
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) डॉ. मनमोहन सिंह

353. 27 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में संपन्न खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) हरियाणा
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

(A) हरियाणा

354. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की है?
(A) ओडिशा
(B) उत्तराखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

(B) उत्तराखंड

355. खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
(A) शक्ति
(B) प्रेरणा
(C) उज्जवला
(D) दिव्यता

(C) उज्जवला

356. इनडोर शॉटपुट में 16 मीटर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
(A) आभा खटुआ
(B) पूर्णाराव राणे
(C) कृष्णा जयशंकर
(D) मालती मधुलकर

(C) कृष्णा जयशंकर

357. 15 मार्च 2025 को किस थीम के साथ 'उपभोक्ता अधिकार दिवस' मनाया गया?
(A) उपभोक्ता संरक्षण
(B) डिजिटल उपभोक्ता अधिकार
(C) उपभोक्ता सशक्तिकरण
(D) स्थायी जीवन शैली के लिए एक उचित परिवर्तन

(D) स्थायी जीवन शैली के लिए एक उचित परिवर्तन

358. हाल ही में चर्चा में रहा 'पीएम-वाणी योजना' किससे संबंधित है?
(A) कृषि विकास
(B) सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार
(C) स्वास्थ्य बीमा योजना
(D) ग्रामीण सड़क निर्माण

(B) सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार

359. 'सागरेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी' महाराष्ट्र के किस जिले में स्थित है?
(A) कोल्हापुर
(B) नांदेड़
(C) सांगली
(D) बुलढाणा

(C) सांगली

360. 10 मार्च, 2025 को भारत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का कौन-सा वां स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) 52वां
(B) 56वां
(C) 58वां
(D) 64वां

(B) 56वां

361. किस राज्य सरकार ने हेरिटेज इमारतों को होटल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) पंजाब

(A) उत्तर प्रदेश

362. 'अज्ञेय स्मृति सम्मान-2025' से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) मनोज मेहता
(B) उदय प्रकाश
(C) नितिन अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) उदय प्रकाश

363. हाल ही में भारत सरकार ने चंद्रयान-5 मिशन को मंजूरी दी है। यह मिशन किस देश के सहयोग से किया जायेगा?
(A) रूस
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

(B) जापान

364. 'फोर्ब्स इंडिया लिमिटेड अवार्ड्स' से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) राहुल गांधी
(C) जय शाह
(D) एस जयशंकर 

(C) जय शाह

365. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गंगा और शारदा नदी कारद्वार की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार

(C) उत्तराखंड

366. हाल ही में जारी 'फ्री स्पीच इंडेक्स' में भारत कौन-से स्थान पर है?
(A) 21वें
(B) 22वें
(C) 23वें
(D) 24वें

(D) 24वें

367. किस राज्य के इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम 'रतन टाटा' के नाम पर रखा गया है?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

(B) असम

368. हाल ही में 'माधव राष्ट्रीय उद्यान' भारत का 58वां टाइगर रिजर्व बना है। यह किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) तमिलनाडु
(D) हरियाणा

(A) मध्य प्रदेश

369. हाल ही में कौन भारत की प्रथम महिला विधि सचिव बनी है?
(A) अंजू राठी राणा
(B) सुमन सिंह महला
(C) अनीता सिंह पाठक
(D) रेणुका कुमारी गुप्ता

(A) अंजू राठी राणा

370. IIFA Awards 2025 में किसे बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है?
(A) स्त्री-2
(B) लापता लेडीज
(C) मडगांव एक्सप्रेस
(D) बेबी जॉन

(B) लापता लेडीज

371. हाल ही में जर्मनी के नए चांसलर कौन बने है?
(A) एलेक्सजेंडर कार्स
(B) फ्रेडरिक मर्ज
(C) लिंडीसन युगो
(D) पेलोमोडी बालस्र

(B) फ्रेडरिक मर्ज

372. Ranji Trophy 2024-25 का खिताब किसने जीता है?
(A) मुम्बई
(B) केरल
(C) सौराष्ट्र
(D) विदर्भ

(D) विदर्भ

373. किस देश के वास्तुकार लियु जियाकुन को 2025 का प्रित्जकर वास्तुकला पुरस्कार दिया जायेगा?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) दक्षिण कोरिया
(D) चीन

(D) चीन

374.  SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा हथियार आयातक कौन बना है?
(A) यूकेन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इजरायल

(A) यूकेन

375.' अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान' का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) सिंगापुर
(D) मॉरीशस

(D) मॉरीशस

376. कौन-सा बैंक S & P ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में शीर्ष पर है?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) यस बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) बैंक ऑफ इंडिया

