551. Vijay Hazare Trophy 2024-25 का खिताब किसने जीता है?
(A) कर्नाटक
(B) विदर्भ
(C) हरियाणा
(D) सौराष्ट्र
(A) कर्नाटक
552. किस देश की महिला एवं पुरूष टीमें 'खो-खो विश्व कप 2025' की विजेता बनी है?
(A) भारत
(B) युगांडा
(C) दक्षिण अफ्रिका
(D) दक्षिण कोरिया
(A) भारत
553. हाल ही में कौन-सा देश पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ है?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) रूस
(A) अमेरिका
554. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'कवचम्' आपदा चेतावनी प्रणाली लांच की है?
(A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) छतीसगढ़
(B) केरल
555. भारतीय लघु फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 के लिए किस श्रेणी में नामांकित किया गया है?
(A) सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म
(B) सर्वश्रेष्ठ वित्तचित्र लघु फिल्म
(C) सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (लाइव एक्शन)
(D) सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म
(C) सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (लाइव एक्शन
556. भारत का पहला केबल आधारित (स्टे) रेलवे ब्रिज (कटरा और रियासी को जोड़ने वाला) का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) तमिलनाडु
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
557. पीएम मोदी ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला कहाँ रखी है?
(A) अहमदाबाद
(B) मुम्बई
(C) विशाखापत्तनम
(D) चेन्नई
(C) विशाखापत्तनम
558. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) भुवनेश्वर
(D) भोपाल
(C) भुवनेश्वर
559. 10 जनवरी को मनाया गया विश्व हिंदी दिवस 2025 का थीम क्या है?
(A) हिंदी भाषा के लिए वैश्विक पहल
(B) हिंदी एकता और वैश्विक भागीदारी
(C) हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज
(D) हिंदी एकता विश्व एकता
(C) हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज
560. 76वें गणतंत्र दिवस परेड की थीम क्या है?
(A) अनेकता में एकता
(B) स्वर्णिम भारत विरासत और विकास
(C) सशक्त और सुरक्षित भारत
(D) विरासत भी, विकास भी
(B) स्वर्णिम भारत विरासत और विकास
561. 22 जनवरी को किस सरकारी योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाई गई?
(A) आयुष्मान भारत
(B) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(C) प्रधानमंत्री जनधन योजना
(D) स्वच्छ भारत अभियान
(B) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
562. इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम कब लागू हुआ?
(A) 10 जनवरी, 2025
(B) 19 जनवरी, 2025
(C) 11 दिसम्बर, 2024
(D) 26 जनवरी, 2025
(B) 19 जनवरी, 2025
563. स्विट्जरलैंड के दावोस में 55वीं विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक कब हुई?
(A) 15-19 जनवरी, 2025
(B) 20-24 जनवरी, 2025
(C) 25-29 जनवरी, 2025
(D) 26-29 जनवरी, 2025
(B) 20-24 जनवरी, 2025
564. एयरो इंडिया 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(A) श्रीनगर
(B) मुम्बई
(C) हैदराबाद
(D) बेंगलुरू
(D) बेंगलुरू
565. ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
(A) विराट कोहली
(B) केएल राहुल
(C) रोहित शर्मा
(D) शुभमन गिल
(C) रोहित शर्मा
566. उस मिशन का नाम क्या है जिसके तहत भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल किया है?
(A) चंद्रयान-4
(B) गगनयान
(C) स्पैडेक्स
(D) मंगलयान
(C) स्पैडेक्स
567. इसरो का SpaDex मिशन किस तकनीक को प्रदर्शित करने के लिए है?
(A) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग
(B) मंगल ग्रह पर लैंडिंग
(C) गहरे अंतरिक्ष में मानव मिशन
(D) चंद्रमा पर रोवर की तैनाती
(A) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग
568. किस शहर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) बर्नीहाट (मेघालय)
(C) पेरिस
(D) ढ़ाका
(B) बर्नीहाट (मेघालय)
569. किस राज्य ने वन संरक्षण के लिए 'महाभारत वाटिका' की स्थापना की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
(B) उत्तराखंड
570. साल 2024 के लिए कितने एथलीटों को अर्जन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) 22
(B) 32
(C) 40
(D) 42
(B) 32
571. हाल ही में किसके नेतृत्व में मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार वर्ष को संशोधित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है?
(A) अमिताभ कांत
(B) रमेश चंद
(C) राजीव कुमार
(D) नंदन नीलेकणि
(B) रमेश चंद
572. जनवरी 2025 में जारी 'क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल इंडेक्स' में भारत ने कौन-सा स्थान हासिल किया है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(B) द्वितीय
573. प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 किसे प्रदान किया गया है?
(A) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
(B) डॉ. रमेश कुमार
(C) डॉ. आयशा सिंह
(D) डॉ. सुनील पटेल
(A) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
574. जनवरी 2025 में मझगांव डॉक शिपब्लिडर्स लिमिटेड द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपी गई छठी स्कॉर्पीयन पनडुब्बी का नाम क्या है?
