701. किस देश के टेनिस खिलाड़ी 'राफेल नडाल' ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान किया है?
(A) स्पेन
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) सर्बिया
(A) स्पेन
702. वर्ष 2023 के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार (शांति, निरस्त्रीकरण और विकास) से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) डैनियल बारेंबोइम (अर्जेंटीना)
(B) अली अबू अव्वाद (फिलिस्तीन)
(C) हान कांग (दक्षिण कोरिया)
(D) उपर्युक्त A और B दोनों
(D) उपर्युक्त A और B दोनों
703. Climate Change Performance Index 2024 में भारत को दुनिया भर में कौन-सा स्थान मिला है?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) आठवां
(D) दसवां
(D) दसवां
704. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में किसने जीत हासिल की है?
(A) महायुति गठबंधन
(B) महा विकास अघाड़ी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) एनसीपी
(A) महायुति गठबंधन
705.15 नवम्बर 2024 को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) उत्तराखंड
(B) तेलंगाना
(C) बिहार
(D) झारखंड
(D) झारखंड
706. किस भारतीय को नवम्बर 2024 में 'डॉ. मार्टिन लुथर किंग जूनियर विश्व शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) सोनम वांगचुक
(D) कौशल गांधी
(A) नरेन्द्र मोदी
707. वर्ष 2025 के 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' और 'पैरा गेम्स' की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा?
(A)उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) असम
(C) बिहार
708. इस वर्ष नागालैंड सरकार ने किस देश को '25वें हॉर्नबिल महोत्सव' में सहयोगी देश के रूप में आमंत्रित किया है?
(A) भूटान
(B) न्यूजीलैंड
(C) वेल्स
(D) रवांडा
(C) वेल्स
709. किस मंत्रालय द्वारा भारत का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) डेटा बैंक लॉन्च किया गया है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
710. भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित की गई एंटीबायोटिक दवा का नाम क्या है?
(A) नैफिथ्रोमाइसिन
(B) पेनिसिलिन
(C) टेट्रासाइक्लिन
(D) एजिथ्रोमाइसिन
(A) नैफिथ्रोमाइसिन
711. इसरो ने 'गगनयान' मिशन के लिए किस देश की स्पेस एजेंसी के साथ समझौता किया है?
(A) जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
712. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 104वां पूर्ण सदस्य कौन बना है?
(A) इक्वाडोर
(B) पराग्वे
(C) आर्मेनिया
(D) अल्जीरिया
(C) आर्मेनिया
713. खबरों में रहा सिंहचलम मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
714. 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 का खिताब किस देश की 'विक्टोरिया केजर थेलविग' ने अपने नाम किया है?
(A) डेनमार्क
(B) नाइजीरिया
(C) मेक्सिको
(D) निकारागुआ
(A) डेनमार्क
715. आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने किया?
(A) जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) जर्मनी
(C) भारत
716. राजगीर, बिहार के मेजबानी में 11 से 20 नवम्बर 2024 तक आयोजित महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का शुभंकर क्या रखा गया है?
(A) गुड़िया
(B) मोगा
(C) उज्जवल
(D) शावज
(A) गुड़िया
717. कायाकल्प योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है?
(A) पर्यटन मंत्रालय
(B) कृषि एवं कल्याण मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
718. भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन बने है?
(A) अमित सिन्हा
(B) संजय मूर्ति
(C) राजेंद्र गुप्ता
(D) अभिनव राणा
(B) संजय मूर्ति
719. बिहार के किस अभिनेता की फिल्म 'द फैबल' ने हाल ही में 'लीड्स फेस्टिवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(A)रवि किशन
(B)पंकज त्रिपाठी
(C) मनोज वाजपेयी
(D)पवन सिंह
(C) मनोज वाजपेयी
720. 'प्रजनेश गुणेश्वरन' ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है?
(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) बैडमिंटन
(A) टेनिस
721. महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब किसने जीता?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया
(B) भारत
722. किस देश ने पानी की कमी के कारण आपातकाल की घोषणा की है?
(A) इक्वाडोर
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अर्जेंटीना
(D) चिली
(A) इक्वाडोर
723. SECI ने ग्रीन हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी
(B) यूएनडीपी
(C) विश्व वन्यजीव कोष
(D) एच2 ग्लोबल
(D) एच2 ग्लोबल
724. किस महिला क्रिकेटर ने अक्टूबर, 2024 के लिए ICC Player of the Month का सम्मान जीता है?
