751. किस राज्य के गांव 'धुड़मारास' को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा सर्वश्रेष्ठ गांव उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) छतीसगढ़
(D) छतीसगढ़
752. खबरों में रहा 'नुगु वाइल्ड लाइफ सेंचुरी' किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
(A) कर्नाटक
753. किस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को हाल ही में दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा खेल राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) हरभजन सिंह
(B) सानिया मिर्जा
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) उपर्युक्त A और B दोनों
(D) उपर्युक्त A और B दोनों
754. किस राज्य के तटीय गांवों को यूनेस्को द्वारा 'सुनामी तैयार' के रूप में मान्यता दी गई है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
755. किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क और रजिस्ट्रेशन करों पर 100% छूट एलान किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
(B) तेलंगाना
756. किस देश के पुरुष फुटबॉलर 'रोड़ी' ने Ballon d'Or 2024 का आवार्ड जीता है?
(A) ब्राजील
(B) स्पेन
(C) इंग्लैंड
(D) रूम
(B) स्पेन
757. खबरों में रहा 'एलस्टोनिया स्कोलारिय' क्या है?
(A) खरपतवार
(B) उष्णकटिबंधीय पेड़
(C) मकड़ी
(D) तितली
(B) उष्णकटिबंधीय पेड़
758. किस राज्य ने सभी राज्य सरकार की पर्तियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण को मंजूरी दी है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) ओडिसा
(D) मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
759. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य की सौर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 'आएं और सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करें' पहल शुरू किया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) उत्तराखंड
(D) छतीसगढ़
(A) हिमाचल प्रदेश
760. अमेरिका के नवनिर्वाचित 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे अपना सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) माइक वॉल्टज
(B) कमला हैरिस
(C) सुशी विल्स
(D) तुलसी गैबार्ड
(A) माइक वॉल्टज
761. विश्व का पहला हाई ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) श्रीनगर
(B) लेह
(C) ईटानगर
(D) गंगटोक
(B) लेह
762. किस भारतीय खिलाड़ी ने 'FIH प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2024' का खिताब जीता है?
(A) हरमनप्रीत सिंह
(B) ध्यानचंद
(C) अजीत पाल सिंह
(D) भरत छेत्री
(A) हरमनप्रीत सिंह
763. उपन्यास 'ऑर्बिटल' के लिए 2024 का बुकर पुरस्कार किसने जीता?
(A) सामन्था हार्वे
(B) डगलस हर्ड
(C) निगेला लॉसन
(D) इनमें से काई नहीं
(A) सामन्था हार्वे
764. मध्य प्रदेश पर्यटन का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) विक्रांत मेस्सी
(B) मनोज वाजपेयी
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) नवाजुद्दीन सिद्दोको
(C) पंकज त्रिपाठी
765 हाल ही में चर्चा में रही सुखना झील किस शहर में स्थित है?
(A) नागपुर
(B) लखनऊ
(C) जयपुर
(D) चंडीगढ़
(D) चंडीगढ़
766 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-29) का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पेरिस
(B) बाकू
(C) बर्न
(D) नैरोबी
(B) बाकू
767. हाल ही में 'गरुड़ शक्ति एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया गया?
(A) श्रीलंका
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
768. पीएम मोदी ने बिहार के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखी?
(A) समस्तीपुर
(B) मधुबनी
(C) दरभंगा
(D) आरा
(C) दरभंगा
769. भारत और किस देश को भीमा पर 'दारंगा इमिग्रेशन चेक पोस्ट' का शुभारंभ किया गया है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) प्यांमार
(A) भूटान
770. अंतर्राष्ट्रीय प्राचीन कला महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) वाराणसी
(B) उज्जैन
(C) लखनऊ
(D) नई दिल्ली
(D) नई दिल्ली
771. किस देश के पर्यटन विभाग ने अभिनेता सोनू सूद को पर्यटन के लिए ब्रांड एबेसडर नियुक्त किया है?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) थाईलैंड
(D) यूएई
(C) थाईलैंड
772. हिंडाल्कों को 2024 एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में कितने अंक मिले हैं?
