Current Affairs In Hindi | वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 (Part-13)

वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025 | 1000 MCQ प्रश्न – पार्ट 13 (प्रश्न 601 से 650 तक)

अगर आप SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग, या राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो करेंट अफेयर्स का मजबूत आधार बनाना बेहद जरूरी है। "वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2025" के Part-12 में हम आपके लिए लाए हैं अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक के उन टॉप 1000 MCQs में से प्रश्न संख्या 601 से 650 तक, जो परीक्षा दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी हैं।

✔ सभी प्रश्न Memory-based और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर आधारित हैं।
✔ हर प्रश्न का सटीक उत्तर तुरंत नीचे दिया गया है।
✔ ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now


601. अमेरिका ने किसे अपना 'आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी' घोषित किया है?
(A) सुनहरा बाज
(B) बाल्ड ईगल
(C) गरूड़
(D) अमेरिकी राजहंस

(B) बाल्ड ईगल

602. 86वीं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता?
(A) लक्ष्यसेन
(B) सात्विक साईराज
(C) एम रघु
(D) विनोद वर्मा

(C) एम रघु

603. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष बने है?
(A) जस्टिस टीएस ठाकुर
(B) जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम
(C) जस्टिस आरएम लोढ़ा
(D) जस्टिस पी. सथशिवम्

(B) जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम

604. 26 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष पद् विभूषण से सम्मानित किया गया था?
(A) 1986
(B) 1989
(C) 1987
(D) 1988

(C) 1987

605. हाल ही में जारी Network Readiness Index 2024 में भारत को दुनियाभर के 133 देशों में कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 41वां
(B) 49वां
(C) 56वां
(D) 75वां

(B) 49वां

606. ICC U-19 Women's T20 World Cup 2025 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(A) यूएई
(B) पाकिस्तान
(C) मलेशिया
(D) भारत

(C) मलेशिया

607. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। यह किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश
(B) बिहार-झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश-बिहार
(D) मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र

(A) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश

608. एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) रजत और कांस्य दोनों

(B) रजत

609. देश का पहला डिजिटल म्यूजियम 'अभय प्रभावना' किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

610. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किस शहर में किया गया?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) मेरठ

(C) लखनऊ

611. हाल ही में भारत के पहले बायो-बिटुमेन राष्ट्रीय राजमार्ग का उ‌द्घाटन किस राज्य में किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

612. दुनियाभर में पहला 'विश्व ध्यान दिवस' कब मनाया गया है?
(A) 18 दिसम्बर को
(B) 20 दिसम्बर को
(C) 21 दिसम्बर को
(D) 23 दिसम्बर को

(C) 21 दिसम्बर को

613. हाल ही में जारी Travel & Tourism Development Index 2024 में दुनियाभर के 119 देशों में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 34वां
(B) 36वां
(C) 39वां
(D) 43वां

(C) 39वां

614. Miss Indin USA 2024 का खिताब किसने जीता है?
(A) एलिजा जोन्स मूडी
(B) केटलिन सैंड़ा नील
(C) सेटिवियर मार्टिन
(D) पेरी जैम्स वाटसन

(B) केटलिन सैंड़ा नील

615. हिंदी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 किये मिला है?
(A) माधवी वर्मा
(B) दिलीप झावेरी
(C) गगन गिल
(D) मुकुट मणिराज

C) गगन गिल

616. 'बांग्लार बारी' आवास योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
(A) तमिलनाडु
(B) हरियाणा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम

(C) पश्चिम बंगाल

617. एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गोवा
(D) तमिलनाडु

(C) गोवा

618. भारतीय महिला टीम ने 1201 क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर किस टीम के खिलाफ बनाया?
(A) इंग्लैंड
(B) पाकिस्तान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) वेस्टइंडीज

(D) वेस्टइंडीज

619. एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) दोहा
(B) मुम्बई
(C) काठमांडू
(D) दुबई

(A) दोहा

620. किस महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने FIFA Player of The Year 2024 का अवार्ड जीता है?
(A) कायरा वाल्श
(B) लौरी जेम्स
(C) ऐताना बोनमाती
(D) एलेक्सजेंडर पॉप

(C) ऐताना बोनमाती

621. किस देश से सम्बंधित फुटबॉल खिलाड़ी 'विनीसियस जूनियर' ने FIFA Player of The Year 2024 का अवार्ड जीता है?
(A) ब्राजील
(B) अर्जेंटीना
(C) फ्रांस
(D) स्पेन

(A) ब्राजील

622. गंगा नदी डॉल्फिन टैगिंग परियोजना किस मंत्रालय की पहल है?
(A) केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय
(B) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
(C) केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) केंद्रीय कृषि मंत्रालय

(B) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय

623. आईएनएस 'निर्देशक' किस उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया है?
(A) युद्धपोत संचालन
(B) हवाई निगरानी
(C) हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण ओर नेविगेशन में सहायता
(D) परमाणु परीक्षण

(C) हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण ओर नेविगेशन में सहायता

624. ई-एनडब्ल्यूआर आधारित प्रतिज्ञा वित्तपोषण (सीजीएस एनपीएफ) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(B) छोटे किसानों को संकट में फसल बेचने से बचाना
(C) कृषि आयात को बढ़ावा देना
(D) नई कृषि तकनीकों का विकास