(B) यस बैंक

377.  भारत में तीसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन बन गया है?
(A) अमेजन
(B) अमूल
(C) फ्लिपकार्ट
(D) डाबर

(B) अमूल

378. 'अस्त्र MK-II मिसाइल का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(A) गांडीव
(B) लक्ष्य
(C) धनुष
(D) दाल

(A) गांडीव

379. आइफा अवाईस 2025 का आयोजन कहाँ हुआ है?
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) कोलकाता

(C) जयपुर

380. 'विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन 2025' किसने जीता?
(A) वी नारायणन
(B) प्रणव वेंकटेश
(C) एस शंकरणन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) प्रणव वेंकटेश

381.  हाल ही में भारत की सबसे अमीर महिला कौन बनी है?
(A) नीता अंबानी
(B) सावित्री जिंदल
(C) रौशनी नाडर
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) रौशनी नाडर

382. दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड कौन बना है?
(A) PZU
(B) LIC
(C) CLI
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) LIC

383. पूर्वोतर भारत के किस राज्य में 'चापचर-कुट' त्योहार मनाया गया?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) मिजोरम

(D) मिजोरम

384. 24वां विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2025 कहाँ सम्पन्न हुआ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई

(C) नई दिल्ली

385. प्राग मास्टर्स 2025 शतरंज का खिताब किसने जीता?
(A) अरविन्द चिदंबरम
(B) एडिज गुरेल
(C) प्रणव वेंकटेश
(D) डी गुकेश

(A) अरविन्द चिदंबरम

386. भारत ने UNESCO के लिए अनंतिम सूची में कितनी संपत्तियों को जोड़ा है?
(A) 05
(B) 04
(C) 06
(D) 08

(C) 06

387. "PM-सूर्यघर योजना' स्थापित करने में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

388. चर्चा में रहा 'सज्जनगढ़ अभ्यारणय' किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम

(B) राजस्थान

389, UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में किसके साथ समझौता किया है?
(A) मेटा
(B) सर्वम एआई
(C) गूगल
(D) टाटा एलेक्सी

(B) सर्वम एआई

390, हाल ही में CISF ने प्रशिक्षण केन्द्र का नाम किसके नाम पर रखा है?
(A) प्रतिभान सिंह
(B) चोल राजकुमार राजादित्य
(C) खुशवंत अहलुवालिया
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) चोल राजकुमार राजादित्य

391. हाल ही में किसने 5वां एशियाई महिला कबड्‌डी खिताब जीता है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ईरान
(D) रूस

(B) भारत

392. हाल ही में की गई गणना के जुनसार पश्चिम बंगाल में एक सींग वाले गैंडों की संख्या 229 से बढ़कर कितना हो गई है?
(A) 332
(B)356
(C) 388
(D) 392

(D) 392

393. बच्चों के नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने 'राइज' नामक ऐप लांच किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

(A) उत्तर प्रदेश

394. भारत ने जल और स्वच्छता क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) मालदीव

(B) नेपाल

395. 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025' का आयोजन कहाँ हुआ है?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) जर्मनी

(A) स्पेन

396. हाल ही में सेना प्रमुख ने कहाँ प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) फ्रांस

397. किस राज्य की टीम ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 जीता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) हरियाणा
(D) बिहार

(B) झारखंड

398. हाल ही में 'शिग्मो उत्सव' कहाँ मनाया गया है?
(A) गोवा
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) हिमाचल प्रदेश

(A) गोवा

399. हाल ही में कहाँ स्थित 'माउंट फॅटल ज्वालामुखी' से भारी मात्रा में मीथेन गैस का उत्सर्जन हुआ है?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) इथियोपिया
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) इथियोपिया

400.  मार्च 2025 में भारत सरकार ने संसद सदस्य के वेतन में कितने % की वृद्धि की है?
(A) 24%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 10%

(A) 24%

आगे क्या पढ़ें?

यह था "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" का Part-8 (Q.351 से Q.400)। अगर आप इससे पहले के पार्ट्स नहीं देख पाए हैं, तो नीचे दिए गए टॉपिक्स को जरूर पढ़ें:
• Part-1 (Q.1–50)
• Part-2 (Q.51–100)
• Part-3 (Q.101–150)
• Part-4 (Q.151–200)
• Part-5 (Q.201–250)
• Part-6 (Q.251–300)
• Part-7 (Q.301–350)

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now


Part-9 जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा जिसमें प्रश्न 401 से 450 तक होंगे। हमारे साथ जुड़े रहें और अपने Current Affairs Revision को एक नई दिशा दें।

📌 सुझाव: इस पोस्ट को बुकमार्क करें और समय-समय पर रिवीजन करते रहें।

Leave a Comment