(A) 87 अंक
(B) 90 अंक
(C) 75 अंक
(D) 95 अंक
(A) 87 अंक
773. यूएस में 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
(A) डॉनल्ड ट्रम्प
(B) कमला हैरिस
(C) जो बाइडन
(D) मिशेल ओबामा
(A) डॉनल्ड ट्रम्प
774. चर्चित ज्वालामुखी माउंट लेवोटोवी लाकी-लाकी किस देश में स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) सिंगापुर
(C) इंडोनेशिया
(D) लाओस
(C) इंडोनेशिया
775. हाल ही में 'महासागर शिखर सम्मेलन' की मेजबानी किस देश ने की?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) थाईलैंड
(C) भारत
776. कन्नड़ शार्ट फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने किस कैटेगरी में ऑस्कर 2025 में स्थान हासिल किया?
(A) सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म
(B) लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
(C) सर्वश्रेष्ठ निर्देशन
(D) सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी
(B) लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
777. किस देश ने 16 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित करने का कानून बनाने की घोषणा की है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) फ्रांस
(A) ऑस्ट्रेलिया
778. किस देश ने विश्व का पहला लकड़ी से बना उपग्रह LignoSat लॉन्च
(A) चीन
(B) सिंगापुर
(C) भारत
(D) जापान
(D) जापान
779. हाल ही में विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने किस ऑस्ट्रेलियाई शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया?
(A) सिडनी
(B) मेलबर्न
(C) पर्थ
(D) ब्रिस्बेन
(D) ब्रिस्बेन
780. भारत-वियतनाम का ऽवां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' किस भारतीय शहर में संपन्न हुआ?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) अंबाला
(D) पुणे
(C) अंबाला
781. हाल ही में लोक गायिका शारदा सिंहा का निधन हो गया। शारदा सिंहा को किस वर्ष पद्म भूषण प्रदान किया गया था?
(A) 2018
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2021
(A) 2018
782. विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किसने जीता?
(A) मंदीप जांगड़ा
(B) बजरंग पुनिया
(C) विजय सिंह
(D) दीपक दहिया
(A) मंदीप जांगड़ा
783. हाल ही में किस राज्य ने दीपम-2 योजना की शुरूआत की है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
(A) आंध्र प्रदेश
784. किसे 2026 तक अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
(A) भारत
785. पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) काठमांडू
(B) बैंकॉक
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो
(C) नई दिल्ली
786. स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में अतनु दास ने कौन-सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) कोई पदक नहीं
(C) कांस्य
787. भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन कहाँ शुरू किया गया है?
(A) श्रीहरिकोटा
(B) बेंगलुरु
(C) लेह, लद्दाख
(D) अहमदाबाद
(C) लेह, लद्दाख
788. सेमीकंडक्टर नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
(A) गुजरात
789. Environmental Ship Index (ESI) के तहत Green Ship Incentives लागू करने वाला भारत का पहला बंदरगाह कौन-सा है?
(A) कोचीन पोर्ट
(B) मंगलुरू पोर्ट
(C) मोरमुगाओ बंदरगाह
(D) पारादीप पोर्ट
(C) मोरमुगाओ बंदरगाह
790. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर कौन है?
(A) राधा यादव
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) स्मृति मंधाना
(D) दीपेश शर्मा
(C) स्मृति मंधाना
791. नई दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को किसने हरी झंडी दिखाकर स्वाना किया?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(D) चिराग पासवान
(B) अमित शाह
792. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का स्थान क्या है?
(A) 60
(B) 44
(C) 79
(D) 142
(C) 79
793. 76वें गणतंत्र दिवस के लिए किस देश के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
(A) लाओस
(B) सिंगापुर
(C) ब्राजील
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
794. देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) उत्तराखंड
(D) उत्तराखंड
795. भारतीय तटरक्षक बल द्वारा लॉन्च किए गए दो स्वदेशी गश्ती जहाजों के नाम क्या है?
(A) 'अजेय' और 'अमृत'
(B) 'अदम्य' और 'अक्षर'
(C)' आकाश' और 'अनंत'
(D)' अचल' और 'अभिनव'
(B) 'अदम्य' और 'अक्षर
796. हाल में किस बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया गया है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) बंधन बैंक
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
797. बरदा वन्यजीव अभ्यारण्य का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
(B) गुजरात
798. भारत की पहली निजी सैन्य विमान फैक्ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात
(D) गुजरात
799. अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) पेरिस
(C) बर्लिन
(D) तिराना
(D) तिराना
800. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में 'विशेष शिक्षा जोन' बनाये जाने की घोषणा की है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
(B) उत्तर प्रदेश