(B) छोटे किसानों को संकट में फसल बेचने से बचाना

625. भारतीय नौसेना ने हाल ही में रसद शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
(A) जेएनयू
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी वाराणसी
(D) गति शक्ति 'विश्वविद्यालय

(D) गति शक्ति 'विश्वविद्यालय

626. प्रीति लोवाना को हाल ही में किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(A) गूगल इंडिया की CEO
(B) गूगल इंडिया की कंट्री मैनेजर
(C) गूगल के ग्लोबल हेड
(D) गूगल क्लाउड की निदेशक

(B) गूगल इंडिया की कंट्री मैनेजर

627. RBI ने अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(A) 2 लाख
(B) 3 लाख
(C) 4 लाख
(D) 5 लाख

(A) 2 लाख

628. 'आर्कटिक रिपोर्ट कार्ड' किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(B) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(C) राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन
(D) ग्रीनपीस

(C) राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन

629. एचएसबीसी इंडिया ने एचएसबीसी ताज क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
(A) इंडिगो एयरलाइन
(B) इंडियन होटल कंपनी
(C) इंडियन रेलवे
(D) एयर इंडिया

(B) इंडियन होटल कंपनी

630. 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

631. किस खेल से सम्बंधित भारतीय खिलाड़ी 'रविचंद्रन अश्विन' ने अंतर्राष्ट्रीय खेल से संन्यास लेने का ऐलान किया है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस

(A) क्रिकेट

632. भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कार्यों आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?
(A) 'जल परिवहन' मिशन
(B) 'जलवाहक' योजना
(C) 'राष्ट्रीय जलमार्ग' योजना
(D) 'हरित परिवहन' योजना

(B) 'जलवाहक' योजना

633. गुजरात जायंट्स ने किसे अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है?
(A) प्रवीण कुमार
(B) निखिल चोपड़ा
(C) जवागल श्रीनाथ
(D) प्रवीण तांबे

(D) प्रवीण तांबे

634. 'ईगलनेस्ट बर्ड फेस्टिवल' हर साल किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा

(B) अरुणाचल प्रदेश

635. इस साल राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 से देश की कितनी पंचायतों को सम्मानित किया गया?
(A) 30
(B) 40
(C) 45
(D) 50

(C) 45

636. झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) रवींद्र नाथ महतो
(B) अर्जुन मुंडा
(C) हेमन्त सोरेन
(D) चंपई सोरेन

(A) रवींद्र नाथ महतो

637. भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) नृपेन्द्र मिश्रा
(B) उर्जित पटेल
(C) संजय मल्होत्रा
(D) राजीव सिन्हा

(C) संजय मल्होत्रा

638. भारतीय नौसेना शामिल आईएनएस तुशिल का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया है?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) जापान
(D) यूएसए

(B) रूस

639. 'डेजर्ट नाइट एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज' में भारत के साथ किन देशों ने भाग लिया?
(A) कतर और बहरीन
(B) फ्रांस और कतर
(C) फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात
(D) रूस और बेलारूस

(C) फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात

640. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने ग्रामीण भारत में शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है?
(A) मेटा
(B) वर्ड बैंक
(C) यूनिसेफ
(D) यूनेस्को

(C) यूनिसेफ

641. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस देश के सेना प्रमुख को 'भारतीय सेना के जनरल' की मानद रैंक से सम्मानित किया?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) भूटान
(D) नेपाल

(D) नेपाल

642. हाल ही में किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) अजरबैजान
(B) मंगोलिया
(C) मोल्दोवा
(D) रूस

(C) मोल्दोवा

643. डीडीसीए के नए अध्यक्ष के रूप में में किसे चुना गया है?
(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) कीर्ति आजाद
(C) रोहन जेटली
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) रोहन जेटली

644. हर साल 'अल्पसंख्यक अधिकार दिवस' कब मनाया जाता है?
(A) 16 दिसम्बर
(B) 17 दिसम्बर
(C) 18 दिसम्बर
(D) 19 दिसम्बर

(C) 18 दिसम्बर

645. ICC महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शहतक जड़ने वाली नैट साइबर-ब्रेट किस देश की खिलाड़ी है?
(A) इंग्लैंड
(B) दक्षिणी अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड

(A) इंग्लैंड

646. बांग्लदेश के किस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने से बैन किया गया है?
(A) सौम्या सरकार
(B) मेहदी हसन मिराज
(C) शाकिब अल हसन
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) शाकिब अल हसन

647. किस शहर में भारत का पहला 'डायबिटीज बायोबैंक' स्थापित किया गया है?
(A)जोधपुर
(B)अहमदाबाद
(C) चेन्नई
(D) भोपाल

(C) चेन्नई

648. Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 का खिताब किस ने जीता है?
(A) दिल्ली
(B) तमिलनाडु
(C) मुम्बई
(D) कर्नाटक

(C) मुम्बई

649. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस एयरपोर्ट पर 'उड़ान यात्री कैफे' लांच किया है?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) कर्नाटक

(B) कोलकाता

650. Time Person of the Year 2024 के लिए कौन चुने गए है?
(A) एलन मस्क
(B) वोलोडिमिर जेलेंस्की
(C) ब्लादिमीर पुतिन
(D) डोनाल्ड ट्रम्प

(D) डोनाल्ड ट्रम्प

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now