(A) खंडेरी
(B) करंज
(C) वेला
(D) वाघशीर
(D) वाघशीर
575. 'इसरो' का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एस सोमनाथ
(B) वी नारायणन
(C) के सिवन
(D) आर माधवन
(B) वी नारायणन
Current Affairs 2025
576. हाल ही में 'आर्कियोलॉजिकल एक्सपेरीमेंटल म्यूजियम' का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(A) अहमदाबाद
(B) वडनगर
(C) जयपुर
(D) लुधियाना
(B) वडनगर
577. भारत स्पेस में डॉकिंग करने वाला दुनिया का कौन-सा देश बना है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवा
(C) चौथा
578. किस महिला क्रिकेटर ने दिसम्बर-2024 के लिए ICC Player of the Month का सम्मान जीता है?
(A) डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया)
(B) एलिस केपसी (इंग्लैंड)
(C) एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
(D) एडन कार्सन (न्यूजीलैंड)
(C) एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
579. हाल ही में जारी वर्ष 2025 की Henley Passport Index में भारत को दुनियाभर के 199 देशों में कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 81वां
(B) 83वां
(C) 85वां
(D) 89वां
(C) 85वां
580. हाल ही में किस देश से सम्बंधित खिलाड़ी 'मार्टिन गुप्टिल' ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जिम्बाब्वे
(D) न्यूजीलैंड
(D) न्यूजीलैंड
581. हाल ही में दिए गए Golden Globes Awards 2025 में किसे ड्रामा के लिए बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है?
(A) सिविल वार
(B) द यूनियन
(C) अबीगेल
(D) द ब्रुटलिस्ट
(D) द ब्रुटलिस्ट
582. हाल ही में कुल कितनी हस्तियों को वर्ष 2025 का प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा हुई है?
(A) 22
(B) 27
(C) 29
(D) 31
(B) 27
583. 1 जनवरी, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का कौन-सा वां स्थापना दिवस मनाया गया है?
(A) 62वां
(B) 67वां
(C) 69वां
(D) 71वां
(B) 67वां
584. 3 जनवरी, 2025 को भारत की पहली महिला शिक्षक 'सावित्रीबाई फुले' की कौन-सी जयंती मनाई गई है?
(A) 188वीं
(B) 190वीं
(C) 192वीं
(D) 194वीं
(D) 194वीं
585. संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का टाइटल किस टीम ने जीता?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) मोहन बागान
(C) केरल
(D) सिक्किम
(A) पश्चिम बंगाल
586. हाल ही में दिए गए वर्ष 2024 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में कितने खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार मिला है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
(C) चार
587. कुल कितने बच्चों को वर्ष 2024 के 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
(A) 17
(B) 19
(C) 21
(D) 24
(A) 17
588. पंचायत से संसद 2.0 पहल का उद्घाटन किसने किया?
(A) जगदीप धनखड़
(B) ओम बिरला
(C) राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह
(B) ओम बिरला
589. 38वें राष्ट्रीय खेलों की 'मशाल' को क्या नाम दिया गया है?
(A) अचल
(B) प्रबल
(C) भारत
(D) तेजस्विनी
(D) तेजस्विनी
590. भारत का पहला 'ग्लास सी ब्रिज' किस राज्य में बनाया गया है?
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
(A) तमिलनाडु
591. 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: युगों के माध्यम से' पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(D) जयंत चौधरी
(B) अमित शाह
592. काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) माउंट विंसन
(C) माउंट किलिमंजारो
(D) माउंट डेनाली
(B) माउंट विंसन
593. हाल ही में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?
(A) विराट कोहली
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) अर्शदीप सिंह
(D) जसप्रीत बुमराह
(C) अर्शदीप सिंह
594. सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हँडबॉल का टाइटल किस टीम ने जीता?
(A) चंडीगढ़
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल
(D) केरल
595. महिला विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता?
(A) हरिका द्रोणावल्ली
(B) जिनर झू
(C) कोनेरू हम्पी
(D) एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना
(C) कोनेरू हम्पी
596. 11वें प्रो कबड्डी लीग का टाइटल किस टीम ने जीता?
(A) हरियाणा स्टीलर्स
(B) पटना पाइरेट्स
(C) जयपुर पिंक पैंथर
(D) दबंग दिल्ली
(A) हरियाणा स्टीलर्स
597. हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का आयोजन कहाँ किया जायेगा?
(A) लखनऊ
(B) जयपुर
(C) राउरकेला
(D) कोलकाता
(C) राउरकेला
598. चर्चा में रहा कावेरी इंजन को किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(B) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान
(C) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(D) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
599. दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध का निर्माण कौन-सा देश कर रहा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यूएसए
(D) जर्मनी
(B) चीन
600. 'स्पाइनेक्स' द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(A) सिंगापुर
(B) श्रीलंका
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इटली
(B) श्रीलंका