(A) चार्ली डीन (इंग्लैंड)
(B) सोफी डिवैन (न्यूजीलैंड)
(C) हेली मेथ्युज (विंडीज)
(D) अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
(D) अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
725. किस देश के पुरुष क्रिकेटर 'नोमान अली' ने अक्टूबर 2024 के लिए ICC Player of the Month का सम्मान जीता है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तानl
(D) यूएई
(C) पाकिस्तान
726. टेनिस प्रतियोगिता 'बिली जीन किंग कप 2024' किसने जीता है?
(A) इटली
(B) स्पेन
(C) जर्मनी
(D) पुर्तगाल
(A) इटली
727. किस देश ने नवम्बर 2024 में पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है?
(A) डोमिनिका
(B) गयाना
(C) बारबाडोस
(D) उपर्युक्त तीनों देश ने
(D) उपर्युक्त तीनों देश ने
728. ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर पॉवर्टी हाल ही में किस सम्मेलन के दौरान जारी किया गया?
(A) G7
(B) G20
(C) BRICS
(D) SCO
(B) G20
729. सैन्य अभ्यास 'पूर्वी प्रहार' का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
730. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी ने बहुमत हासिल किया?
(A) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) राष्ट्रीय आदिवासी पार्टी
(A) झारखंड मुक्ति मोर्चा
731. महिला 16 किलोग्राम भार वर्ग में कौन-सा पदक जीता है?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) कोई पदक नहीं
732. 'ऋद्धिमान साहा' ने किस खेल से संन्यास लेने का ऐलान किया है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) टेनिस
(A) क्रिकेट
733. हाल ही में किस राज्य के करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि जिला किया गया है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) असम
(D) असम
734. देश के पहले 'संविधान संग्रहालय' का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
(A) हरियाणा
735. हाल ही में चर्चा में रहा 'ऑपरेशन मिलाप' का संबंध किससे है?
(A) भारतीय सेना
(B) दिल्ली पुलिस
(C) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
(D) राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल
(B) दिल्ली पुलिस
736. किस देश के 'मैथ्यू वेड' ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आयरलैंड
(C) इंग्लैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
737. भारत का पहला नाइट सफारी पार्क किस शहर में विकसित किया जा रहा है?
(A) मुम्बई
(B) लखनऊ
(C) जयपुर
(D) भोपाल
(B) लखनऊ
738. एक्सरसाइज 'संयुक्त विमोचन 2024' का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) लखनऊ
(B) जयपुर
(C) अहमदाबाद
(D) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
739. कौन-सा देश पहले 'खो-खो' विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
(B) भारत
740. किस राज्य के गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को देश के 56वें टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छतीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) मेघालय
(B) छतीसगढ़
741. शिकायत निवारण मूल्यांकन और सूचकांक (GRAI) को शुरू करने की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(A) नीति आयोग
(B) प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद्
(C) संसदीय स्थायी समिति
(D) चुनाव आयोग
(C) संसदीय स्थायी समिति
742. भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्व किया गया है?
(A) GSAT-N2 (GSAT-20)
(B) GSAT-12
(C) ) GSAT-30
(D) GSAT-6
(A) GSAT-N2 (GSAT-20)
743. हाल ही में किस देश ने एक नए संविधान को मंजूरी दिए हैं?
(A) केन्या
(B) गैबॉन
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका
(B) गैबॉन
744. 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 किसने जीता?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) ओडिशा
(D) तलिनाडु
(C) ओडिशा
745. 'महात्मा गांधी नेतृत्व पुरस्कार 2024' किसे दिया गया है?
(A) पंकज त्रिपाठी
(B) दारासिंग खुराना
(C) अनुपम खेर
(D) रवि किशन
(B) दारासिंग खुराना
746. किस महिला फुटबॉलर ने 2024 का Ballon d'Or पुरस्कार जीता है?
(A) सेम केर
(B) कैरोलिन ग्राहम
(C) वेंडी रेनार्ड
(D) ऐताना बोनमती
(D) ऐताना बोनमती
747. 19वां G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) रियो डी जेनेरियो (ब्राजील)
(B) बाली (इंडोनेशिया)
(C) दिल्ली (भारत)
(D) करांची (पाकिस्तान)
(A) रियो डी जेनेरियो (ब्राजील)
748. चौथा एलजी हॉर्स पोलो कप 2024 का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) लद्दाख
(B) जयपुर
(C) नासिक
(D) कोलकाता
(A) लद्दाख
749. हाल ही में किस भारतीय को नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द नाइजर' से सम्मानित किया गया है?
(A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(B) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(C) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
(D) विदेश मंत्री एस. जयशंकर
(B) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
750. किस देश ने 'ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसजी अलायन्स' लॉन्च किया है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) यूएई
(D) यूएई